Loaney ऐप से लोन कैसे लें, [बिल्कुल नया तरीका 2023]

Loaney ऐप से लोन कैसे लें– क्या आप पैसों की तंगी और जरूरत के वक्त किसी-किसी से उधार मांगते हैं और उधार मांग-मांग कर थक चुके है? क्या आप बिना किसी से भी उधार मांगे अपनी पैसों की तंगी को झट से दूर कर अपनी सभी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं?

अगर हां तो आज हम आपको Loaney Instant Personal Loan एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर कुछ ही मिनटों के अंदर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Loaney एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं और लोन के लिए डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Contents

Loaney ऐप क्या है (Loaney App Kya Hai)

Loaney ऐप क्या है

Loaney एप्लीकेशन इंसटेंट पर्सनल लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से ₹200 से लेकर ₹20000 का छोटा लोन तुरंत लिया किया जा सकता है। Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से पर्सनल लोन 10 मिनट के अंदर ही अपने बैंक खाते में लिया जा सकता है।

एप्लीकेशन का उद्देश्य लोगों की हर छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन देती है। अगर आपको भी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसों की आवश्यकता है तो आप Loaney एप्लीकेशन के जरिए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Loaney लोन की मुख्य जानकारी का विवरण (Loaney Loan)

यदि आप Loaney एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेते हैं या लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको लोन की कुछ मुख्य बातों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए जो कि नीचे बताई गई है।

लोन एप्लीकेशन का नामLoaney – Instant Personal Loan
 Loaney  ऐप से किस तरह का लोन मिलता हैपर्सनल लोन
Loaney ऐप से लोन लेने के लिए निर्धारित उम्र18 वर्ष से 65 वर्ष 
Loaney एप से कितना लोन ले सकते हैं200 रुपए से लेकर 20,000 रुपए
Loaney लोन की ब्याज दर12% से 36% तक
Loaney पर्सनल लोन की समयावधि92 दिनों के लिए
Loaney ऐप से लोन आवेदन का तरीकाOnline
Loaney App Email ID[email protected]

Loaney ऐप से लोन कैसे लें (Loaney App Se Loan Kaise Le)

Loaney ऐप से लोन कैसे लें

Loaney लोन एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि सिलेक्ट करें, अपनी निजी जानकारी और काम की जानकारी को भरिए और अपने आधार कार्ड के साथ वेरिफिकेशन कंप्लीट करके बैंक खाते की डिटेल्स भरे, और 10 मिनट बाद आपको लोन सीधा अपने बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

Loaney एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के पूरे प्रोसेस का स्टेप्स के माध्यम से नीचे बहुत ही विस्तार से वर्णन किया हुआ है, जिसे पढ़कर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Step 1 ➥ सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Loaney एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।

Step 2 ➥ ऐप ओपन करके जरूरत के अनुसार लोन की राशि को चुनकर “Apply Now” बटन पर क्लिक करिए।

Step 3 निजी जानकारी और अपने डॉक्यूमेंट की जानकारी को भरिए।

Step 4 ➥ अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबमिट करें।

Step 5 ➥ अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर वेरिफिकेशन कंप्लीट करें।

Step 6 ➥ बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरे।

इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको 10 मिनट के अंदर लोन अप्रूवल मिल जाएगा जिसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

Loaney ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Loaney Loan Documents)

Loaney एप्लीकेशन के जरिए लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स नीचे बताए गए हैं।

Loaney ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी फोटो

Loaney ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता (Loaney App Loan Eligibility)

Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा, यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

Loaney ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

➤ लोन आवेदन करने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।

➤ आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

➤ एक निश्चित जॉब या व्यवसाय होना चाहिए।

➤ आपके पास एक पर्सनल बैंक का अकाउंट होना चाहिए।

➤ लोन लेने के लिए आपकी सैलरी या इनकम कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।

➤ लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

Loaney लोन पर निर्धारित फीस और चार्जेस (Loaney Loan Fees And Charges)

Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर एक्स्ट्रा फीस और चार्जेस भी देने होते हैं, जिनको नीचे बताया गया है।

Loaney लोन की ब्याज दर12% से लेकर 36%
लोन की प्रोसेसिंग फीस15% (Included GST))
लोन पेमेंट पर लेट फीस18%
हिडेन चार्जेस0
प्रीपेमेंट चार्जेस0

Loaney लोन की रीपेमेंट कैसे करें (Loaney Loan Repayment)

Loaney एप्लीकेशन से लिए गए लोन की रीपेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप बहुत ही सरलता से लोन की रीपेमेंट कर पाएंगे।

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • बैंक ट्रांसफर
  • UPI
  • RTGS

यह भी पढ़ें ➨ रैपिड पैसा ऐप से लोन कैसे लेते हैं

Loaney ऐप से लिए गए लोन के फीचर्स (Loaney Loan App Features)

Loaney एप्लीकेशन से लिए गए लोन के बहुत सारे फायदे और फीचर्स है जिनका लाभ आप एप्लीकेशन से लोन आवेदन करके ले सकते हैं।

Loaney ऐप से लिए गए लोन के फीचर्स

➤ Loaney एप्लीकेशन से लोन आवेदन करना बहुत ही सरल और 100% ऑनलाइन है।

➤ लोन आवेदन करने के लिए आपको किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

➤ यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

➤ 10 मिनट के अंदर ही आपको लोन अप्रूव कर के दे दिया जाता है।

➤ 24 घंटे आपको कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है।

➤ लोन लेने के लिए आपको केवल अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।

➤ Loaney एप्लीकेशन से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

➤ लोन चुकाने के लिए आपको अच्छी खासी समय अवधि मिल जाती है।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

Loaney लोन ऐप का रिव्यू (Loaney Loan App Review)

Loaney एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बात करने के बाद अब हम बात करते हैं एप्लीकेशन के रिव्यूज के बारे में।

Loaney Loan App Review

★ यदि हम बात करें कि Loanay एप्लीकेशन आई कब थी तो यह यह एप्लीकेशन 9 अगस्त 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी ।

★ अगर हम बात करें एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी की तो लगभग 5 लाख से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर चुके हैं।

★ गूगल प्ले स्टोर पर 3.1 स्टार की रेटिंग के साथ इस एप्लीकेशन को लगभग 12000 लोगों ने फीडबैक दिए हैं जिसमें एप्लीकेशन को बहुत अच्छा और पॉजिटिव फीडबैक मिला है।

★ Loaney एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) Apollo Finvest (India) Limited कंपनी के साथ काम करती है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।

★ अगर मैं आपको इस एप्लीकेशन के बारे में अपने विचार बताऊं तो यह एक बहुत ही अच्छी पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जहां से सभी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है।

★ यदि आपको भी तुरंत पैसों की आवश्यकता है तो आप Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन सीधा अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

Loaney ऐप को डाउनलोड कैसे करें (Loaney App Download)

Loaney एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को अपने स्मार्टफोन में ओपन करिए।

Step 2 प्ले स्टोर में जाकर Loaney नाम को सर्च करिए।

Step 3 आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी उस पर क्लिक करें।

Step 4 इसके बाद एप्लीकेशन के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।

कुछ ही सेकंड में Loaney एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

FAQ Loaney लोन ऐप से संबंधित सामान्य प्रश्न उत्तर

Loaney ऐप से लोन कैसे मिलेगा?

Loaney एप्लीकेशन लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर और लोन की राशि चुनकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ वेरिफिकेशन कंप्लीट करें, इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को डालिए और कुछ ही मिनटों में आपको लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

Loaney ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

Loaney एप्लीकेशन के द्वारा आपको ₹200 से लेकर ₹20000 तक का पर्सनल लोन 10 मिनट के अंदर में सकते हैं।

Loaney लोन की ब्याज दर कितनी है?

Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन पर आपको 12% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना होता है।

Loaney ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Loaney एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको 92 दिनों तक का समय मिल सकता है।

Loaney ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

जब आप Loaney एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेते हैं तो आपको के अंदर 10 मिनट के अंदर ही लोन अप्रूवल मिल जाता है।

Loaney ऐप से लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

Loaney एप्लीकेशन के जरिए लोन आवेदन करने के लिए आपकी मासिक सैलरी या इनकम कम से कम ₹10,000 होनी चाहिए।

क्या Loaney ऐप सुरक्षित है?

जी हां बिल्कुल, Loaney एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और सेफ है यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और एप्लीकेशन के अंदर हर ट्रांजैक्शन को पूरी तरह एनक्रिप्टेड करके ही प्रोसेस किया जाता है और इसी के साथ ही है एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।

Loaney लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है

Loaney एप्लीकेशन के द्वारा ले गए लोन पर आपको 15% तक की प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है जिसमें की GST फीस भी इसी फीस के अंदर आती है।

क्या Loaney ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

जी हां, Loaney एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Apollo Finvest India Limited कंपनी के साथ मिलकर पर्सनल लोन की सुविधा देती है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।

निष्कर्ष: Loaney ऐप से लोन कैसे लें

तो यह थी Loaney एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई यह विस्तार पूर्वक जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अब आप हमें बताइए

क्या आप भी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्सनल लोन लेने के इच्छुक हैं?

क्या आप Loaney एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहेंगे।

हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने विचार बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

1 thought on “Loaney ऐप से लोन कैसे लें, [बिल्कुल नया तरीका 2023]”

Leave a Comment