Pocketly Loan App से लोन कैसे लें [Latest Method 2024]

पॉकेटली ऐप से लोन कैसे लें– यदि आप जॉब कर रहे हैं, व्यवसाय कर रहे हैं या स्टूडेंट, तो आप जानते हैं कि महीने के आखिर में हमें पैसों की बड़ी तंगी हो जाती है, ऐसे में हमें थोड़े से ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है ताकि हमारा अगली सैलरी तक काम चल जाए, ऐसे में Pocketly Loan App आपके बड़े काम आ सकती है, और आप यहां से केवल अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से तुरंत लोन ले सकते हैं।

पॉकेटली लोन एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए, क्योंकि आज हम Pocketly Loan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Contents

पॉकेटली ऐप क्या है (What Is Pocketly)

Pocketly एप्लीकेशन डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप तुरंत पर्सनल लोन लिया जा सकता है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप कभी भी और कहीं से भी 10,000 रुपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं, जो कि आपको तुरंत मिल जाता है।

पॉकेटली एप्लीकेशन आपको बिना किसी इनकम प्रूफ और पैन कार्ड के इंस्टेंट लोन की सुविधा देती है, खास तौर पर यह एप्लीकेशन कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए बनाई गई है जिनके पास कोई इनकम सोर्स नहीं होता, और इस एप्लीकेशन के माध्यम से कॉलेज विद्यार्थी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोन ले सकते हैं।

जॉब करने वाले व्यक्ति और अपना खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति भी Pocketly एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, Pocketly एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है और आरबीआई द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार ही लोन की सुविधा देती है।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

पॉकेटली लोन ऐप डिटेल्स (Pocketly Loan App Details)

पॉकेटली एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने से पहले आपको एप्लीकेशन की कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए जोकि निम्नलिखित है।

एप्लीकेशन का नामPocketly
Pocketly ऐप से कैसा लोन मिलता है पर्सनल लोन
Pocketly ऐप से लोन लेने उम्र18 से 30 वर्ष
कम से कम लोन राशि (Pocketly Minimum Loan Amount)600 रुपए 
ज्यादा से ज्यादा लोन राशि (Pocketly Maximum Loan Amount)10,000 रुपए 
Pocketly लोन की ब्याज दर 30% से 99%
Pocketly लोन की समय अवधि61 दिनों से 120 दिनों के लिए
Pocketly ऐप से लेने का तरीका ऑनलाइन
Pocketly Email ID[email protected]
Pocketly App Customer Care NumberNot Available

I Need 50000 Rupees Loan Urgently

पॉकेटली लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस (Pocketly Loan Fees & Charges)

जब आप पॉकेटली एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेंगे तो आपको लोन की राशि पर कुछ अन्य प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

Pocketly लोन ब्याज दर12%  से 36%
Pocketly लोन प्रोसेसिंग फीस0% से 7.5%
Pocketly लोन पर GST फीस18%
Pocketly लोन पर लेट फीसलोन राशि पर निर्भर
हिडेन Charges0
प्रीपेमेंट चार्जेस0
मेम्बरशिप फीस0
अपफ्रंट फीस0
डॉक्यूमेंटेशन फीस0
सालाना फीस0

250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

पॉकेटली ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता (Pocketly Loan Eligibility)

Pocketly एप्लीकेशन पर्सनल लोन देती है और पर्सनल लोन लेने के लिए तय की गई पात्रता मापदंड निम्नलिखित है।

➤ आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

➤ आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए।

➤ आप एक कॉलेज विद्यार्थी या जॉब, बिजनेस करने वाले होने चाहिए।

➤ पर्सनल मोबाइल फोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

➤ आधार कार्ड लिंक पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए

➤ एक Email अकाउंट होना चाहिए।

➤ पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।

पॉकेटली ऐप से लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स (Pocketly Loan Documents)

Pocketly एप्लीकेशन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्टूडेंट के लिए कॉलेज आईडी
  • जॉब करने वालों के लिए कंपनी आईडी
  • सेल्फी फोटो

पॉकेटली ऐप से लोन कैसे लें (Pocketly Loan Online Apply)

Pocketly Loan App से लोन कैसे लें

Pocketly लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन-अप करके Loan Apply बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म में निजी जानकारी को भरकर डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लोड करके केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा करें जिसके कुछ ही मिनटों बाद लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा और बैंक अकाउंट में आपको लोन मिल जाएगा।

Pocketly लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन आवेदन को पूरे विस्तार से जानने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और उसके बाद नीचे दिए गए बहुत ही सरल स्टेप्स का अनुसरण करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pocketly लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन आवेदन का विस्तार पूर्वक वर्णन

  1. Pocketly एप्लीकेशन को इंस्टॉल कीजिए

    अपने स्मार्टफोन मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Pocketly एप्लीकेशन को इंस्टॉल कीजिए।

  2. मोबाइल नंबर डालिए

    एप्लीकेशन ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालिए, उसके बाद जो ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें।

  3. Loan Apply पर क्लिक करिए

    एप्लीकेशन के होम पेज पर “Loan Apply” ऑप्शन पर क्लिक करिए।

  4. निजी जानकारी सबमिट कीजिए

    अपने आधार कार्ड नंबर और अन्य निजी जानकारी को भरकर सबमिट कीजिए।

  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

    आगे और पीछे की आधार कार्ड की फोटो को अपलोड करें और अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कीजिए, आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो Skip बटन पर क्लिक करें।

  6. e-signature करें

    इसके बाद अपनी e-signature करने के लिए “Sign Here” बटन पर क्लिक करें, अब आपको Form No. 60 दिखेगा, जिसे पढ़कर Confirm बटन पर क्लिक करना है।

  7. सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड

    इसके बाद अपनी एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करिए।

  8. बैंक अकाउंट डालिए

    कुछ ही समय के अंदर लोन की एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन की लिमिट दे दी जाएगी, इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी है, और कुछ ही सेकंड में आपके अकाउंट में लोन धनराशि आ जाएगी।

यह भी जानिए ➨ RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

पॉकेटली लोन रीपेमेंट कैसे करें (Pocketly Loan Repayment)

जब आपको पॉकेटली पर्सनल लोन एप्लीकेशन से लोन लेंगे तो आपको लोन की ईएमआई को हर महीने चुकाना होगा और लोन की ईएमआई को चुकाने के लिए एप्लीकेशन के अंदर आपको निम्नलिखित प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप सरलता से लोन की ईएमआई चुका पाएंगे।

  • बैंक ट्रांसफर
  • UPI
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

पॉकेटली एप से कौन-कौन लोन ले सकता है (Who can take Pocketly loan)

पॉकेटली एप्लीकेशन के द्वारा 3 प्रकार के व्यक्ति लोन ले सकते हैं।

1. कॉलेज स्टूडेंट 2. जॉब करने वाले 3. बिजनेस करने वाले

कॉलेज स्टूडेंट– पॉकेटली एप्लीकेशन के द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी केवल आधार कार्ड से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिसके लिए किसी प्रकार के इनकम प्रूफ और पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

जॉब करने वाले– जॉब करने वाले व्यक्ति अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी ID प्रूफ की मदद से पॉकेटली ऐप के द्वारा सीधा अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिजनेस करने वाले– खुद का बिजनेस करने वाले व्यक्ति जिनको तुरंत ₹10000 की आवश्यकता है वह अपने निजी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और पर्सनल डिटेल के आधार पर तुरंत लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

पॉकेटली लोन को कहां पर यूज कर सकते हैं (Where Can Pocketly Loan Be Used)

पॉकेटली एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन को आप हर उस जगह इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको पैसों की जरूरत है।

  • घूमने जाने के लिए
  • शॉपिंग करने के लिए
  • कॉलेज की फीस भरने के लिए
  • किताबें खरीदने के लिए
  • मेडिकल इमरजेंसी में
  • मूवी देखने जाने के लिए
  • कोई गिफ्ट खरीदने के लिए
  • ऑनलाइन खाना मंगवाने के लिए
  • अन्य जरूरत पूरी करने के लिए

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

पॉकेटली ऐप आरबीआई रजिस्ट्रेशन (Pocketly App RBI Registered)

अगर हम बात करें आरबीआई रजिस्ट्रेशन की तो पॉकेटली ऐप NDX P2P Private Limited और Speel Finance Company Private Limited कंपनी के साथ काम करती है जो कि RBI रजिस्टर्ड है और पूरी तरह रेगुलेटेड है।

RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस और नियमों के अनुसार ही पॉकेटली एप्लीकेशन पर्सनल लोन की सुविधा पूरे भारतवर्ष में उपलब्ध कराती है।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

पॉकेटली लोन लेने के विशेष फायदे (Special Advantages Of Pockelty Loan)

पॉकेटली एप्लीकेशन के बहुत सारे फीचर हैं और जिनका लाभ आप एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेकर उठा सकते हैं।

★ पॉकेटली एप्लीकेशन से ₹10000 तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।

★ लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

★ लोन की राशि सीधा बैंक अकाउंट में मिल जाती है।

★ यह एप्लीकेशन अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।

★ लोन पर आपको कोई भी हिडेन चार्जेस नहीं लगता।

★ यदि आप लोन रीपेमेंट टाइम पर करते हैं तो क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है।

★ 24/7 कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है।

★ बिना इनकम प्रूफ के लोन लिया जा सकता है।

★ अपने दोस्तों को एप्लीकेशन रेफर करके ₹500 तक कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➨ फ़टाकपे ऐप से लोन कैसे लें

पॉकेटली लोन ऐप का रिव्यू हिंदी में (Pocketly Loan App Review In Hindi)

अब हम Pocketly Loan App के बारे में कुछ तथ्यों के आधार पर रिव्यू देने वाले हैं कि यह एप्लीकेशन अच्छी है या नहीं, और अंत में मैं अपनी राय भी आपके साथ साझा करूंगा।

➤ सबसे पहले बात करते हैं कि एप्लीकेशन आई कब थी, तो यह एप्लीकेशन 16 अक्टूबर 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई थी।

➤ Pocketly एप्लीकेशन को लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया है।

➤ 4.2 स्टार की रेटिंग के साथ लगभग 20000 लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपनी राय दी है जिसमें एप्लीकेशन को काफी अच्छा है बताया जा रहा है।

➤ अगर बात करें एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी की तो यह एप्लीकेशन कस्टमर के डाटा का पूरा ध्यान रखती है।

➤ Pocketly एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड NDX P2P Private Limited और Speel Finance Company Private Limited कंपनी के साथ जुड़ी हुई है, और इन्हीं कंपनियों की सहायता से यह है एप्लीकेशन लोन देती है।

➤ अब अगर मैं अपनी राय इस एप्लीकेशन के बारे में दूं तो यह एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है, जहां से स्टूडेंट, जॉब करने वाले और खुद का बिजनेस करने वाले व्यक्ति तुरंत लोन ले सकते हैं।

➤ यदि आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कुछ ही मिनटों के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें ➨ mPokket से लोन कैसे लें

पॉकेटली लोन कस्टमर केयर डिटेल (Pocketly Loan App Customer Care )

यदि आपको Pocketly Loan App के द्वारा लोन लेने में कोई समस्या या उलझन आती है तो आप नीचे दी गई Emial ID की सहायता से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Pocketly Email ID: [email protected]

पॉकेटली लोन ऐप डाउनलोड करें (Pocketly Loan App Download)

पॉकेटली एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1➥ अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

Step2➥ पॉकेटली एप्लीकेशन का नाम डालकर सर्च करें।

Step3➥ पॉकेटली एप्लीकेशन के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करिए।

Step4➥ थोड़ी देर में Pocketly एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।

FAQ: पॉकेटली ऐप से लोन कैसे ले

पॉकेटली ऐप से लोन कैसे लेते हैं?

Pocketly से लोन लेने के लिए नंबर के साथ एप्लीकेशन में Sign-up कीजिए अपनी निजी जानकारी डालकर अपने आधार कार्ड के साथ वेरिफिकेशन पूरा करें, और थोड़ी देर में आपको लोन की राशि मिल जाएगी जिसको आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरकर प्राप्त कर सकते हैं।

पॉकेटली ऐप कितना लोन देती है?

Pocketly लोन एप्लीकेशन आपको 600 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का लोन प्रदान करती है, जो कि आपको सीधा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है।

पॉकेटली लोन की ब्याज दर कितनी है?

Pocketly लोन एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन पर आपको 2% से लेकर 3% की वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होता है, और इसी ब्याज दर के अनुसार आपकी राशि पर ब्याज लगेगा।

पॉकेटली ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

यदि आप Pocketly लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेते हैं तो लोन अप्रूव होने में 30 मिनट से लेकर 24 घंटे तक का समय लग जाते हैं।

मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूं क्या मुझे पॉकेटली ऐप से लोन मिल सकता है?

अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप Pocketly लोन एप्लीकेशन की सहायता से बिना इनकम प्रूफ और पैन कार्ड के आसानी से तुरंत लोन ले सकते हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए ही बनाई गई है।

क्या Pocketly App सुरक्षित है?

Pocketly लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी NDX P2P Private Limited और Speel Finance Company Private Limited के साथ मिलकर काम करती है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड है, इसीलिए हम कह सकते हैं कि एप्लीकेशन सुरक्षित और सेफ हैं।

निष्कर्ष: पॉकेटली ऐप से लोन कैसे लें

तो यह है Pocketly लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी, जिसे पढ़कर आप तुरंत लोन ले सकते हैं।

आप हमें बताइए कि क्या आपने इससे पहले कभी लोन लिया है?

क्या आपको Pocketly लोन एप्लीकेशन अच्छी लगी?

क्या आप Pocketly लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेना चाहेंगे?

हमें अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Leave a Comment