Emergency Loan कैसे ले [2024], लोन लेने 15 + तरीके

कभी-कभी हमें एकदम से पैसों की इमरजेंसी आ जाती है और हम कोशिश करते हैं कि कहीं से उधार मिल जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाता लेकिन हम आपको बता दें उधार मांगने के अलावा पैसों का इंतजाम करने के और भी विकल्प है जैसे कि इमरजेंसी लोन लेना जिसके बारे में आप यहां जानेंगे।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही विकल्पों के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से इमरजेंसी के वक्त में आपको कुछ ही मिनटों के अंदर लोन मिल जाएगा, इमरजेंसी लोन के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Emergency Loan क्या है

जब कभी हमें आपातकाल स्थिति में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और हमें पैसों का इंतजाम करने के लिए लोन लेना पड़े उसको हम इमरजेंसी लोन कहते हैं, पैसों की आवश्यकता कभी भी और किसी भी वक्त पड़ सकती है और उस समय इमरजेंसी लोन लेकर आप अपनी सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

यदि आप भी ऐसी दुविधा में है और आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है और आप लोन लेना चाहते हैं तो चिंता मत कीजिए लोन लेने की बहुत सारे विकल्प हमने नीचे बताए हैं जहां से आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

Best Emergency Loan App

इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा

Emergency Loan Kaise Le

आपातकाल स्तिथि में इमरजेंसी लोन लेने के लिए मोबाइल में Money View पर्सनल लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, एप्लीकेशन में रजिस्टर करके अपनी निजी जानकारी, काम की जानकारी, बैंक डिटेल इत्यादि को सबमिट करके KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करके वेरिफिकेशन पूरा करें, जिसके बाद आपको लोन लिमिट दे दी जाएगी, जिसे आप तुरंत बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

इमरजेंसी लोन आवेदन करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन की सहायता ले सकते हैं और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को नीचे आसान निर्देशों के माध्यम से बताया गया है जिन्हें आप फॉलो कर करके आसानी से लोन ले पाएंगे।

इमरजेंसी लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया :-

इमरजेंसी लोन लेने में लगने वाला समय 25 minutes

  1. Money View App उनलोड करें

    सबसे पहले ऊपर बताई गई कोई भी लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

  2. एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें

    अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें।

  3. जानकारी को भर दें

    पूछी गई निजी जानकारी और अपने काम के बारे में जानकारी को भर दें।

  4. डॉक्युमेंट्स अपलोड

    मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करिए।

  5. एलिजिबिलिटी चेक

    आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी।

  6. लोन अप्रूव

    जिसके कुछ ही मिनटों बाद आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा।

  7. बैंक डिटेल

    फिर आपको अपनी बैंक डिटेल को भरना है।

  8. इमरजेंसी लोन वितरण

    इसके बाद लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

इसे पढ़े ➨ RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

सबसे बेहतर इमरजेंसी लोन देने वाली एप्लीकेशन

अगर आप भी आपातकाल की स्थिति में है और आपको पैसों की बहुत जरूरत है और आप इमरजेंसी लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई एप्लीकेशन की लिस्ट में से किसी भी लोन एप्लीकेशन को चुनकर और ऐप के अंदर मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके निजी जानकारी, बैंक डिटेल को भरकर और पर्सनल डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इमरजेंसी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे तो बहुत सारी एप्लीकेशन इमरजेंसी पर्सनल लोन देती है लेकिन अच्छी एप्लीकेशन कौन सी है यह ढूंढना बहुत मुश्किल है इलेकिन आप चिंता मत कीजिए हम आपके लिए इस समस्या का समाधान कर देंगे, इमरजेंसी लोन देने वाली अच्छी एप्लीकेशन की लिस्ट नीचे दी गई है और यह सभी एप्लीकेशन आपको लोन लेने में बहुत मदद करेंगी

आपको तत्काल लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दर और समय अवधि के बारे में भी पता होना चाहिए जो कि बेहद जरूरी है इसीलिए लोन की ब्याज दरों को जानिए जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

एप्लीकेशन का नामइमरजेंसी लोन राशिइमरजेंसी लोन इंटरेस्ट रेटइमरजेंसी लोन की समयावधि
mPokket500 से 30,000 रुपए 12% से 48%61 दिनों से 120 दिन
Finnable50,000 से 10 लाख रुपए 12% से 28%6 महीनों से 60 महीने
Fairmoney1,000 से 60,000 रुपए12% से 36% 90 दिनों से 180 दिन
Pocketly600 से 10,000 रुपए 12% से 35.9%61 दिनों से 120 दिन
Loaney Loan App200 से 20,000 रुपए12% से 36%92 दिनों के लिए
TrueBalance 1,000 से 60,000 रुपए12% से 36%62 दिनों से 6 महीने
RapidRupee1,000 से 60,000 रुपए12% से 35% 61 दिनों से 365 दिन
Branch Loan 750 से 50,000 रुपए24% से 36% 62 दिनों से 6 महीने
PayRupik1,000 से 20,000 रुपए12% से 35% 91 दिनों से 365 दिन
StashFin 1,000 से 1,00,000 रुपए9.99% से 35.99%3 महीनों से 36 महीने
MoneyView10,000 से 5,00,000 रुपए16% से 39%3 महीने से 5 साल
Kreditbee10,000 से 3,00,000 रुपए12 से 30%62 दिनों से 24 महीने
Bajaj Finserv30000 से 25 लाख रुपए12% से 34%  12 दिनों से 84 महीने
Phocket App5,000 से 2 लाख रुपए 12% से 36%62 दिनों से 365 दिन
Large Taka2,000 से 50,000 रुपए14% से 36%91 दिनों से 240 दिन

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

इमरजेंसी लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

आपातकाल स्थिति में इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिनके आधार पर ही आपको व्यक्तिगत लोन मिलेगा जिनकी सूची नीचे दी गई है।

इमरजेंसी लोन डाक्यूमेंट्स की संख्याइमरजेंसी लोन डाक्यूमेंट्स
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक स्टेटमेंट
4इनकम प्रूफ
5बैंक डिटेल्स
6पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़े ➨ I Need 500 Rupees loan Urgently

इमरजेंसी लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

इमरजेंसी लोन लेने प्राप्त करने के लिए आपको तय किए गए निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा जिनके आधार पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य है या नहीं।

➤ इमरजेंसी लोन लेने के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए।

➤ आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

➤ आपके पास एक निश्चित जॉब या व्यवसाय होना चाहिए।

➤ आपकी सैलरी इनकम कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।

➤ पर्सनल बैंक का अकाउंट होना चाहिए जिसमें आधार कार्ड लिंक हो।

➤ गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

➤ क्रेडिट स्कोर (650) अच्छा होना चाहिए।

➤ लोन आवेदन करने के लिए एक मोबाइल और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ I Need 25000 Rupees Urgently

इमरजेंसी लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

जब आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता होती है और उसके लिए आप लोन लेने के लिए भागते हैं और ऐसे में आपके द्वारा गलत कदम उठाए जा सकते हैं जो कि एक गलती हो सकती है इसीलिए आपको लोन लेने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

➤ लोन लेने के लिए जो भी एप्लीकेशन आप चुन रहे हैं वह RBI द्वारा अप्रूव्ड होनी चाहिए।

➤ लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दरों के बारे में आपको अवश्य जान लेना चाहिए।

➤ यह ध्यान रखें कि लोन की राशि पर ब्याज दर के अलावा कोई हिडन चार्जेस और एक्स्ट्रा फीस ना लगी हो।

➤ लोन को चुकाने की समय अवधि के बारे में जरूर पढ़िए।

➤ एप्लीकेशन के द्वारा मांगी गई सभी परमिशन को पढ़कर ही Allow करें।

➤ जब आपको बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो केवल तभी लोन के लिए अप्लाई करें।

➤ किसी के भी बहकावे में आकर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से लोन मत लीजिए।

यह भी जानें ➨ I Need 1000 Rupees Loan Urgently

FAQ: इमरजेंसी लोन के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

मुझे तुरंत इमरजेंसी लोन चाहिए?

यदि आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है और आप इमरजेंसी लोन लेना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर मौजूद Moneyview, kreditbee, Payme, piramal fianace जैसी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन आवेदन करके कुछ मिनटों के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा क्रेडिट स्कोर खराब है क्या मैं एमरजैंसी लोन ले सकता हूं?

अगर आप इमरजेंसी लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो भी आप mPokket, Pocketly, Loaney, Loanfront जस्सी एप्लीकेशन ओं की मदद से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के दवारा भी लोन ले सकते हैं।

इमरजेंसी लोन कौन सी एप्लीकेशन देती है?

इमरजेंसी लोन लेने के लिए आप moneyview, Large Taka mPokket, Fairmoney, Pockelty, Payme, Upwards, Blink Loan Kosh, Upwards, Phocket पर्सनल लोन एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं जहां से आपको थोड़ी ही समय में लोन मिल जाएगा।

2 मिनट में लोन कहां से मिल सकता है?

यदि आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है और आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पर्सनल लोन एप्लीकेशन की सहायता लेनी होगी और आप moneyview, mPokket, Payme, Upwards, Kosh, Large Taka जैसी लोन एप्लीकेशन से 2 मिनट के अंदर ही लोन मिल सकता है।

निष्कर्ष: इमरजेंसी लोन कैसे लें । Emergency Loan Apply

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको इमरजेंसी लोन के बारे में विस्तार से बताया है।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई इमरजेंसी लोन के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी।

क्या आपको भी पैसों की बहुत जरूरत है?

क्या आप इमरजेंसी के वक्त में एमरजैंसी लोन लेना चाहते हैं?

क्या आपने कभी ऑनलाइन लोन लिया है?

क्या आप ऊपर बताई गई लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेना पसंद करेंगे?

अपने विचार और अपनी राय नीचे कमेंट करके हमारे साथ साझा करें।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
15
+1
2
+1
4
+1
3
+1
1

Leave a Comment