SBI Green Car Loan कैसे लें [2024], तुरंत अप्रूवल

Green Car Loan SBI– जब हम कोई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो हम चाहते हैं कि ऐसी गाड़ी खरीदी जाए जिसमें सभी फीचर्स हो और वह नई टेक्नोलॉजी से लैस हो और इलेक्ट्रिक कारें इस समय की सबसे बेहतरीन और नई टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज आपको यहां से पता चलेगा कि कैसे आप नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीद सकते हैं।

अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार लोन पर खरीदना चाहते हैं और आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो चिंता मत कीजिए, हम आपको बताएंगे कि आप SBI ग्रीन कार लोन के माध्यम से मन पसंदीदा कार कैसे खरीद सकते हैं लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ग्रीन कार लोन क्या है।

Contents

SBI ग्रीन कार लोन क्या है

SBI Green Car Loan

SBI बैंक के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली से चलने वाली कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं और इसी लोन का नाम Green Car Loan है।

यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर लेने की सोच रहे हैं तो आप SBI बैंक के द्वारा दिए जाने वाले Green Car Loan के माध्यम से अपनी मनचाही इलेक्ट्रिक कार आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने के लिए ग्रीन कार लोन कैसे लिया जाता है इसकी पूरी जानकारी आगे विस्तार से बताई गई है।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कैसे लें

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लेने के लिए SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करके Loans पर जाएं, Auto Loans को सिलेक्ट करें, Green Car Loan के नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करें, इसके बाद अपनी निजी जानकारी मोबाइल नंबर डिटेल और अन्य डिटेल्स को सबमिट करें, जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से समझ सकते हैं जहां पर पूरे प्रोसेस को विस्तार से बताया है।

SBI Electric Vehicle Loan, SBI Green car Loan

Step1➥ सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.co.in पर जाएं।

Step2➥ SBI वेबसाइट के होम पेज पर Loans पर जाकर Auto Loans सिलेक्ट करें।

Step3➥ यहां पर व्हीकल लोन के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको Green Car Loan को चुनना है।

Step4➥ इसके बाद ग्रीन कार लोन लोन की डिटेल्स को पढ़कर Apply Now बटन पर क्लिक करना है।

Step5➥ इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी को सबमिट करें।

Step6➥ सभी डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स भरकर फोटो को अपलोड करें।

Step7➥ लोन की एलिजिबिलिटी चेक करने में थोड़ा समय लिया जाएगा।

Step8➥ लोन अप्रूवल होने के बाद आपको SBI बैंक की तरफ से लोन राशि मिल जाएगी।

SBI ग्रीन कार लोन स्कीम की जानकारी

अगर आप SBI बैंक के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन की मुख्य जानकारी जैसे लोन की ब्याज दर, समय अवधि, प्रोसेसिंग फीस और अन्य डिटेल्स के बारे में पता होना चाहिए और यह सारी डिटेल्स नीचे सूची में बताई गई है।

लेख का नामSBI Green Car Loan
लोन का प्रकारव्हीकल लोन 
SBI ग्रीन कार लोन का उद्देश्यनई इलेक्ट्रिक कार लोन पर खरीदना
कितनी लोन राशि मिलेगीगाड़ी की कीमत का 80-100%
ग्रीन कार लोन की ब्याज दर8.60%  से 9.30%
ग्रीन कार लोन की प्रोसेसिंग फीस0%
ग्रीन कार लोन की समय अवधि3 से 8 साल
SBI ग्रीन कार लोन के लिए निर्धारित आयु21 से 70 वर्ष
SBI ग्रीन कार लोन लेने करने का तरीकाऑनलाइन
SBI वेबसाइटsbi .co. in
SBI कस्टमर केयर नंबर18001234, 18002100, 18004253800

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लेने के लिए जरूरी कागजात

अगर आप SBI ग्रीन कार लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड निजी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, सभी डाक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गई है जिनके द्वारा आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

जॉब करने वालों के लिए:

  • पहचान पत्र: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ बिजली बिल/ टेलीफोन बिल।
  • इनकम प्रूफ: पिछले महीने की सैलरी स्लिप या फॉर्म 16।
  • ITR या फिर पिछले 2 साल की Form 16 डिटेल।
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रोफेशनल/बिजनेस करने वालों के लिए:

  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट डिटेल।
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड/पैन कार्ड/ पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल/ राशन कार्ड/ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी।
  • IT रिटर्न या पिछले 2 साल का फॉर्म 16।
  • ऑडिट बैलेंस शीट।
  • व्यापार स्थापना अधिनियम प्रमाण पत्र/ सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/ SSI रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।

किसान/ खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों के लिए:

  • 2 फोटो (पासपोर्ट साइज)।
  • पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड इत्यादि।
  • निवास प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ बिजली बिल इत्यादि।
  • खेती के कागजात जैसे खसरा नंबर/ पट्टा या खतौनी फोटो सहित।
  • अगर कोई दूध डेरी, पोल्ट्री फार्म या अन्य कोई एग्रीकल्चर व्यवसाय है तो उसका प्रूफ।
  • आखरी 6 महीनों की बैंक खाते का विवरण।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

SBI ग्रीन कार लोन लेने के लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जिसके आधार पर यह तय होगा कि आप लोन लेने के लिए कितने सक्षम है जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

आयु: ग्रीन कार लोन के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष या 70 वर्ष होनी चाहिए।

जॉब वालों की सालाना इनकम: आपकी सालाना आय ₹3,00,000 कम से कम होनी चाहिए।

व्यवसाय वालों की सालाना इनकम: आपकी वार्षिक आय ₹3,00,000 टैक्स सहित होनी चाहिए।

किसान या कृषकों की सालाना इनकम: आपकी सालाना आय कम से कम ₹4,00,000 होनी चाहिए।

बैंक अकाउंट: एक निजी बैंक अकाउंट होना चाहिए।

सैलरी/ इनकम बैंक डीटेल्स: आपकी सैलरी या इनकम बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज: आपके पास गवर्नमेंट अप्रूव्ड सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन की रीपेमेंट करने की समय अवधि

SBI Green Car Loan Repayment Period

अगर आप SBI बैंक के जरिए इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन लेते हैं तो आपको लोन को चुकाने के लिए 3 साल से लेकर 8 साल तक की समय अवधि मिल जाती है।

यह समय अवधि आपके द्वारा ली गई इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत पर निर्भर करेगी, जितनी कीमत कि आपकी गाड़ी होगी उसी के अनुसार आपको लोन राशि मिलेगी और लोन राशि के आधार पर ही समय अवधि तय की जाएगी और ध्यान रहे कि सही समय अवधि आपको लोन अप्लाई करते वक्त ही बताई जाएगी।

FAQ: SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

ग्रीन कार लोन कौन से बैंक द्वारा दिया जाता है?

इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे बैंक लोन देते हैं लेकिन ग्रीन कार लोन केवल SBI बैंक द्वारा ही दिया जाता है।

ग्रीन कार लोन लेने के लिए सालाना कमाई कितनी होनी चाहिए?

ग्रीन कार लोन प्राप्त करने के लिए आपकी सालाना कमाई कम से कम 3 लाख रुपए होनी चाहिए।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कौन-कौन ले सकता है?

प्राइवेट जॉब करने वाले, गवर्नमेंट जॉब करने वाले, आर्मी और डिफेंस में कार्यरत, बिजनेस करने वाले खेती-बाड़ी से जुड़े व्यक्ति SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन ले सकते हैं।

मैं एक किसान हूं क्या मैं इलेक्ट्रिक कार ले सकता हूं?

अगर आप एक किसान है या खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं तो आप बड़ी ही आसानी से SBI ग्रीन कार लोन स्कीम के माध्यम से लोन लेकर अपनी मन पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार ले सकते हैं।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल से लेकर 8 साल तक का समय मिलेगा।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन की ब्याज दर कितनी होगी?

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन की ब्याज दर कम से कम 8.60% और अधिक से अधिक 9.30% तक होगी।

निष्कर्ष- SBI Green Car Loan: SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कैसे लें

SBI ग्रीन कार लोन के बारे में जानकारी आपके साथ साझा करके हमें बेहद खुशी हुई।

मैं आपसे सुनना चाहता हूं-

आप कौन सी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं?

क्या आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कहीं और से भी लेने की कोशिश की है?

क्या आप SBI ग्रीन कार लोन लेना पसंद करेंगे?

अपनी राय विचार और नीचे कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment