CapitalNow ऐप से लोन कैसे लेते हैं [2024] + Review

CapitalNow से लोन लेने के लिए अपनी निजी जानकारी को भरकर एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा, अपने आधार कार्ड पैन कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करके अपने लोन की एलिजिबिलिटी को चेक करें, लोन के लिए एलिजिबल होने के बाद 10 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपको लोन मिल जाएगा।

यदि आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं और आप लोन लेने के लिए विकल्प खोज रहे हैं तो CapitalNow Personal Loan एप्लीकेशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए क्योंकि यहां पर हम आपको बताएंगे कि लोन के लिए आवेदन कैसे किया जाता है और लोन लेने के लिए योग्यता क्या रहेगी और साथ ही जरूरत पड़ने वाले सभी डाक्यूमेंट्स की जानकारी भी आपको दी जाएगी।

Contents

CapitalNow ऐप क्या है

CapitalNow एप्लीकेशन एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जहां पर आप जरूरत पड़ने पर पैसे लोन के तौर पर उधार ले सकते हैं और पैसों की सहायता से अपने सभी कार्यों को पूरा कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का उद्देश्य लोगों के उधार लेने के तौर-तरीकों में बदलाव लाना है, यह बदलाव है पर्सनल लोन के रूप में पैसों को उपलब्ध कराना, जिससे कि हर कोई व्यक्ति इमरजेंसी के वक्त में पैसों की सहायता प्राप्त कर सकें, इसीलिए यह एप्लीकेशन अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

जो व्यक्ति जॉब करते हैं उन्हें पता है कि महीने के आखिर में कितने चैलेंज का सामने हमें करना पड़ता है क्योंकि महीने के आखिर तक हमारे पूरे महीने की सैलरी लगभग खत्म हो जाती है और हमें अगली सैलरी आने तक पैसों की जरूरत होती है और CapitalNow एप्लीकेशन आपको ऐसे वक्त में पैसों की सहायता उपलब्ध कराने में सक्षम है।

जानिए Capital Now Loan App Review हिंदी में

CapitalNow Loan App Details हिंदी में

CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन अर्जित करने से पहले लोन के कुछ मुख्य बातों के बारे में अवश्य जाने ले जैसे एप्लीकेशन से कौन सा लोन मिल सकता है, लोन लेने के लिए उम्र क्या रहेगी, कितनी सैलरी होनी चाहिए, लोन की ब्याज दर क्या रहेगी इत्यादि और यह सभी जानकारियां नीचे उपलब्ध कराई गई है।

एप्लीकेशन का नामCapitalNow Personal Loan App
कौन सा लोन मिलता हैपर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन
लोन लेने के लिए कम से कम आयु21 से अधिक
CapitalNow लोन लेने के लिए के कम से कम सैलरी25,000 रुपए
CapitalNow ऐप से मिलने वाली लोन राशि6,000 से 1.5 लाख रुपए 
CapitalNow लोन Interest Rate18% से 36%
CapitalNow Processing Fees2% + GST
CapitalNow लोन की समयावधि65 दिनों से 12 महीनों तक के लिए
CapitalNow लोन आवेदन का तरीका100% ऑनलाइन
CapitalNow Loan Email ID[email protected], [email protected]
Capital Now Loan App Customer Care Number1860-500-5588

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

CapitalNow ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

CapitalNow एप्लीकेशन के माध्यम से लोन अर्जित करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत होगी जिनका आपके पास होना अनिवार्य है।

CapitalNow ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट
पिछले महीने की सैलरी स्लिप
3 महीने की सैलरी की बैंक स्टेटमेंट
ऐड्रेस प्रूफ
ऑफिस आईडी कार्ड

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

CapitalNow ऐप से लोन कैसे लेते है

कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं, CapitailNow Loan Online Apply

अगर आप CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए, मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करें, अपने बेसिक डीटेल्स और प्रोफेशनल डिटेल्स को भरकर अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, जरूरत के अनुसार लोन की राशि और समय अवधि को चुनकर अपनी बैंक डिटेल डालिए, 10 मिनट के अंदर बैंक अकाउंट में आपको लोन मिल जाएगा।

इस तरह आप CapitalNow एप्लीकेशन की सहायता से इंस्टेंट पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों के अंदर सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। CapitalNow एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जहां पर लोन आवेदन के तरीके को बहुत सरलता से बताया गया है।

CapitalNow एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए स्टेप्स

  1. CapitalNow ऐप इंस्टॉल करिए

    अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CapitalNow एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

  2. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करिए

    डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करके, अपने मोबाइल नंबर को डालकर उस पर कुछ अंकों का OTP आएगा, उसे सबमिट करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करिए।

  3. बेसिक डीटेल्स सबमिट कीजिए

    रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद अपनी बेसिक डीटेल्स को एप्लीकेशन फॉर्म में भरना है, आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपकी करंट लोकेशन की जानकारी को सबमिट कीजिए।

  4. प्रोफेशनल डिटेल्स भरे

    इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स के बारे में जानकारी देनी है, जहां पर आपको अपनी कंपनी का नाम, कंपनी में आपका पद, आपकी महीने की सैलरी, आपका वर्क एक्सपीरियंस इन सब की जानकारी को भरकर सबमिट करना है।

  5. Instant Personal Loan सिलेक्ट करें

    सारी जानकारी भरने के बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा और जैसे ही आप लोन के लिए एलिजिबिल होते हैं, तो आपको लोन के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जहां पर आपको “Instant Personal Loan” सिलेक्ट करना है।

  6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करके सबमिट करना है।

  7. बैंक की डिटेल्स डालें

    आखिर में आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि को चुनकर अपने बैंक की डिटेल्स डालनी है ,जिसके बाद आपके बैंक खाते में तुरंत पैसे आ जाएंगे।

इसको पढ़िए ➨ फ़टाकपे ऐप से लोन कैसे लें

CapitalNow ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड तय किए गए हैं, जिन्हें आपको लोन लेने के लिए पूरा करना होगा, लोन के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है।

  • CapitalNow एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • एक पर्सनल मोबाइल फोन और एक पर्सनल मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
  • CapitalNow लोन लेने के लिए आपके पास सभी KYC डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए।
  • इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास अच्छी कंपनी में एक जॉब होना अनिवार्य है।
  • CapitalNow एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 25,000 रुपए होनी चाहिए।
  • आपके पास एक निजी बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपको अपने बैंक खाते की पिछले 2 महीने की सैलरी बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होगी।

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

CapitalNow से कितने प्रकार का लोन लिया जा सकता है

CapitalNow एप्लीकेशन की सहायता से आप दो प्रकार के लोन ले सकते हैं

  • 1 पर्सनल लोन
  • 2 टू व्हीलर लोन

पर्सनल लोन: यदि आप जॉब करते हैं तो आप CapitalNow एप्लीकेशन की मदद से आप जरूरत पड़ने पर अपने निजी जानकारी और अपने डॉक्यूमेंट की सहायता से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी में, अपने बिल का भुगतान करने के लिए, घर रिपेयर करवाने के लिए, एजुकेशन के खर्चों के लिए या कहीं भी जहां आपको पैसों की जरूरत है वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

टू व्हीलर लोन: CapitalNow एप्लीकेशन आपको टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन की सुविधा देती है, जहां पर आप 1.5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन अपने पसंदीदा टू व्हीलर को खरीदने के लिए ले सकते हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने ऑफिस या कहीं बाहर घूमने जा पाएंगे।

इसे भी पढ़े ➨ Large Taka App से लोन कैसे लें

CapitalNow लोन कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

CapitalNow एप्लीकेशन से लिए गए लोन को आप अपनी जरूरत के अनुसार निम्नलिखित प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • मेडिकल इमरजेंसी में
  • किसी अन्य लोन के बिल का भुगतान करने के लिए
  • घर बनाने या रिपेयर करवाने के लिए
  • पढ़ाई की फीस भरने के लिए
  • घूमने जाने के लिए
  • मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज के लिए
  • ऑनलाइन चीजें खरीदने के लिए

I Need 50000 Rupees Loan Urgently

CapitalNow App से लोन लेने के फायदे

CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने के बहुत सारे फायदे आपको मिलने वाले हैं, जिनका लाभ आप लोन लेकर उठा सकते हैं।

★ CapitalNow से लोन लेना बहुत आसान है, क्योंकि यहां पर AI टेक्नोलॉजी है जो लोन लेने में मदद करती है।
★ लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
★ CapitalNow से यदि आप लोन लेते हैं, तो लोन को 10 मिनट से लेकर 2 घंटों के अंदर ही अप्रूव हो जाता है।
★ बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ में आपको यहां से लोन मिल जाएगा।
★ लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीनों का लंबे समय मिल जाता है।
★ 24 घंटे आपको कस्टमर केयर की सुविधा मिल जाती है।
★ लोन की राशि आपको सीधा अपने बैंक खाते में मिल जाती है।
★ लोन लेते वक्त आपको किसी गारंटर की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़े ➨ mPokket से लोन कैसे लें

Capital Now Loan App Review

➤ CapitalNow एप्लीकेशन ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको पैसों का इंतजाम करने में मदद करता है, जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन लेकर अपने दैनिक खर्चों को संभाल सकते हैं और बाद में लोन को ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं।

➤ वैसे तो CapitalNow एप्लीकेशन एक नई एप्लीकेशन है, लेकिन जोकि 13 फरवरी 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई थी, लेकिन इतने कम समय में यह एप्लीकेशन अच्छी खासी वाहवाही बटोर चुकी है, इस एप्लीकेशन को लगभग 50,000 लोग डाउनलोड कर चुके हैं और जिसमें 4.3 स्टार की रेटिंग लोगों ने एप्लीकेशन को दी है।

➤ CapitalNow एप्लीकेशन भारत के लगभग हर राज्य में लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है और लोन की सुविधा के लिए एप्लीकेशन के साथ-साथ वेबसाइट भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

➤ यह एप्लीकेशन आरबीआई सर्टिफाइड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Anu Colonisers Limited & Goldline Finance Private Limited से जुड़ी हुई है, जोकि पूरी तरह RBI द्वारा रेगुलेटेड कंपनियां है, इसी के साथ एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर की प्राइवेसी का ध्यान अच्छे तरीके से रखा जाता है।

➤ अगर मैं अपनी राय इस एप्लीकेशन के बारे में दूँ तो, यह एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है, जो कि हमें जरूरत पड़ने पर पैसे उधार दे सकती हैं, और इसी के साथ यह है आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड भी है, इसलिए यह एप्लीकेशन सुरक्षित और सेफ भी है।

I Need 1000 Rupees Loan Urgently

Capital Now Loan App Download कैसे करें

CapitalNow एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर की सहायता ले सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर अपने मोबाइल फोन में ओपन करके CapitalNow एप्लीकेशन के नाम सर्च करके Download बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step1 ➥ गूगल प्ले स्टोर खोलें।

Step2 ➥ CapitalNow एप्लीकेशन का नाम सर्च करें।

Step3Download बटन पर क्लिक करें।

इसी के साथ यह एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है और यदि आपके पास iOS स्मार्टफोन है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे।

इसको पढ़िए ➨ Phocket App से लोन कैसे लें

FAQ: CapitalNow ऐप से लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. CapitalNow एप से लोन कैसे लें?

    CapitalNow ऐप से लोन लेने के लिए अपने पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करके रजिस्टर करें, अपनी बेसिक डिटेल और प्रोफेशनल डिटेल की जानकारी को भरें, मांगी गई केवाईसी डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करें, जरूरत के अनुसार लोन की राशि चुनिए और बैंक डिटेल डालिए, और इस तरह आप एप्लीकेशन से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  2. CapitalNow लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

    CapitalNow ऐप से लोन अप्रूवल होने में 10 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का समय लगता है, यदि आप एक नए यूजर है तो आपको 2 घंटे का समय लगेगा और यदि आप इस एप्लीकेशन की सहायता से पहले कभी लोन लिया है तो आपको 10 मिनट के अंदर ही लोन का अप्रूवल मिल जाएगा।

  3. CapitalNow एप से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?

    CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा 6000 रुपियों से लेकर 1,50,000 रुपियों का पर्सनल लोन आप अपनी डॉक्यूमेंट अपलोड करके और निजी जानकारी को भरकर ले सकते हैं।

  4. CapitalNow App से लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

    यदि आप CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने की सोच रहे हैं, तो लोन लेने के लिए आप की मासिक सैलरी कम से कम 25,000 रुपए होनी चाहिए।

  5. CapitalNow लोन की ब्याज दर कितनी है?

    अगर आप CapitalNow एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको 18% से लेकर 36% तक की वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

  6. कौन-कौन CapitalNow एप्लीकेशन से लोन ले सकता है?

    CapitalNow आपके द्वारा वह व्यक्ति लोन ले सकता है, जोकि जॉब करते हैं और भारत का नागरिक होने के साथ-साथ जिसके पास सभी केवाईसी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है, वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से सरलता से लोन ले सकता है।

  7. CapitalNow ऐप से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है

    यदि आप CapitalNow ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको 65 दिनों से 12 महीनों तक के लिए आसानी से लोन मिल जाएगा।

निष्कर्ष: CapitalNow एप से लोन कैसे लेते हैं

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको CapitalNow एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है, कि कैसे आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और लोन लेने के लिए योग्यता क्या रहेगी, इन सभी के बारे हमने विस्तार से बात की है।

यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं तो क्या आप इस एप्लीकेशन की सहायता लेंगे, अपने विचार हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके साझा करें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी है, तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और करीबी जानने वालों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment