Kosh Microfinance App से लोन कैसे लें + Review [2024]

Kosh App Se Loan Kaise le– वर्तमान समय में जरूरतें पूरी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि हमारी जरूरत बढ़ गई है और हमारी इनकम जरूरतों के मुकाबले में कम है, लाजमी है कि हमारी जरूरत पूरी ना होने के कारण हम परेशान और हताश हो जाते हैं।

क्या आपको भी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत है, क्या आप पैसों के अरेंजमेंट के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं। यदि हां तो आज हम आपको लोन लेने का एक बहुत अच्छा रास्ता बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप अपने किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए तुरंत लोन ले सकते हैं।

Kosh App से लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करके लोन की राशि और समयावधि को चुनिए और निजी जानकारी व बैंक डिटेल की जानकारी को सबमिट करके अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कर दीजिए इस तरह लोन आवेदन करने के बाद लोन की राशि कुछ मिनटों में आपको अकाउंट में मिल जाएगी।

आज हम आपको बताएंगे Kosh Loan App के बारे में जहां से आप तुरंत लोन ले सकते हैं, और लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और लोन की एलिजिबिलिटी क्या है इन सब के बारे में भी बताया जाएगा।

Contents

कोष ऐप क्या है (Kosh App Kya Hai)

कोष ऐप क्या है

Kosh Loan App हर प्रकार की जरूरतें पूरी करने के लिए लोन की सुविधा देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कुछ मिनटों के अंदर लोन ले सकता है।

Kosh App का उद्देश्य उन लोगों को पैसों की मदद देना है जो अपनी जरूरतें पूरी कर पाने में असमर्थ है या जिन्हें पैसों की सख्त आवश्यकता है।

अगर आपको भी दैनिक खर्चे पूरे करने के लिए एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत है तो आप Kosh App का इस्तेमाल करके अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर लोन ले सकते हैं।

कोष लोन की मुख्य जानकारी (Kosh Loan App Details In Hindi)

Kosh Loan App के द्वारा लोन लेने से पहले आपको कोष लोन की मुख्य जानकारी के बारे में जरूर से पता होना चाहिए जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

लोन एप्लीकेशन का नामKosh – Loan App
Kosh App से कैसा लोन मिलता है Personal Loan, Home Loan, Business Loan
Kosh App से लोन लेने के आयु20 से 65 वर्ष
Kosh  ऐप से कितना लोन मिलता है20,000 रुपए से 2 लाख रुपए
Kosh लोन Interest Rate24% से 33%  
Kosh लोन को चुकाने की समयावधि3 महीनों से 10 महीनों
Kosh  ऐप से लोन आवेदन का तरीकाOnline
Kosh Email ID[email protected]
Kosh Customer Care Number8826790791

कोष ऐप से लोन कैसे लें

यदि आप Kosh App से लोन लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें, लोन की राशि और समयावधि को सिलेक्ट करके अपनी निजी जानकारी दें, बैंक डिटेल की जानकारी को भरकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे, इस तरह लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Kosh App से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को नीचे आसान भाषा में और स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जिसको फॉलो करके आप सरलता से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

कोष ऐप से लोन कैसे लें

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Kosh Loan एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step2➥ एप्लीकेशन को ओपन करें और अपनी भाषा को चुने।

Step3➥ मोबाइल नंबर डालकर एप्लीकेशन में साइन अप करें।

Step4➥ एप्लीकेशन के अंदर View All Loan पर क्लिक करके जरूरत के अनुसार लोन को चुनिए।

Step5➥ लोन लेने के लिए Add Coborrower 1 पर क्लिक करके ग्रुप बनाइए।

Step6➥ किस लिए लोन ले रहे हैं या सिलेक्ट करें।

Step7➥ लोन की राशि और समय अवधि को सिलेक्ट करें।

Step8➥ निजी जानकारी और काम की जानकारी को भरिए।

Step9➥ बैंक की डिटेल्स को भरे।

Step10➥ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें।

इस तरह से लोन आवेदन करने के बाद कुछ ही समय के अंदर आपको लोन की राशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

कोष ऐप से लोन लेने के लिए Eligiblity

कोष ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

Kosh Loan App की मदद से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होता है नीचे दिए गए पात्रता मापदंड यह तय करेंगे कि आप लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं, लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं।

भारत की नागरिकताKosh से लोन लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
लोन लेने के लिए आयुलोन लेने के लिए आयु 20 से 65 वर्ष होनी चाहिए।
निश्चित इनकम सोर्सKosh लोन लिए आपके पास निश्चित आय का साधन होना चाहिए।
पर्सनल बैंक अकाउंटपर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
जरूरी दस्तावेजजरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
इनकम प्रूफKosh लोन लिए इनकम प्रूफ की आवश्यकता होगी
बैंक स्टेटमेंटKosh लोन लिए बैंक स्टेटमेंट चाहिए होगी
लोन अप्लाईलोन अप्लाई करने के लिए के लिए स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

कोष ऐप से लोन लेने के लिए Documents

Kosh App की सहायता से लोन लेने के लिए आपको अपने निजी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनके आधार पर आपको पर्सनल लोन मिलेगा, डाक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गई है।

कोष ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज
Sr. No.Kosh ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3सैलरी स्लिप 
4एम्प्लॉयमेंट ID
5बैंक डिटेल्स
6सेल्फी फोटो

कोष लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस

जब आप Kosh App के द्वारा लोन लेंगे तो आपको यह पता होना चाहिए कि लोन की राशि पर कौन-कौन सी फीस और चार्जेस लगते हैं जिन्हें आप नीचे दी गई सूची के माध्यम से जान सकते हैं।

Kosh लोन की ब्याज दर24% से 33%  
Kosh लोन की प्रोसेसिंग फीस2%
Kosh लोन की GST फीस18%
Kosh लोन की लेट फीसदिनों की देरी के आधार पर
Kosh लोन हिडेन चार्जेसZero
Kosh लोन प्रीपेमेंट फीसZero
Kosh लोन डॉक्यूमेंटेशन फीसZero

कौन-कौन Kosh ऐप से लोन ले सकता है

Kosh App की सहायता से हर प्रकार के जरूरतमंद व्यक्ति जिनके पास इनकम का एक सोर्स है वह लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है कि कौन-कौन Kosh App ऐप से लोन ले सकता है।

Sr. No.कौन-कौन Kosh ऐप से लोन ले सकता है
1जॉब करने वाले
2व्यवसाय करने वाले
3पार्ट टाइम जॉब करने वाले
4सेवानिवृत्त

यह भी जानें ➨ पिरामल फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें

Kosh App से कितने प्रकार का लोन मिलता है

Kosh App के द्वारा आप अपनी जरूरत के अनुसार निम्नलिखित प्रकार के लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Sr. No.Kosh ऐप से कितने प्रकार का लोन मिलता
1पर्सनल लोन
2बिजनेस लोन
3होम लोन
4ग्रुप लोन

कोष लोन के फायदे (Kosh Loan Benefits)

Kosh Loan App के द्वारा लोन लेने के बहुत सारे फायदे व फीचर्स है जिनके बारे में नीचे बताया गया है और आप भी लोन लेकर इन सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

कोष लोन के फायदे

★ Kosh ऐप से आप 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

★ लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में आएगी।

★ लोन का तरीका 100% पेपरलेस और डिजिटल है।

★ किसी भी प्रकार की कोई फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होती।

★ लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

★ लोन को चुकाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

★ कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूवल मिल जाता है।

★ 24/7 लोन की सुविधा मिलती है।

★ बढ़िया कस्टमर केयर सर्विस भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

कोष ऐप लोन का रिव्यू (Kosh Loan App Review)

चलिए बात करते हैं Kosh Loan App के रिव्यूज के बारे में और जानते हैं कि लोगों की इस एप्लीकेशन के बारे में क्या राय है।

कोष ऐप लोन का रिव्यू

➤ शुरू में बात करते हैं एप्लीकेशन की लॉन्चिंग डेट के बारे में तो Kosh Loan एप्लीकेशन 22 अगस्त 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए लांच हुई थी।

➤ अभी तक Kosh Loan एप्लीकेशन के 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर पर कंप्लीट हो चुके हैं अर्थात एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया है।

➤ बात करें एप्लीकेशन की रेटिंग के बारे में तो Kosh Loan एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।

➤ अगर हम लोगों द्वारा दिए गए फीडबैक के बारे में बात करें तो Kosh एप्लीकेशन को 22,000 से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है जिसमें की एप्लीकेशन को बहुत अच्छा फीडबैक मिला है।

➤ यदि हम Kosh एप्लीकेशन के RBI रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यह एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC कंपनी Anand Property Finance Limited (APFL), Capital Tradelinks Limited (Capital Tradelink) के साथ काम करती हैं।

➤ Kosh एप्लीकेशन की सिक्योरिटी की बात करें तो यह एप्लीकेशन कस्टमर के डाटा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं एप्लीकेशन के अंदर ट्रांजैक्शन को 128-bit SSL encryption के साथ किया जाता है।

➤ अगर मैं Kosh एप्लीकेशन के बारे में अपनी राय दूं तो यह एक बहुत ही सुरक्षित और विश्वसनीय एप्लीकेशन है जो कि आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड और SSL सर्टिफाइड भी है, अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप Kosh ऐप से बेझिझक लोन ले सकते हैं।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

कोष लोन ऐप कस्टमर केयर (Kosh Loan App Customer Care)

यदि आपको Kosh App के द्वारा लोन लेने में कोई समस्या या परेशानी आती है तो आप नीचे दी गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं या नजदीकी ऑफिस में जाकर भी सहायता ले सकते हैं।

Kosh Loan AppKosh Loan App कस्टमर केयर
Kosh Email ID[email protected]
Kosh Customer Care Number8826790791
Kosh Office Address456, Sector 45, Gurgaon, Haryana 122003

कोष लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें (Kosh Loan App Download)

Kosh Loan App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाएंगे।

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

Step2➥ Kosh Loan App सर्च करें।

Step3➥ एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

Step4➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।

Step5➥ कुछ ही सेकंड में Kosh लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

FAQ: कोष ऐप से लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

Kosh App से लोन कैसे लेते हैं?

यदि आप Kosh Loan App की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में रजिस्टर करके लोन की राशि और समय अवधि को चुनकर निजी जानकारी और बैंक डिटेल को भरने के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें और कुछ ही मिनटों के बाद आपको लोन की राशि बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

Kosh App से कितना लोन मिलेगा?

Kosh Loan App की सहायता से आप 20,000 रुपयों से लेकर 2 लाख रुपया तक का लोन बड़ी ही सरलता से ले सकते हैं।

Kosh लोन की ब्याज दर कितनी है?

Kosh App के माध्यम से लिए गए लोन पर आपको 24% से लेकर 33% की ब्याज दर से लोन की राशि पर ब्याज देना होता है।

Kosh लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

Kosh Loan App के द्वारा आपको 3 महीनों से लेकर 10 महीने तक के लिए लोन मिल सकता है।

Kosh App से लोन लेने में कितना समय लगता है?

Kosh App से लोन लेने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है और कुछ ही मिनटों में आपके लोन को प्रूफ करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाता है।

क्या Kosh App सेफ है?

Kosh Loan App पूरी तरह सुरक्षित और सेफ है क्योंकि यह एप्लीकेशन SSL सर्टिफाइड है और एप्लीकेशन के अंदर की गई हर ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित है, कस्टमर के डाटा को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है।

क्या Kosh ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

Kosh App RBI द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Anand Property Finance Limited (APFL), Capital Tradelinks Limited (Capital Tradelink), Mamta Projects Private Limited (Arthmate) के साथ जुड़ी हुई है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।

निष्कर्ष: कोष ऐप से लोन कैसे लें (Kosh App Se Loan Kaise Le)

Kosh App से लोन कैसे लें इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से ऊपर बताई गई है।

Kosh Loan App के बारे में जानकारी आपके साथ साझा करके हमें बेहद खुशी हुई।

आप हमें बताइए कि क्या आपने कभी ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया है?

क्या आपको लोन की जरूरत है?

क्या आप लोन लेने के लिए Kosh Loan एप्लीकेशन की सहायता लेना पसंद करेंगे?

हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

Leave a Comment