Loanfront App से लोन कैसे लें + Review [2024] New Method

LoanFront App Se Loan Kaise Le– लोनफ्रंट ऐप से लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर के द्वारा एप्लीकेशन में साइन-अप करके अपनी बेसिक डिटेल को सबमिट करें, केवाईसी वेरीफिकेशन करिए और अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें, इस प्रकार लोन से आवेदन करने के बाद आपको लोन की एक लिमिट मिल जाएगी जिसे तुरंत आप अपने बैंक में ले सकते हैं।

यदि आपको भी पैसों की अति आवश्यकता है और आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो आप Loanfront App की सहायता लेकर तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Loanfront App के द्वारा लोन कैसे लिया जाता है, तो आज हम इस आर्टिकल में लोनफ्रंट ऐप से लोन आवेदन के पूरे प्रोसेस और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसलिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

Contents

लोनफ्रंट ऐप क्या है (Loanfront App Kya Hai)

अगर हम बात करें कि यह एप्लीकेशन है क्या तो लोनफ्रंट एप्लीकेशन एक लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि बहुत ही पॉपुलर है, और जहां से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का उद्देश्य भारत के लोगों को आर्थिक तंगी से मुक्त करा कर आत्मनिर्भर बनाना है, और इस मिशन को पूरा करने के लिए यह एप्लीकेशन लोगों को पर्सनल लोन की सुविधा देती है।

LoanFront लोन एप्लीकेशन भारत में बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड क्या हुआ है।

अगर आपको भी तुरंत लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर लोन सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें (Loanfront App Se Loan Kaise Le)

LoanFront App के द्वारा लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके, मोबाइल नंबर के साथ Sign-Up कीजिए, अपनी पर्सनल डिटेल डालकर KYC वेरिफिकेशन पूरा करें, पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें और कुछ ही मिनटों में आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी, जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

LoanFront लोन प्रक्रिया के पूरे प्रोसेस को सरलता से करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step 1➥ मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर LoanFront App को इंस्टॉल करें।

Step 2➥ एप्लीकेशन ओपन करके Sign up With Mobile बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 3➥ मोबाइल नंबर डालें उस पर जो OTP आएगा उसे सबमिट करें।

Step 4➥ अपनी बेसिक पर्सनल डिटेल को एप्लीकेशन फॉर्म में भरिए।

Step 5➥ अपना कैमरा ओपन करके वीडियो KYC वेरिफिकेशन पूरी कीजिए।

Step 6➥ पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें।

Step 7➥ आपकी निजी जानकारी के अनुसार लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी।

Step 8➥ कुछ ही मिनटों के अंदर आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी

Step 9➥ जरूरत के अनुसार लोन की राशि को चुनिए।

Step 10➥ अपनी बैंक डिटेल डालिए और कुछ ही मिनटों में लोन लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट पर्सनल लोन की डिटेल्स (Loanfront Personal Loan Details)

LoanFront लोन एप्लीकेशन के जरिए लोन लेने के लिए आपको पर्सनल लोन की सारी डिटेल का पता होना चाहिए, जिसको नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है।

ऐप का नामLoanFront Personal Loan App
Loanfront app से कैसा लोन मिलता है पर्सनल लोन
Loanfront app से लोन लेने के निर्धारित आयु21 वर्ष से अधिक
Loanfront app ऐप से कितना लोन मिलता है1,500 रुपए से 2,00,000 रुपए
Loanfront Loan की Interest Rate16% से 36%  
Loanfront लोन को चुकाने की समयावधि3 महीनों से 24 महीनों
Loanfront ऐप से पर्सनल लोन आवेदन का तरीकाOnline
Loanfront Email ID[email protected]
Loanfront App Customer Care Number8048126351

लोनफ्रंट से लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स (LoanFront Personal Loan Documents)

LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा लोन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी फोटो

इसे भी पढ़े ➨ Phocket App से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड (LoanFront Personal Loan Eligibility)

LoanFront एप्लीकेशन के जरिए लोन प्राप्त करने के लिए आपको तय किए गए सभी पात्रता मापदंडों को मानना होगा जोकि नीचे बताए गए हैं।

➤ लोन आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

➤ आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए होनी चाहिए।

➤ क्रेडिट स्कोर 600 या उससे अधिक होना चाहिए।

➤ लोन लेने के लिए आप की मासिक आय कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।

➤ आपके पास एक पर्सनल बैंक का अकाउंट होना चाहिए।

➤ सभी KYC डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

➤ लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें Pocketly App se Loan Kaise le

लोनफ्रंट इंस्टेंट लोन की चार्जेस और फीस (LoanFront Instant Loan Charges & Fees)

यदि आप भी LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस के बारे में जरूर से जान लेना चाहिए जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Loanfront लोन की ब्याज दर12% से 28%
Loanfront लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस1% से 7.5%
Loanfront Loan पर लगने वाली GST फीस18%
Loanfront लोन की लेट फीसलोन की राशि और दिनों की देरी के आधार पर
हिडेन Charges0
प्रीपेमेंट चार्जेस0
डॉक्यूमेंटेशन फीस0

लोनफ्रंट लोन की रीपेमेंट कैसे करें (Loanfront Repayment)

अगर आपने LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा लोन लिया है और आप लोन रीपेमेंट करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, कुछ ऑप्शन नीचे बताए गए हैं जिनके माध्यम से आप लोन की EMI आसानी से भर सकते हैं।

  • Google Pay
  • Paytm
  • PhonePe
  • Amazon Pay
  • BHIM
  • Bharat BillPay
  • RazorPay
  • CashFree
  • eNach
  • BankTransfer
  • eMandate
  • Debit Card
  • Credit Card

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट ऐप के माध्यम से कौन-कौन लोन ले सकते हैं

LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के व्यक्ति जिनके पास जरूरी डॉक्यूमेंट है वह लोन के लिए आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  • जॉब करने वाले
  • खुद का बिजनेस करने वाले
  • स्टूडेंट
  • बेरोजगार
  • ग्रहणी

लोनफ्रंट पर्सनल लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा प्राप्त किए गए पर्सनल लोन को निम्नलिखित जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

➤ विवाह- शादी के खर्चों में
➤ मेडिकल एमरजैंसी के खर्चों में
➤ एजुकेशन फीस भरने के लिए
➤ बाइक क्या गाड़ी खरीदने के लिए
➤ नया घर बनाने के लिए
➤ पुराना घर रिपेयर करवाने के लिए
➤ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
➤ बाहर घूमने जाने के लिए
➤ बिजली बिल का भुगतान करने के लिए
➤ अन्य लोन की किस्त भरने के लिए
➤ पर्सनल खर्चों के लिए

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

लोनफ्रंट ऐप RBI रजिस्टर्ड है (Loanfront Is RBI Registered)

LoanFront पर्सनल लोन एप्लीकेशन RBI के द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) Vaibhav Vyapaar Private Limited के साथ संयुक्त है, और इसी कंपनी के आधार पर यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन की सुविधा देती है।

LoanFront एप्लीकेशन की यह NBFC कंपनी एक बहुत ही जानी-मानी फाइनेंस कंपनी है जो कि पूरे भारत में अच्छी छवि के आधार पर जानी जाती है।

यह NBFC कंपनी आरबीआई द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का अच्छे तरीके से पालन करती है और RBI द्वारा पूरी तरह रेगुलेटेड है।

इसे भी पढ़े ➨ फ़टाकपे ऐप से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट इंस्टेंट लोन की खासियत (Loanfront Instant Loan Features)

लोनफ्रंट इंस्टेंट लोन की खासियत (Loanfront Instant Loan Features)

LoanFront पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं, जिनके बारे में जानकर आप उनका लाभ उठा सकते हैं।

★ LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और ऑनलाइन है।

★ लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी।

★ कुछ ही मिनटों में आपके लोन को अप्रूवल मिल जाता है।

★ बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर आपको लोन मिल जाएगा।

★ लोन की इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस बहुत कम है।

★ जब भी आप लोन की रीपेमेंट करेंगे तो आपको बहुत सारे कैशबैक ऑफर मिलेंगे।

★ 24/7 आपको कस्टमर केयर की सुविधा मिल जाएगी।

★ लोन की राशि पर कोई भी हिडन चार्जेस या एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाती।

★ लोन की राशि सीधा बैंक अकाउंट में आ जाती है।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट ऐप का रिव्यू (Loanfront App Review)

अभी हम बात करने वाले हैं LoanFront पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में की है प्लीकेशन कितनी अच्छी है और कितनी इसमें खामियां हैं, आखिर में मैं भी इस एप्लीकेशन के बारे में अपने विचार आपको बताऊंगा।

सबसे पहले बात करते हैं LoanFront एप्लीकेशन लांच कब हुई थी, तो यह एप्लीकेशन 3 मार्च 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई थी।

लांच होने के बाद अब तक LoanFront एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड पूरे हो चुके हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर लोनफ्रंट एप्लीकेशन को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है, इसका मतलब है कि लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं।

अगर रिव्यूज की बात करें तो लगभग 1 लाख लोगों ने एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके उसके बारे में अपने विचार और फीडबैक दिए हैं जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पढ़ सकते हैं।

अगर बात करें इस एप्लीकेशन के RBI अप्रूवल के बारे में तो यह एप्लीकेशन Vaibhav Vyapaar Private Limited नाम की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ काम करती है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड है।

LoanFront एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और कस्टमर के डाटा को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता।

अगर मैं अपनी राय इस एप्लीकेशन के बारे में आपके साथ साझा करूं तो मुझे भी यह एप्लीकेशन बहुत अच्छी लगी और यह एक पॉपुलर लोन एप्लीकेशन भी है जिसकी सहायता से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट ऐप कस्टमर केयर (Loanfront App Customer Care)

Loanfront App Customer Care Number– 08048126351

Loanfront Email ID[email protected]

लोनफ्रंट ऐप डाउनलोड कैसे करें (Loanfront App Download)

LoanFront एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1➥ अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

Step 2➥ प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन का नाम डालकर सर्च करें।

Step 3➥ एप्लीकेशन मिलने पर उस पर क्लिक कीजिए।

Step 4➥ एप्लीकेशन के नीचे Download बटन पर क्लिक करें

Step 5➥ इसके बाद LoanFront एप्लीकेशन डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़े ➨ फ्लेक्सपे ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं

FAQ: लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लेते हैं?

LoanFront एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्टर करें और अपनी निजी जानकारी को सबमिट करके अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कर दीजिए, और इसके बाद एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन के लिमिट दे दी जाएगी जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

LoanFront App से कितना लोन मिलता है?

LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा आपको 15,00 रुपए से 2 लाख रुपए का पर्सनल लोन इंस्टेंट मिल जाता है।

LoanFront पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

अगर आप LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर 16% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

LoanFront ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

यदि आप LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन आवेदन करते हैं तो आपके लोन को कुछ ही मिनटों के अंदर अप्रूवल मिल जाता है।

LoanFront App लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

यदि आप LoanFront एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप की सैलरी कम से कम ₹15000 महीना होनी चाहिए।

क्या LoanFront App सेफ है?

जी हां, LoanFront एप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ है और यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड होने के साथ-साथ कस्टमर के डाटा कभी पूरा ध्यान रखती है, और एप्लीकेशन के अंदर हर ट्रांजैक्शन को एंक्रिप्शन के साथ किया जाता है, इसीलिए यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

LoanFront App क्या है?

LoanFront एप्लीकेशन इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर सीधा अपने बैंक खाते में लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष: लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

तो यह है LoanFront पर्सनल लोन एप्लीकेशन की हिंदी में पूरी जानकारी।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

आप हमें बताइए कि क्या आपने जरूरत के वक्त कभी लोन लिया है?

क्या आप LoanFront एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना पसंद करेंगे?

हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment