रिंग ऐप से लोन कैसे लें [2024], Ring Loan App Is RBI Approved?

रिंग ऐप से लोन कैसे लें– Ring App से लोन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट के द्वारा एप्लीकेशन में साइन-अप करें, उसके बाद अपनी निजी जानकारी और पैन कार्ड नंबर को डालकर KYC वेरिफिकेशन कंप्लीट करें, लोन की राशि और समय अवधि को चुनिएऔर कुछ ही समय में आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी।

इंटरनेट पर पे-लेटर लोन की सुविधा काफी प्रचलित है, और यदि आपके पास हाल फिलहाल में पैसे नहीं है तो आप भी इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, ऐसी ही Pay Later सुविधा Pay With Ring एप्लीकेशन के माध्यम से दी जा रही है, जहां से आप जरूरत पड़ने पर 35,000 रुपए की लोन की लिमिट प्राप्त करके यूज़ कर सकते हैं और बाद में पैसे चुका सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Ring एप्लीकेशन के माध्यम से लोन की लिमिट कैसे प्राप्त की जाती है तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप भी तुरंत लोन प्राप्त कर पाएंगे।

Ring Loan App Review

Contents

रिंग ऐप क्या है (Ring App Kya Hai In Hindi)

Ring App एक Pay Later सर्विस देने वाली देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से क्रेडिट लिमिट के तौर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है और उन पैसों का इस्तेमाल कहीं पर भी अपनी जरूरत के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन का उद्देश्य लोगों को उनकी मनचाही चीजें खरीदने के लिए मदद करना है, इसके लिए यह एप्लीकेशन आपको 35000 रुपयों का पर्सनल लोन क्रेडिट लिमिट के रूप में देती है वह भी बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर। अगर आपके पास भी अभी पैसे नहीं है लेकिन आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं यह आपको कहीं पर पैसों की जरूरत है तो आप यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी मनचाही जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

रिंग ऐप लोन की डिटेल (Ring App Loan Details)

Ring App के द्वारा लोन की लिमिट प्राप्त करने से पहले आपको ऐप के बारे में कुछ मुख्य बातों का पता होना चाहिए जैसे कितना लोन मिलेगा, लोन की ब्याज दर, समय अवधि इत्यादि और इन सब की जानकारी नीचे दी गई है।

App का नामPay With Ring
Ring  ऐप से क्या मिलता हैलोन क्रेडिट लिमिट
रिंग लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष या उससे अधिक
रिंग ऐप कितनी लिमिट मिलती है35,000 रुपए 
Ring लोन क्रेडिट लिमिट पर ब्याज दर 12% से 28%
Ring लोन चुकाने के लिए समय3 से 24 महीनों के लिए
Ring क्रेडिट लिमिट लेने का तरीका ऑनलाइन
Ring App Email ID[email protected]
Ring App Customer Service Number022-41434302

250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

रिंग पे लेटर के चार्जेस और फीस (Ring Pay Later Charges & Fees)

यदि आप Ring App के जरिए लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर कुछ ना कुछ प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस देने होंगे जो कि नीचे बताए गए।

Ring App लोन लिमिट की ब्याज दर12% से 28%
Ring क्रेडिट लिमिट प्रोसेसिंग फीस 3%
Ring  लोन लिमिट की GST फीस18%
Ring क्रेडिट लिमिट की लेट फीसक्रेडिट लिमिट की राशि के आधार पर
क्रेडिट लिमिट हिडेन Charges0
Ring क्रेडिट लिमिट प्रीपेमेंट चार्जेस0
क्रेडिट लिमिट डॉक्यूमेंटेशन फीस0
Ring क्रेडिट लिमिट एनुअल फीस0

रिंग ऐप से लोन कैसे लें (Ring App Se Loan Kaise Le)

Ring Loan App
Ring Loan App

Ring App से लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट के द्वारा एप्लीकेशन में Sign up करिए, अपनी निजी जानकारी और पैन कार्ड नंबर को सबमिट कीजिए और कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जायेगा।

लोन की लिमिट प्राप्त करने के बाद आपको वेरीफिकेशन कंप्लीट करनी होगी जिसमें आप अपने आधार कार्ड नंबर को डालकर प्रोसेस कंप्लीट करेंगे।

और उसके बाद आप लोन की लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, या फिर आप QR कोड स्कैन करके डायरेक्ट पेमेंट भी कर सकते हैं।

अगर आप लोन लेने के पूरे प्रोसेस को जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़िए जिससे आपको पता चल जाएगा कि लोन के लिए आवेदन कैसे करना है।

RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

रिंग ऐप से लोन लेने का प्रोसेस (Ring App Loan Apply)

  1. स्मार्टफोन में Ring एप्लीकेशन इंस्टॉल करें

    ring app kya hai

    गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने स्मार्टफोन में Pay With Ring एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

  2. साइन-अप करें

    मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या फिर फेसबुक अकाउंट के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करें।

  3. निजी जानकारी को भरें

    ring app

    पूछी गई निजी जानकारी को भरें।

  4. पैन कार्ड नंबर डालिए

    ring app

    आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है

  5. एलिजिबिलिटी चेक

    ring app

    इसके बाद एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन की लिमिट दे दी जाएगी।

  6. आधार कार्ड नंबर डालिए

    ring app

    वेरिफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड नंबर डालिए।

  7. लोन प्राप्ति

    इस तरह लोन प्राप्त करने के बाद आप लोन लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में या QR कोड को स्कैन करके ट्रांसफर कर सकते हैं।

रिंग ऐप से लोन लेने के लिए चाहने वाले डॉक्यूमेंट (Ring App Loan Documents)

Ring App से लोन लेने के लिए आपको कुछ ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है, रिंग ऐप से लोन लेने के लिए चाहने वाले डॉक्यूमेंट नीचे बताए गए हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Email ID

रिंग ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी (Ring App Loan Eligibility)

Ring App के जरिए लोन लेने के लिए आपको तय किए गए पात्रता मापदंड के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जोकि निम्नलिखित है।

➤ लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

➤ लोन आवेदन करने के लिए आप की नागरिकता भारतीयता होनी चाहिए।

➤ आपकी महीने की इनकम कम से कम ₹25,000 होनी चाहिए।

➤ Ring App करने के लिए आपके स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

➤ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होने चाहिए।

इसे भी पढ़े ➨ Large Taka App से लोन कैसे लें

रिंग ऐप से किस-किस को लोन मिल सकता है

रिंग ऐप के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के व्यक्ति लोन की लिमिट प्राप्त कर सकते हैं।

➤ जिनके पास एक निश्चित जॉब है।

➤ जिस किसी के पास अपना खुद का बिजनेस है।

➤ जिसकी मासिक आय ₹25,000 है।

इसे भी पढ़े ➨ फ़टाकपे ऐप से लोन कैसे लें

रिंग पे लेटर लिमिट को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

रिंग ऐप के द्वारा लीगई लोन लिमिट को आप अपनी मनचाही चीजें खरीदने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

➤ रिंग ऐप से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

➤ मूवी की टिकट बुक कर सकते हैं

➤ गिफ्ट खरीद सकते हैं

➤ घर का रेंट भर सकते हैं

➤ मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं

➤ किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

➤ या अन्य मनचाही चीजों के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं

I Need 1000 Rupees Loan Urgently

रिंग लोन ऐप के फीचर्स (Ring Loan App Features)

रिंग एप्लीकेशन के बहुत सारे फीचर है जिनके बारे में हम अभी बात करेंगे और जिनका लुत्फ़ आप रिंग एप्लीकेशन के माध्यम से क्रेडिट लिमिट प्राप्त करके उठा सकते हैं।

★ रिंग एप्लीकेशन के द्वारा लोन लिमिट प्राप्त करने का प्रोसेस बेहद आसान है।

★ केवल पैन कार्ड, आधार कार्ड के द्वारा क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं।

★ क्रेडिट लिमिट आपको कुछ ही मिनटों में मिल जाती है।

★ लोन की रिपेमेंट के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

★ किसी भी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होती।

★ कोई भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

★ 5 लाख से ज्यादा QR Code पूरे इंडिया स्टोर पर लगाए गए हैं।

★ QR Code Scanner के जरिए आप डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं।

★ क्रेडिट लिमिट का यूज़ मनचाही चीजें खरीदने या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ mPokket से लोन कैसे लें

रिंग लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड है (Ring Loan App Is RBI Registered)

Ring एप्लीकेशन मेड-इन-इंडिया एप्लीकेशन है जो की पूरी तरह RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट की सुविधा देती है।

Ring एप्लीकेशन की पार्टनर कंपनी आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस और नियमों कोअच्छी तरह फॉलो करती है।

इसी के साथ Ring एप्लीकेशन Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा संचालित है जिसकी और भी बहुत सारी एप्लीकेशन है।

क्या रिंग लोन ऐप सेफ है (Ring App Is Safe Or Not)

जी हां, Ring एप्लीकेशन पूरी तरह से असुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन SSL certified है, जिसके अंतर्गत एप्लीकेशन के अंदर की गई हर ट्रांजैक्शन को 100% सुरक्षित होती है।

इसी के साथ इस एप्लीकेशन के अंदर ग्राहकों की निजी जानकारी का खास ख्याल रखा जाता है और किसी भी अन्य जगह पर कस्टमर के डाटा का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

Ring एप्लीकेशन के अंदर थोड़े-थोड़े समय में सिक्योरिटी अपडेट दिया जाता है ताकि एप्लीकेशन के अंदर किसी भी प्रकार का डाटा चोरी ना हो सके।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

रिंग लोन ऐप का रिव्यू (Ring Loan App Review)

अब हम बात करेंगे Ring एप्लीकेशन के बारे में कि यह एप्लीकेशन कैसी है, और मैं भी एप्लीकेशन के बारे में अपने रिव्यू आपके साथ साझा करूंगा।

Application Launching सबसे पहले बात करते हैं कि Ring एप्लीकेशन एप्लीकेशन आई कब थी तो यह एप्लीकेशन दिसंबर 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी।

Downloads अगर बात करें एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी के बारे में तो Ring App को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया हुआ है।

Rating अगर Ring App की रेटिंग की बात करें तो इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है, जो कि एक बेहद अच्छी रेटिंग है।

Customer Review लोगों के रिव्यूज के बारे में अगर बात करें तो लगभग 4 लाख लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने विचार बताए हैं जिसमें एप्लीकेशन को बहुत सराहा जा रहा है, रिव्यूज को आप प्ले स्टोर पर जाकर पढ़ सकते हैं।

User Interface (UI) यदि इस एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस (UI) के बारे में बात करें तो तो इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और हर व्यक्ति इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

RBI Registration Ring App आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट प्रदान करती है जो कि आरबीआई द्वारा पूरी तरह रेगुलेटेड है।

App Security Ring App के अंदर ग्राहकों के डाटा की सिक्योरिटी का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है और इसी के साथ इस एप्लीकेशन को SSL सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।

Application Service Ring ऐप के माध्यम से क्रेडिट लिमिट लेना बेहद सरल है और बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन की लिमिट प्राप्त की जा सकती है, इसलिए इस एप्लीकेशन की सर्विस बहुत अच्छी है।

My Opinion यदि मैं अपनी राय इस एप्लीकेशन के बारे में दूँ तो यह एक बहुत अच्छी और विश्वसनीय एप्लीकेशन है, जहां से आप बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ में तुरंत क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

रिंग लोन ऐप कस्टमर केयर (Ring App Customer Service Number)

  • Ring App Customer Service Number= 022-41434302
  • Ring App Email ID= care@paywithring. com
  • Ring Loan App Website= Paywithring .com

रिंग लोन ऐप डाउनलोड करें (Ring App Download)

Ring एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि है एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

Step 1➥ अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step 2➥ प्ले स्टोर के अंदर Pay with Ring नाम लिखकर सर्च करें।

Step 3➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।

Step 4➥ थोड़े ही समय में Ring एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

FAQ: रिंग ऐप से लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. रिंग ऐप से लोन कैसे लिया जाता है

    Ring ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए
    1 अपने स्मार्टफोन में Pay With Ring App को डाउनलोड करें
    2 अपनी निजी जानकारी को भरें
    3 पैन कार्ड नंबर को भरिए
    4 और कुछ ही सेकंड में आपको लोन के लिमिट मिल जाएगी

  2. रिंग ऐप से कितनी लिमिट मिल सकती है?

    Ring App के द्वारा आपको 35,000 रुपयों तक की क्रेडिट लिमिट केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर मिल जाती है।

  3. रिंग पे लेटर के चार्जेस क्या है?

    Ring App के द्वारा लोन क्रेडिट लिमिट पर आपको सकती है 14% से 28% की ब्याज दर के अलावा 3% की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

  4. क्या रिंग लोन ऐप RBI रजिस्टर्ड है?

    Ring ऐप RBI दोबारा रजिस्टर्ड है और आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट की सुविधा देती है।

  5. रिंग ऐप से लिमिट कितनी देर में मिल जाती है?

    Ring ऐप के जरिए आपको कुछ ही मिनटों में ₹35000 तक की क्रेडिट लिमिट दे दी जाती है, जिसको आप अपने बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं या QR कोड स्कैनर के माध्यम से कहीं पर भेज सकते हैं।

  6. रिंग ऐप लोन पर कितना ब्याज लगता है?

    Ring ऐप के माध्यम से ली गई लोन क्रेडिट लिमिट पर आपको 14% से लेकर 28% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

  7. Ring Loan App सेफ है या नहीं?

    Ring एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और सेफ है क्योंकि इस एप्लीकेशन को SSL सर्टिफिकेट मिला हुआ है और हर ट्रांजैक्शन को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है, इसके अलावा कस्टमर के डाटा का भी खास ख्याल रखा जाता है।

निष्कर्ष: रिंग ऐप से लोन कैसे लें

यह है Ring एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जिसको हमने आपके साथ साझा किया है।

आप हमें बताइए कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी कैसी लगी।

क्या आपने पहले इससे पहले कभी क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल की है?

क्या आप Pay With Ring एप्लीकेशन का यूज करके लोन क्रेडिट लिमिट लेना चाहेंगे?

अपने विचार हमें नीचे कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
18
+1
2
+1
5
+1
3
+1
4

2 thoughts on “रिंग ऐप से लोन कैसे लें [2024], Ring Loan App Is RBI Approved?”

Leave a Comment