Fatakpay App से लोन कैसे लें, [2023 का नया तरीका]

Fatakpay App से लोन कैसे लें: अर्जेंट पैसे की जरूरत कभी भी और किसी को भी हो सकती है और ऐसे में कहीं से भी पैसों का इंतजाम न होने के कारण हमारे पास लोन लेना ही एकमात्र रास्ता बचता है, और आज हम आपको “Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन” के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप तुरंत 50,000 रुपए का लोन ले सकते हैं।

आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि आप Fatakpay एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कैसे लेंगे, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रहेगी, और लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, यह सभी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी, इसलिए ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

Contents

Fatakpay App क्या है

फ़टाकपे क्या है

Fatakpay एप्लीकेशन एक इंस्टेंट लोन देने वाली स्मार्टफोन एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन आपको तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा देती है जहां पर आप अपने डाक्यूमेंट्स और जानकारी के साथ आसानी से आवेदन कर सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं भी ₹50000 का तुरंत लोन पा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बहुत ही नई एप्लीकेशन है जो कि 10 अप्रैल 2022 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई है, और इस एप्लीकेशन के CEO का नाम Amit Lodha जिनको कॉरपोरेट फाइनेंस में 20 साल का एक्सपीरियंस है, और अब इन्होंने यह एप्लीकेशन लॉन्च की है, ताकि लोगों की पैसों की तंगी को दूर किया जा सके और जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसों की सहायता मिल सके।

यदि आपको भी तुरंत पैसों की आवश्यकता है, तो आप फ़टाकपे लोन एप्लीकेशन द्वारा आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स की सहायता से डायरेक्ट अपने बैंक खाते में तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो कि आपको कुछ ही मिनटों के अंदर मिल जाएगा, लोन लेने के लिए आपको कहीं चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन लोन आवेदन की सुविधा देती है, और आप केवल मोबाइल फोन से ही लोन के लिए आवेदन करके  तुरंत लोन ले सकते हैं।

Fatakpay लोन की जरूरी डिटेल्स

फ़टाकपे लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने से पहले आपको लोन की कुछ मुख्य बातों का पता होना चाहिए जिनको नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है।

ऐप का नामFatakPay Instant Loan App
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
फ़टाकपे लोन लेने के लिए आयु18 वर्ष से ज्यादा
फ़टाकपे लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सKYC Documents
फ़टाकपे लोन कौन-कौन ले सकता हैजॉब या फिर व्यवसाय करने वाले
फ़टाकपे से कितना लोन ले सकते हैं50,000 रुपए की क्रेडिट लिमिट
फ़टाकपे लोन की ब्याज दर15% से 36%
फ़टाकपे लोन की प्रोसेसिंग फीस + GST3% से 6%+ 18%GST
फ़टाकपे लोन की समयावधि2 महीने से लेकर 12 महीने
फ़टाकपे ऐप से लोन आवेदन का तरीका100% ऑनलाइन
फ़टाकपे Email Id[email protected]
फ़टाकपे Phone Number91 8976226669

यह भी पढ़ें Pocketly App se Loan Kaise le

Fatakpay App से लोन कैसे लें

यदि आप Fatakpay से लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें, अपनी निजी जानकारी और केवाईसी डॉक्युमेंट्स की सहायता से लोन के लिए आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी सहूलियत के लिए हमने लोन आवेदन के स्टेप्स को आसान तरीके से बताने की कोशिश की है जो कि नीचे दिए गए, जो कि आपको लोन लेने में मदद करेंगे।

Step1➥ सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Fatakpay एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

Step2➥ एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करके अपने मोबाइल नंबर डालना है और उस पर जो OTP आएगा उसे सबमिट करके Porceed बटन पर क्लिक करना है।

Step3➥ इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां पर सबसे पहले आपसे आपका नाम पूछा जाएगा, ध्यान रहे कि आपको आपका नाम वही भरना है जो आपके पैन कार्ड पर है।

Step4➥ अब आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या काम करते हैं, मतलब आप जॉब करते हैं या फिर आप खुद का व्यवसाय करते हैं, जो भी आप कार्य कर रहे हैं उसे चुनकर और कंपनी का नाम डालकर Continue बटन पर क्लिक कीजिए।

Step5➥ अगले  स्टेप में आपसे आप के आधार कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएंगी, इसमें आपको अपने आधार कार्ड का नंबर  डालना है और इसके बाद आपका जो नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होगा उस पर एक OTP जाएगा जिसको आपको  सबमिट कर देना है।

Step6➥ इसके बाद आपसे आपके पैन कार्ड की डिटेल और जन्मतिथि पूछी जाएगी जहां पर आपको पैन कार्ड का नंबर और जन्म तिथि को भरकर Continue बटन पर क्लिक करना है।

Step7➥ इन सब जानकारी के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप की महीने की सैलरी कितनी है, जो भी आपकी मासिक सैलरी है उसे सिलेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक कीजिए।

Step8➥ आखिर में आपको अपनी पहचान कराने के लिए एक सेल्फी फोटो को खींच कर एप्लीकेशन में अपलोड करना होगा।

Step9➥ और यहां पर आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा, जैसे ही आप के लोन को अप्रूवल मिलेगा तो आपको ₹50000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी जिसे आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note: आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो भी जानकारी आप भरेंगे वह सही होनी चाहिए नहीं तो आपके लोन को  रिजेक्ट भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें ➨ रैपिड पैसा ऐप से लोन कैसे लेते हैं

Fatakpay App से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

Fatakpay App से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक डिटेल्स
ऐड्रेस प्रूफ
इनकम प्रूफ
पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो

Fatakpay App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

यदि आप Fatakpay लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको पहले लोन के लिए एलिजिबल होना पड़ेगा, और लोन लेने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है।

Fatakpay App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

आयु: फ़टाकपे लोन पाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

भारतीय नागरिकता: लोन लेने के लिए आपका भारतीय के नागरिक होना आवश्यक है।

मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन: लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

KYC डाक्यूमेंट्स: आपके पास आपके निजी डाक्यूमेंट्स जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।

निश्चित मासिक आय: लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निश्चित आय का साधन होना चाहिए, मतलब या तो आप जॉब कर रहे हो या आप खुद का व्यवसाय कर रहे हैं तो आप लोन ले सकते हैं।

पर्सनल बैंक अकाउंट: आपके पास आपका एक पर्सनल बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें आपका आधार कार्ड लिंक हो।

इनकम प्रूफ: आपको सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ की आवश्यकता लोन लेते वक्त पड़ सकती है।

बैंक स्टेटमेंट: लोन लेते वक्त पिछले 6 महीने की बैंक की डिटेल्स की आपको आवश्यकता होगी।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

Fatakpay लोन की प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस

फ़टाकपे लोन एप्लीकेशन से लिए गए लोन की राशि पर कुछ चार्जेस और फीस भी अलग से लगती है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Fatakpay लोन की ब्याज दर15% से लेकर 36%
लोन की प्रोसेसिंग फीस3% से लेकर 6%
लोन पर GST18%
लोन पेमेंट पर लेट फीसलोन की राशि के अनुसार
हिडेन चार्जेस0

इसे भी पढ़े ➨ फ्लेक्सपे ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं

Fatakpay लोन की विशेषताएं

Fatakpay एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने पर आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं, जिनकी सहायता से आपको अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करना और भी आसान हो जाएगा।

Fatakpay एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं है।

यदि आप फ़टाकपे ऐप की सहायता से लोन लेते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर इंप्रूव हो जाएगा।

लोन लेने के साथ आपको पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है।

लोन प्रीपेमेंट के लिए आपको बहुत आसान ऑप्शन एप्लीकेशन के अंदर मिल जाते हैं।

Fatakpay एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने पर आपको बहुत सारे डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं।

फ़टाकपे एप्लीकेशन द्वारा लोन लेना पूरी तरह ऑनलाइन है।

लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए आपको कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने डाक्यूमेंट्स के सहायता से e-केवाईसी करके लोन क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं

Fatakpay एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस (UI)बहुत ही आसान है, जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

फ़टाकपे एप्लीकेशन के अंदर आपको QR कोड स्कैन का ऑप्शन मिल जाता है जिससे कैस रखने का झंझट खत्म हो जाता है, और आप कहीं पर भी क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।

यदि आपको क्रेडिट लिमिट आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो 24/7 कस्टमर की टीम आपकी सहायता के लिए होती है, ताकि आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

Fatakpay कस्टमर केयर नंबर (Customer care Number)

यदि आपको Fatakpay लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है, या आप लोन से संबंधित कुछ सुझाव लेना चाहते हैं तो   नीचे दिए गए नंबर और ईमेल के माध्यम से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Fatakpay Email Id: [email protected]

Fatakpay Contact Number: +91 8976226669

Fatakpay Office Address

फ़टाकपे का ऑफिस Technopolis Knowledge Park, Office Number 1, Ground Floor, Mahakali Caves Road, Andheri (East), Mumbai, महाराष्ट्र में है।

फ़टाकपे एप्लीकेशन लोन रिव्यू (Fatakpay App Loan Review)

Fatakpay एप्लीकेशन रिव्यू के बारे में यदि मैं अपने एक्सपीरियंस के अनुसार बताऊं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि वैसे तो यह एक नई एप्लीकेशन है जो कि 10 अप्रैल 2022 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई है, लेकिन इस एप्लीकेशन की  सर्विस और आसान यूजर इंटरफेस की वजह से लोग इस को काफी पसंद कर रहे हैं।

इस एप्लीकेशन के 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड कुछ ही महीनों में हो गए हैं और लगभग 3000 लोगों ने इस एप्लीकेशन पर अपना फीडबैक दिया है जिसमें एप्लीकेशन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है,  सी के साथ गूगल प्ले स्टोर पर फ़टाकपे एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग मिली है, जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है।

फ़टाकपे एप्लीकेशन Atmos Finance Pvt Ltd फाइनेंस कंपनी के साथ जुड़ी हुई है और इसी के माध्यम से यह  एप्लीकेशन लोन की सुविधा दे रही है, लेकिन हम आपको बता दे यह कंपनी RBI द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है और  आरबीआई द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करती है।

Fatakpay एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है, और कस्टमर के डाटा को 100%  एनक्रिप्टेड करके भारत के क्लाउड सर्वर पर ही रखा जाता है,  इसी के साथ फ़टाकपे का कोई भी एंप्लोई कस्टमर की डाटा को एक्सेस नहीं कर सकता।

और इन्हीं सब बातों को मध्य नजर रखते हुए  हम कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और सेफ एप्लीकेशन है, और आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन क्रेडिट लिमिट लेकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

Fatakpay लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करें

Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च-बार में “Fatakpay” नाम सर्च करकेअपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं, या फिर आप Click Here बटन पर क्लिक करके  एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ: फ़टाकपे लोन से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न उत्तर

फ़टाकपे एप्लीकेशन से लोन कैसे मिलेगा?

फ़टाकपे एप्लीकेशन से लेने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन के अंदर रजिस्टर करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके, निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स के साथ ₹50000 की क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं।

Fatakpay एप्लीकेशन से कितनी देर में लोन मिल जाता है?

यदि आप Fatakpay लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेते हैं तो आपके लोन को 24 घंटों से लेकर 48 घंटों के अंदर अप्रूव कर दिया जाता है और आपको उसके बाद आपकी प्रोफाइल के अनुसार लोन की क्रेडिट लिमिट दे दी जाती है।

Fatakpay एप से कितना लोन लिया जा सकता है?

Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की सहायता से आपको 50,000 रुपए तक की लोन क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, ध्यान रहे कि है एक Maximum क्रेडिट लिमिट है जो आपको मिल सकती है, लोन की क्रेडिट लिमिट आपको आपकी प्रोफाइल के अनुसार मिलेगी।

क्या Fatakpay एप्लीकेशन सुरक्षित है?

Fatakpay लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रेगुलेटेड NBFC Atmos Finance कंपनी के साथ काम करती है, जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है,  इसीलिए यह एप्लीकेशन पूरी तरह सेफ और सुरक्षित है।

Fatakpay ऐप से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है

Fatakpay एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए लोन को चुकाने के लिए 2 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय मिल जाता है, यह समयावधि जितनी क्रेडिट लिमिट आपको मिलेगी उस पर पर निर्भर करती है, यदि आपको लिमिट कम मिलती है तो आपको समय अवधि भी कम मिलेगी।

Fatakpay लोन की ब्याज दर कितनी है

Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन पर आपको 15% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा, ब्याज की राशि आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि पर निर्भर करती है, जितनी कम या ज्यादा लोन की राशि आपको मिलेगी उसी के अनुसार आपको ब्याज चुकाना होगा।

Fatakpay ऐप से कौन-कौन लोन ले सकता है

Fatakpay की सहायता से कोई भी भारतीय नागरिक जो जॉब करते हैं या फिर खुद का व्यवसाय कर रहा है (जिसके पास एक निश्चित आय का साधन है) और जिसकी सैलेरी या इनकम ₹12000 है वह एप्लीकेशन द्वारा आसानी से लोन ले सकता है।

Fatakpay लोन को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

फ़टाकपे एप्लीकेशन पर आपको Scan Now and Pay Later का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप लोन की क्रेडिट लिमिट को कभी भी और कहीं पर भी QR कोड स्कैन करके इस्तेमाल कर सकते हैं, इसी के साथ आप लोन की क्रेडिट लिमिट को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, शॉपिंग, या अन्य किसी भी जगह यूज कर सकते हैं।

निष्कर्ष: Fatakpay App से लोन कैसे लें

आज हमने आपको बताया है कि आप जरूरत पड़ने पर Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन कैसे ले सकते हैं और साथ ही हमने बात की है कि लोन लेने के लिए आपको किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी, लोन की पात्रता के बारे में भी आपको बताया गया है, यह सारी जानकारी हमने विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से दी है।

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों और जरूरतमंदों के साथ इसे शेयर करिए।

अगर Fatakpay इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से संबंधित आपके कुछ सुझाव या सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, आप अपने विचार हमें जरूर बताइए, धन्यवाद।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

2 thoughts on “Fatakpay App से लोन कैसे लें, [2023 का नया तरीका]”

  1. App ki jaankari achchi lagi… Mai bahut dino se loan ke liye koi achcha rbi registerd app doond raha tha… Mujhe medical treatment ke liye minimun 20k ki zarurat hai… Par mai eligible nahi ho paa raha hu?? Kya karna hoga?? Pls inform me

    Reply

Leave a Comment