HDFC Electric Vehicle Loan कैसे लें [2024] धमाकेदार लोन स्कीम

HDFC इलेक्ट्रिक कार लोन– टेक्नोलॉजी की मदद से हमने हमारा जीवन बिल्कुल बदल दिया है और ऐसे ही गाड़ियों के क्षेत्र में हमने अपनी जरूरतों के अनुसार बदलाव किए हैं और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तब्दील कर दिया है और आजकल जब हम गाड़ी लेने जाते हैं तो हम आम कार की बजाए इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं|

क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने के इच्छुक हैं लेकिन पैसों की कमी है तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताएंगे कि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए HDFC बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं और एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन की सारी डिटेल्स के बारे में विस्तार से नीचे बताया जाएगा इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

HDFC इलेक्ट्रिक कार लोन क्या है

HDFC बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है और इसी लोन का नाम HDFC Electric Car Loan है, जिसके माध्यम से इलेक्ट्रिक कारों पर लोन दिया जाता है|

अगर आपको भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लोन पर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप भी एचडीएफसी बैंक के माध्यम से लोन लेकर खरीद सकते हैं जहां पर आपको 1 करोड़ रुपए तक का लोन इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए मिल सकता है|

HDFC Electric Car Loan कैसे लें

अगर आप एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन लेना चाहते हैं तो HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करके Borrow ऑप्शन पर जाकर EV Car Loan चुनिए और Apply Now बटन पर क्लिक करके लोन की प्रक्रिया को शुरू करके पर्सनल जानकारी को भरकर KYC डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और अंत में अपने बैंक डिटेल्स को सबमिट करें और थोड़े समय के इंतजार के बाद आपको लोन मिल जाएगा|

एचडीएफसी बैंक के माध्यम से HDFC Electric Car Loan प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|

HDFC Electric Car Loan

Step1➥ HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए|

Step2➥ वेबसाइट के होम पेज पर Borrow सेक्शन पर जाकर EV Car Loan सिलेक्ट करें|

Step3➥ उसके बाद लोन के बारे में पढ़कर Apply Now बटन पर क्लिक करें|

Step4➥ अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें|

Step5➥ लोन एप्लीकेशन फॉर्म में निजी जानकारी को भरें|

Step6➥ केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करें|

Step7➥ बैंक डीटेल्स को सबमिट करें|

Step8➥ बैंक एग्जीक्यूटिव द्वारा एप्लीकेशन चेक करके आपको लोन दे दिया जाएगा|

यह भी जानें ➨ Bajaj फाइनेंस से यूज़्ड कार लोन कैसे लें 

HDFC Electric Car Loan की मुख्य जानकारी

HDFC बैंक के द्वारा लोन प्राप्त करने से पहले आपको बैंक की कुछ मुख्य डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो कि नीचे बताई गई है|

आर्टिकल का नामHDFC Electric Car Loan
लोन का प्रकारइलेक्ट्रिक व्हीकल लोन 
एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन का उद्देश्यइलेक्ट्रिक कार लोन पर लेना
लोन राशिगाड़ी की कीमत 100%
ब्याज दर7% से 13%
लोन की समय अवधि1 से 8 साल
लोन के लिए निर्धारित आयु21 से 60 वर्ष
लोन लेने करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
HDFC वेबसाइटhdfcbank. com

HDFC Electric Car Loan डाक्यूमेंट्स

जब आप HDFC बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक कार प्राप्त करने के लिए लोन आवेदन करेंगे तो आपको निम्नलिखित प्रकार के निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी|

एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड/ Nrega जॉब कार्ड
पैन कार्ड
6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
पिछले महीने की सैलरी स्लिप/Form16
पासपोर्ट फोटो
इनकम प्रूफ 
ITR

HDFC Electric Car Loan आवेदन करने के लिए योग्यता

HDFC बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए लोन आवेदन करने से पहले बैंक के द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित|

उम्र21 से 60 वर्ष के बीच
वर्क एक्सपीरियंस2 साल वर्क एक्सपीरियंस 
मासिक आय25,000 रुपए
टेलीफोन कनेक्शनप्रीपेड मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन 
बैंक खातालोन राशि प्राप्त करने के लिए निजी बैंक अकाउंट

HDFC Electric Car Loan की फीस और चार्जेस

HDFC बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने के लिए के लिए लोन आवेदन करते वक्त आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जो कि नीचे सूची में बताई गई है|

एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोनएचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन फीस और चार्जेस
लोन की ब्याज दर7% से 13%
की प्रोसेसिंग फीस0.5%
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज650 रुपए
फोरक्लोजर चार्ज3%-6%
पार्ट पेमेंट चार्ज3%-5%
ओवरड्यू ईएमआई चार्ज2%/Month
NOCचार्ज500 रुपए
सिबिल चार्ज50 रुपए
कॉलेटरल चार्ज500 रुपए

कौन-कौन HDFC Electric Car Loan ले सकता है

HDFC बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक लेने के लिए के लिए निम्नलिखित प्रकार क व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते है|

  • जॉब करने वाले व्यक्ति
  • अपना बिजनेस करने वाले
  • साझेदारी कंपनी चलाने वाले
  • पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वाले

FAQ: HDFC Electric Car Loan से संबंधित प्रश्न उत्तर

क्या HDFC बैंक से इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन लिया जा सकता है?

जी हां, एचडीएफसी बैंक से इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए तक का लोन लिया जा सकता है|

HDFC बैंक से इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए कितना लोन मिलेगा?

एचडीएफसी बैंक से इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है|

HDFC इलेक्ट्रिक कार लोन की ब्याज दर क्या है?

एचडीएफसी बैंक से इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए 7% से 13% की ब्याज दर से लोन मिलेगा|

HDFC इलेक्ट्रिक कार अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

यदि आप एचडीएफसी बैंक से इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन लेते हैं तो आपके लोन को अप्रूव होने में 24 घंटे या उससे ज्यादा का समय लग सकता है|

HDFC इलेक्ट्रिक कार लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

यदि आप एचडीएफसी बैंक से इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी महीने की शादी कम से कम ₹25000 होनी चाहिए|

निष्कर्ष: HDFC Electric Car Loan कैसे लें

तो यह सारी जानकारी एचडीएफसी इलेक्ट्रिक कार लोन के बारे में|

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी|

क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए लोन लेना चाहते हैं?

क्या आप एचडीएफसी बैंक की सहायता से लोन लेंगे?

अपनी राय और फीडबैक हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दीजिए|

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment