I Need 30000 Rupees Loan Urgently [2024], तुरंत लोन पाएं

I Need 30,000 Rupees Loan Urgently– यदि आपको कोई इमरजेंसी है या पैसों की सख्त जरूरत है और उसके लिए आपको ₹30000 का लोन चाहिए तो आप Fairmoney लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आपको तुरंत लोन मिल जाता है, इस एप्लीकेशन से लोन कैसे लिया जाता है चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

30000 का लोन लेने की सारी जानकारी को हमने बहुत दिनों की रिसर्च और कड़ी मेहनत के साथ एकत्रित करके इस ब्लॉग में लिखा है ताकि आपको ₹3000 का तुरंत लोन लेने में आसानी हो।

30000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

Contents

30000 लोन की संक्षिप्त जानकारी

यदि आपको ₹30000 की आवश्यकता है और आप लोन लेने की ठान चुके हैं तो आपको पहले लोन की प्रोसेसिंग, फीस ब्याज दर, EMI, हिडेन चार्जेस, और समय अवधि के बारे में पता होना चाहिए ताकि आपको यह ज्ञात रहे कि लोन लेने पर आपको कितने पैसे चुकाने हैं, और यह सारी जानकारी निम्नलिखित है।

लोन की राशि30,000 रुपए
इंटरेस्ट रेट12% से 36%
हिडेन चार्जेस Zero
प्रोसेसिंग फीस3% से 12%
माना समय अवधि2 महीने
महीने की EMI15,659
लोन आवेदन का तरीकाOnline

30000 का लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

30,000 का लोन कैसे लें

30000 रुपए का लोन लेने ले लिए Fairmoney एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से ऐप में अकाउंट बनाकर Loan Apply पर क्लिक करें, जरूरी दस्तावेजों, निजी जानकारी और बैंक डिटेल को सबमिट करें, लोन की योग्यता को चेक करके आपको 30,000 रुपए की लोन राशि दे दी जाएगी। जिसे आप तुरंत बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

हम आपको बताएंगे कि फेयर मनी (FairMoney) एप्लीकेशन से ₹30000 का लोन आवेदन कैसे किया जाता है और लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए।

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

30000 रुपए का लोन आवेदन

  1. फेयर मनी ऐप इंस्टॉल करें

    अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले फेयर मनी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

  2. साइन-अप

    एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में साइन-अप करके रजिस्ट्रेशन करें।

  3. Loan Apply बटन पर क्लिक करें

    होम पेज पर दिए गए Loan Apply बटन पर क्लिक करके लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।

  4. निजी जानकारी को भरें

    एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई निजी जानकारी को भरें।

  5. लोन की राशि चुने

    लोन की राशि को चुने जिसमें 30,000 लोन की राशि को चुनना है।

  6. योग्यता जांच

    इसके बाद लोन की योग्यता को जांचा जाएगा और थोड़े समय के बाद लोन की लिमिट दे दी जाएगी

  7. बैंक की डिटेल्स को भरें

    लोन लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए बैंक की डिटेल्स को भरें, कुछ समय के इंतजार के बाद लोन की राशि अकाउंट में आ जाएगी।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

30000 का इंस्टेंट लोन देने वाले एप्लीकेशन

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जिनके माध्यम से आप ₹30000 का लोन तत्काल प्राप्त कर सकते हैं जिनके बारे में आगे बताया गया है।

तुरंत लोन पाने के लिए आप नीचे बताई गई किसी भी लोन एप्लीकेशन या फाइनेंस एप्लीकेशन को इस्तेमाल में ले सकते हैं जिनके नाम नीचे बताए गए हैं।

30000 Instant Loan App की लिस्ट
Loan Appsब्याज दरसमय अवधिप्रोसेसिंग फीस
Fairmoney12% से 36% 3 से 6 महीने3%-12%
MoneyView16% से 39%3 से 60 महीने2% से 8%
Navi9.9% से 45%3 से 72 महीने2% से 5%
Large Taka14% से 36%3 से 8 महीने3% से 6%
TrueBalance 60% से 154% 2 से 6 महीने₹349-₹2000
30,000 रुपए का लोन देने वाली फाइनेंस एप्लीकेशन की लिस्ट
फाइनेंस एप्लीकेशन ब्याज दरसमय अवधिप्रोसेसिंग फीस
Bajaj Finserv12% से 34%12 से 84 महीने₹500 से ₹2000
Piramal Finance12% से 36%12 से 60 महीने3% से 4%
Muthoot Finance12% से 35%12 से 60 महीने0% से 2%
IIFL Finance22% से 28%3 से 12 महीने 2% से 4%
HDB Financial Services10.5% से 34%12 से 60 महीने0% से 3%

यह भी जानें ➨ I Need 500 Rupees loan Urgently

30000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

30,000 रुपए का अर्जेंट लोन पाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि आपके लोन लेने में मदद करेंगे और जिनके माध्यम से केवाईसी वेरीफिकेशन भी की जाएगी लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स की सूची निम्नलिखित है।

30000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
बिजली बिल या टेलीफोन बिल
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप या फॉर्म 16
3 महीने पुरानी बैंक की स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ या फिर ITR
पासपोर्ट फोटो

यह भी जानें ➨I Need 50000 Rupees Loan Urgently

30000 का लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

अगर आप कहीं भी लोन लेने जाते हैं तो आपको लोन के लिए योग्य होना होता है और इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जिनके आधार पर आपके लोन की योग्यता को जांचा जाएगा, जो कि नीचे बताए गए हैं।

नागरिकतासबसे पहले तो भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
आवेदक की उम्रलोन आवेदन के लिए आयु 21 वर्ष या उससे ज्यादा हो।
आवश्यक डॉक्यूमेंटभारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
निजी बैंक खाताआधार कार्ड लिंक एक निजी बैंक खाता होना चाहिए।
इनकम या सैलरीआय का साधन (जॉब या व्यवसाय) होना चाहिए।
मिनिमम आयमासिक आय कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।
अच्छा क्रेडिट स्कोरक्रेडिट स्कोर 650 या उससे ज्यादा हो।

इसे भी पढ़े ➨I Need 1000 Rupees Loan Urgently

₹30000 का लोन प्राप्त करने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें

ब्याज दर: लोन की ब्याज दर के बारे में अवश्य जांच करें।

समय अवधि: लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा इसके बारे में कंफर्म करें।

प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी यह जानना आवश्यक है।

लोन चार्जेस और फीस: कौन-कौन से चार्जेस और फीस लोन की राशि पर लगते हैं यह पता होना चाहिए।

हिडेन चार्जेस: कोई हिडन चार्जेस या एक्स्ट्रा फिर लोन की राशि पर नहीं होनी चाहिए।

इनकम: लोन लेने के लिए कितनी सैलेरी इनकम होनी चाहिए यह जानना जरूरी है।

लोन रीपेमेंट: लोन के लिए रीपेमेंट करने के कौन-कौन से तरीके हैं यह पता होना चाहिए।

लोन गारंटर: यह अवश्य पता करें कि लोन लेते वक्त गारंटर की आवश्यकता होगी या नहीं।

RBI अप्रूवल: जिस किसी एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हैं वह RBI के द्वारा अप्रूव्ड होनी चाहिए।

पॉपुलर एप्लीकेशन: लोन हमेशा अच्छी और नामी एप्लीकेशन से ही लें।

कस्टमर रिव्यूज और रेटिंग: लोन लेने से पहले कस्टमर रिव्यूज और एप्लीकेशन की रेटिंग जांच लें।

250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

FAQ: 30000 का लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

30000 का लोन कैसे मिलेगा?

₹30000 का लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले FairMoney लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके पर्सनल नंबर के साथ साइन अप कर लीजिए और ऐप के अंदर जाकर जैसे ही आप Loan Apply बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जहां पर आपको निजी जानकारी को भरकर मांगी गई डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करना है व बैंक डिटेल सबमिट करनी है, जिसके कुछ समय बाद आपको लोन मिल जाएगा।।

₹30000 का लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

30,000 रुपए का लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी कम से कम ₹10000 तो होनी चाहिए।

कौन सा बैंक ₹30000 का लोन देता है?

बहुत सारे बैंक ₹30000 का लोन देते हैं जिनमें से कुछ सरकारी बैंक है और कुछ प्राइवेट बैंक है जैसे SBI, Pnb, Kotak, ICICI बैंक इन सभी बैंकों की मदद से आप ₹30000 का लोन पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

₹30000 का लोन लेने के लिए कौन सी एप्लीकेशन अच्छी है?

यदि आप ₹30000 का लोन पर्सनल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जैसे आप Large Taka, FairMoney, MoneyView, Kreditbee Navi जैसी एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं।

क्या ₹30000 का लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता होगी?

30 हजार रुपए का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी संस्था या किस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले रहे हैं आमतौर पर पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं होती।

₹30000 का लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

यदि आप ₹30000 का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।

₹30000 पर्सनल लोन की मंथली पेमेंट कितनी होगी?

अगर आप ₹3000 का पर्सनल लोन 15 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 महीने के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,251 रुपए की पेमेंट करनी होगी।

मैं खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन ले सकता हूं?

हां आप खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन ले तो सकते हैं लेकिन अगर आप खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन लेंगे तो आपको लोन बहुत ही ज्यादा ब्याज दर पर मिलेगा जो कि बिल्कुल भी अच्छा नहीं है इसलिए अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आप ध्यान रखिए कि आपका करे क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

निष्कर्ष: I Need 30000 Rupees Loan Urgently

अगर आपको भी ₹30000 का तुरंत लोन चाहिए तो आप ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ सकते हैं।

हमें बेहद खुशी है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आई है।

₹30000 लोन लेने के बारे में बताई गई जानकारी पर आपके क्या विचार हैं?

क्या आप ऊपर बताए गए लोन लेने के विकल्पों से लोन लेना चाहेंगे?

आप अपनी राय और फीडबैक हमें नीचे कमेंट करके दे सकते हैं।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
8
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0

Leave a Comment