mPokket से लोन कैसे लें [Updated] 2024

mpokket se loan kaise le– यदि आप एक स्टूडेंट हैं, जॉब करते हैं या फिर अपना खुद का व्यवसाय करते हैं और आपको पैसों की सख्त जरूरत है, लेकिन आप पैसों का इंतजाम करने में असफल है, तो आज हम आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको इमरजेंसी के वक्त आपको तुरंत लोन दे सकती है।

आज हम बात करने वाले हैं mPokket लोन एप्लीकेशन के बारे में जहां से आप अपने निजी डाक्यूमेंट्स की सहायता से पर्सनल लोन  प्राप्त कर पाएंगे और लोन लेने के लिए आपको कहीं चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एम पॉकेट लोन एप्लीकेशन के बारे में।

Contents

एम पॉकेट क्या है (mPokket Kya Hai)

mPokket एप्लीकेशन एक पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल और निजी जानकारी के साथ 500 रुपए से लेकर 30,000 रुपए का पर्सनल लोन बहुत ही सरलता से ले सकते हैं।

एम पॉकेट एप्लीकेशन हर प्रकार के व्यक्ति को पर्सनल लोन की सुविधा देती है जैसे अगर आप एक स्टूडेंट हैं, जॉब करते हैं या फिर आप खुद का व्यवसाय करते हैं तो आप आसानी से यहां से पर्सनल लोन ले पाएंगे, 

mPokket लोन के माध्यम से लिए गए पैसों को आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए यूज़ कर सकते हैं, जैसे कॉलेज की फीस भरने के लिए, मोबाइल रिचार्ज के लिए, बिल भुगतान के लिए या अन्य कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज के समय में mPokket लोन एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर और विश्वसनीय मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है,और यह एप्लीकेशन करोड़ों भारतीय लोगों को तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा दे चुकी है।

mPokket लोन एप रिव्यू (mpokket Loan App Review)

mPokket लोन लेने के लिए पात्रता (mPokket Loan Eligibility)

mPokket लोन की जानकारी (mPokket Loan Details)

mPokket एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे, एप्लीकेशन कितना लोन लिया जा सकता है, लोन की ब्याज दर क्या रहेगी और लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, और यह सभी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई गई है।

mPokket Loan Details
एप्लीकेशन का नामmPokket Instant Loan App
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए आयु18 वर्ष से अधिक
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सपहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बैंक डिटेल, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी
कौन-कौन लोन ले सकता हैकॉलेज विद्यार्थी, जॉब और व्यवसाय करने वाला व्यक्ति
mPokket से कितना लोन ले सकते हैं500 से 30,000 रुपए
mPokket लोन ब्याज दर12% से 48%
mPokket लोन की प्रोसेसिंग फीस + GST50 से 200 रुपए+ GST
लोन को चुकाने की समयावधि61 दिनों से लेकर 120 दिन
mPokket लोन आवेदन का तरीकाऑनलाइन
mPokket Loan App Download कैसे करें  गूगल प्ले स्टोर से
mpokket Customer Care Email Id[email protected]
mpokket Helpline Phone Number033-6645-2400

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

mPokket लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (mPokket Loan Documents)

mPokket एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स का होना बहुत आवश्यक है जोकि लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त मांगे जा सकते हैं।

mPokket लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, या पासपोर्ट ID होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट लोन लेने के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जो आपके पास होना ही चाहिए।
  • आपके पास आपके कॉलेज का ID Card होना चाहिए।
  • एक पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो।

जॉब या व्यवसाय करने वालों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की लोन लेते वक्त आवश्यकता होगी।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है।
  • अगर आप जॉब या व्यवसाय करते हैं तो आपको पिछले 3 महीने की बैंक की स्टेटमेंट देनी होगी।
  • लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप, ऑफर लेटर या जॉइनिंग लेटर देना होगा।

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

mPokket से लोन कैसे लें (mPokket Loan Apply)

mPokket से लोन कैसे लें, mPokket Loan Apply Online [2023]

mPokket एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके निजी जानकारी, बैंक डिटेल और KYC डॉक्युमेंट्स को सबमिट कर दीजिए, इसके बाद आपको कुछ समय के अंदर लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

लोन आवेदन की प्रक्रिया हमने आसान स्टेप्स के माध्यम से नीचे बताई है जिसे आप फॉलो करके बिना किसी समस्या के लोन आवेदन करके सीधा अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर कर सकते हैं, लोन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए।

mPokket एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया

  1. mPokket एप्लीकेशन डाउनलोड करें

    सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में mPokket इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर की सहायता ले सकते हैं।

  2. एप्लीकेशन के अंदर रजिस्टर करें

    डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और एप्लीकेशन के अंदर रजिस्टर करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को डालिए और उस पर जो OTP आएगा उसे  सबमिट करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कीजिए।

  3. बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें

    आप  वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं, जॉब, बिजनेस या फिर स्टूडेंट है, इनमें से जो भी आप कर रहे हैं वह सिलेक्ट करके “Continue” बटन पर क्लिक कीजिए, अगर आप जॉब या बिजनेस करते हैं तो आपसे पूछा जाएगा कि आपकी सैलरी या इनकम बैंक खाते में आती है या चेक के माध्यम से आती है, जहां पर आपको बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है।

  4. लोन की प्रक्रिया शुरू करें

    यह सब जानकारी भरने के बाद आप एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि भरकर “Request Loan” का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है जहां से आपके लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

  5. KYC वेरिफिकेशन

    इसके बाद आपको KYC वेरिफिकेशन के लिए बोला जाएगा जहां पर आपकोआपका पैन कार्ड नंबर डालना है और उसी के साथ एक डॉक्यूमेंट चुनकर उस डॉक्यूमेंट का नंबर डालिए।

  6. निजी जानकारी भरे

    अब आपसे आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी जहां पर आपको आपका नाम, आप की जन्म तिथि, आपके पिता का नाम, आप की माता का नाम और क्वालिफिकेशन, ऐड्रेस, पिन कोड के बारे में  जानकारी भरनी है, कंपनी का नाम और आपके ऑफिस का एड्रेस, पिन कोड, आपकी सैलरी  इत्यादि को भरकर, आपकी आईडी कार्ड की फोटो को अपलोड करके “Next” बटन पर क्लिक करना है।

  7. बैंक खाते की डिटेल्स

     इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स भरनी होंगी जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर और IFSC कोड डालना होगा।

  8. सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करें

    आखिर में कैमरे को ओपन करके ही सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक  करना है, इस तरह के mPokket लोन एप्लीकेशन के अंदर के लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके लोन की एप्लीकेशन को जांच करके अप्रूव कर दिया जाएगा, जैसे ही आपको अप्रूवल मिलेगा लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

mPokket लोन लेने के लिए पात्रता (mPokket Loan Eligibility)

जैसा कि हमने आपको बताया mPokket एप्लीकेशन द्वारा स्टूडेंट, जॉब करने वाला या व्यवसाय करने वाला व्यक्ति पर्सनल लोन ले सकता है, और हर किसी के लिए लोन लेने की पात्रता अलग है, इसलिए वर्तमान समय में जो भी कार्य आप कर रहे हैं उसके अनुसार आप अपनी पात्रता नीचे चेक कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स के लिए पात्रता

  • अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपके पास आपकी कॉलेज ID होनी चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें आपका आधार कार्ड लिंक हो।
  • आपके पास निजी डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए।

जॉब या व्यवसाय करने वालों के लिए पात्रता

  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और एड्रेस प्रूफ के लिए ID होनी चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹9000 और इनकम ₹12000 होनी चाहिए।
  • आपकी हर महीने सैलरी या इनकम आपके बैंक खाते में या चेक के माध्यम से आनी चाहिए।

RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

mPokket से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

mPokket एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कीजिए, अपने मोबाइल नंबर और जीमेल की सहायता से एप्लीकेशन के अंदर जिस्ट्रेशन कंप्लीट करिए, अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि को चुनिए, अपनी जानकारी को भरकर KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करिए, और अंत में अपने बैंक अकाउंट  की डिटेल को भरकर सेल्फी रिकॉर्ड करके लोन प्राप्त कर लीजिए।

इस तरह से लोन की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को चेक किया जाएगा और कुछ ही मिनटों में लोन को अप्रूव करके आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि को आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में कुछ ही मिनटों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

लोन द्वारा प्राप्त की गई राशि को आप अपने बैंक खाते से निकालकर अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह ध्यान रखें कि आपको निश्चित समय अवधि से पहले आपको लोन की राशि को EMI के तौर पर चुका देना है।

I Need 50000 Rupees Loan Urgently

mPokket लोन के फीचर्स (mPokket Loan Features)

यदि आप mPokket पर्सनल लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के बहुत सारे फायदे और फीचर्स हैं जिनको लोन लेते वक्त आपको जानना बहुत जरूरी है।

mPokket पर्सनल लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेना 100% ऑनलाइन है, मतलब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप केवल अपने मोबाइल फोन की सहायता से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन द्वारा आवेदन किया गया लोन जल्दी ही अप्रूव कर दिया जाता है और आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके बैंक खाते में लोन मिल जाता है।

mPokket से लोन लेते वक्त कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं की जाती, आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट की सहायता से ही ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

यहां से आपको स्टूडेंट लोन भी मिल जाता है जिसके लिए आपको किसी भी इनकम प्रूफ देने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

लोन की राशि को चुकाने के लिए आपको 4 महीने तक का लंबा समय मिलता है जिसके अंतराल में आप लोन की राशि को EMI के तौर पर चुका सकते हैं।

जब भी आप लोन की ईएमआई की पेमेंट करेंगे तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक और ऑफर मिल जाते हैं।

एप्लीकेशन के अंदर आपको Reffer And Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जहां से आप अपने दोस्त को एप्लीकेशन शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➨I Need 1000 Rupees Loan Urgently

एम पॉकेट कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको mPokket एप्लीकेशन से लोन लेते वक्त कोई भी समस्या आती है तो आप निचे दी गई ईमेल आईडी या लिंक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं

Email ID: [email protected]

Helpline Number: 033-6645-2400

mPokket Feedback Form: Click Here

यह भी जानें ➨ I Need 500 Rupees loan Urgently

mPokket लोन रिव्यू (mpokket Review)

mPokket Loan App Review

अगर मैं अपनी एक्सपीरियंस के हिसाब से बताऊं कि मुझे mPokket एप्लीकेशन कैसी लगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि mPokket एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जहां से, कॉलेज विद्यार्थी जॉब करने वाले व्यक्ति या व्यवसाय करने वाले व्यक्ति आसानी से लोन ले सकते हैं।

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां पर 1.5 करोड से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को अब तक डाउनलोड किया है, और लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन को 4.4 की अच्छी रेटिंग भी मिली है, इसी के साथ लगभग 9 लाख लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने रिव्यु दिए हैं, जिसमें एप्लीकेशन को बहुत अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

mPokket एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) mPokket Financial Services Private Limited के साथ मिलकर पर्सनल लोन की सुविधा देती है, जो कि आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड एक फाइनेंसियल कंपनी है, इसीलिए यह एप्लीकेशन और भी विश्वसनीय और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन बन जाती है, 

एप्लीकेशन के अंदर की गई हर पेमेंट को पूरी सिक्योरिटी के साथ कंप्लीट किया जाता है, और किसी भी थर्ड पार्टी के साथ कस्टमर की निजी जानकारी को शेयर नहीं किया जाता, इसीलिए यह एप्लीकेशन एक सिक्योर एप्लीकेशन है, जहां से आप जरूरत पड़ने पर बेझिझक लोन ले सकते हैं

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

mPokket Loan App Download करें

mPokket एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से  इंस्टॉल कर सकते हैं, या फिर आप Click Here पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन को सीधा अपने स्मार्ट फोन में  डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ: mPokket लोन से संबंधित सामान्य प्रश्न

mPokket से पर्सनल लोन कैसे ले

mPokket एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जिन्हें आपको एप्लीकेशन के अंदर अपलोड करना होगा और अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल को सबमिट करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

mPokket से कितना लोन मिल सकता है?

mPokket एप्लीकेशन की सहायता से आप अपनी जरूरत के अनुसार ₹500 से लेकर ₹30000 की लोन राशि कुछ ही मिनटों में अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

mPokket से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

mPokket एप्लीकेशन द्वारा 61 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है, लोन की समय अवधि को आप लोन लेते वक्त स्वयं चुन सकते हैं।

एम पॉकेट लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

अगर आप mPokket एप्लीकेशन द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो 5 मिनट के अंदर ही आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाता है, कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण लोन अप्रूवल में 24 घंटे तक का समय भी लग सकता है।

कौन-कौन एम पॉकेट एप से लोन ले सकते हैं?

कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी, जॉब करने वाले व्यक्ति और खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति mPokket एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं।

मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मुझे mPokket से लोन मिल सकता है?

mPokket एप्लीकेशन खासतौर पर स्टूडेंट्स को पर्सनल लोन देती है और अगर आप भी स्टूडेंट है तो आप भी अपने निजी डाक्यूमेंट्स और कॉलेज आईडी की सहायता से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या mPokket एप्लीकेशन सुरक्षित है?

mPokket एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको पर्सनल लोन की सुविधा देती है, और यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ काम करती है, इसीलिए यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।

क्या एम पॉकेट RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

जी हां बिल्कुल, mPokket लोन एप्लीकेशन mPokket Financial Services Private Limited कंपनी के साथ काम करती है, जो कि एक फाइनेंस कंपनी है और यह कंपनी RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

mPokket एप्लीकेशन से लोन कौन-कौन ले सकता है

mPokket एप्लीकेशन से कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी, नौकरी करने वाला व्यक्ति और अपना खुद का व्यवसाय करने वाला व्यक्ति जिसके पास सभी जरूरी दस्तावेज है और जो लोन एलिजिबिलिटी के अनुसार सभी शर्तों को मान लेता है वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹500 से लेकर ₹30000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।

mPokket लोन को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है

mPokket एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेकर अपनी दैनिक जरूरतों जैसे बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज पढ़ाई का खर्च, मेडिकल एमरजैंसी खर्च या अन्य किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

निष्कर्ष: mPokket Se Loan Kaise Le, mPokket Loan Apply Online

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एम पॉकेट एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं, लोन लेने के लिए लिए पात्रता क्या है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी, mpokket लोन के फायदे क्या है, इन सब जानकारी के बारे में विस्तार से हिंदी में बताया गया है।

अगर आपको भी पैसों की जरूरत है, तो क्या आप एम पॉकेट एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेना चाहेंगे या नहीं, अपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई mPokket लोन के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और जरूरतमंदों के साथ शेयर करें, धन्यवाद।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
14
+1
2
+1
4
+1
2
+1
2

2 thoughts on “mPokket से लोन कैसे लें [Updated] 2024”

Leave a Comment