Large Taka App से लोन कैसे लें [Sep 2023]

Large Taka App Se Loan Kaise Le- यदि आप Large Taka एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके, अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करिए, अपनी पर्सनल डिटेल व बैंक खाते की डिटेल्स सबमिट करें, और कुछ समय बाद आपको आपके बैंक खाते में लोन मिल जाएगा।

यदि आपको भी पैसों की तुरंत आवश्यकता है और आप उधार मांग-मांग कर थक चुके हैं तो आज हम आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको इमरजेंसी के वक्त में तुरंत पैसे पर्सनल लोन के रूप में दे सकती है, और उसके लिए आपको कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आज हम बात करने वाले हैं Large Taka लोन एप्लीकेशन के बारे में, आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे के इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कितना लोन ले सकते हैं, लोन आवेदन करने का तरीका, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स, इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे इसीलिए आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बना रहे।

Contents

Large Taka एप क्या है (What Is Large Taka App)

Large Taka एप्लीकेशन एक पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप इमरजेंसी के वक्त में पर्सनल लोन आवेदन करके 2,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तत्काल अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे तो यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर 9 जुलाई 2022 को लॉन्च हुई थी, लेकिन यह एप्लीकेशन बहुत ही कम समय में लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो चुकी है, यह एप्लीकेशन हर जरूरतमंद व्यक्ति को पैसों की सहायता प्रदान कर रही है इसलिए यह एप्लीकेशन लोगों द्वारा बहुत पसंद की जा रही है।

Large Taka लोन एप्लीकेशन द्वारा कोई भी व्यक्ति जो एक भारतीय नागरिक है और जिसके पास आय का एक निश्चित साधन है, वह आसानी से लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Large Taka लोन की मुख्य जानकारी (Large Taka Loan App Details)

Large Taka लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने से पहले आपको लोन की मुख्य डिटेल्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए जो कि नीचे बताई गई है।

लोन ऐप का नामLarge Taka Easy Online Loans
लोन का Typeपर्सनल लोन
Large Taka App से लोन लेने के लिए आयुकम से कम 20 वर्ष
Large Taka App से लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डीटेल्स
Large Taka App से लोन कौन-कौन ले सकता हैनौकरी या बिजनेस करने वाले
Large Taka App से कितना लोन ले सकते हैं 2,000 से 50,000 रुपए
Large Taka लोन की ब्याज दर14% से 36%
Large Taka लोन की प्रोसेसिंग फीसलोन राशि के आधार पर
Large Taka लोन की समयावधि91 दिनों से लेकर 240 दिन
Large Taka ऐप से लोन लेने का तरीका100% Online
Large Taka Email ID[email protected]

लार्ज टका ऐप से लोन कैसे लें Full Process

Large Taka एप से लोन लेने के लिए योग्यता (Large Taka loan Eligibility)

Large Taka एप्लीकेशन से पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, और उसके बाद आप सरलता से लोन प्राप्त करने के योग्य हो जाएंगे।

Large Taka एप से लोन लेने के लिए योग्यता
भारतीय निवासी
लार्ज टका एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आप लंबे समय से भारत के निवासी होने चाहिए
लोन लेने के लिए उम्र
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए
मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन
लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन होना चाहिए
इनकम सोर्स
आपके पास इनकम का एक सोर्स होना चाहिए, या तो आपके पास जॉब होनी चाहिए या आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए
जरूरी डाक्यूमेंट्स
लोन लेते वक्त आपको आपके निजी डाक्यूमेंट्स की फोटो की आवश्यकता होगी
पर्सनल बैंक अकाउंट
आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें आपका पर्सनल आधार कार्ड जुड़ा हुआ हो

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

Large Taka एप से लोन प्राप्त करने के लिए मुख्य दस्तावेज (Large Taka Loan Documents)

Large Taka एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए आपको अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, लोन लेते वक्त चाहने वाले डॉक्यूमेंट की सूची नीचे दी गई है।

Large Taka एप से लोन प्राप्त करने के लिए मुख्य दस्तावेज
Sr. No.Documents
1आधार कार्ड की फोटो
2पैन कार्ड की फोटो
3बैंक स्टेटमेंट
4
पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो
5
बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
6
आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें ➨ रैपिड पैसा ऐप से लोन कैसे लेते हैं

Large Taka लोन की प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस (Large Taka Loan Processing Fees)

यदि आप Large Taka लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर कुछ न कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।

Large Takay लोन की ब्याज दर14% से लेकर 36%
Large Taka लोन की प्रोसेसिंग फीस3% से लेकर 6%
Large Taka लोन GST18%
Large Taka लोन पेमेंट पर लेट फीस
लोन की राशि के अनुसार
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज0
हिडेन चार्जेस0

यह भी पढ़ें Pocketly App se Loan Kaise le

लार्ज टका ऐप से लोन कैसे लें (Large Taka App Se Loan Kaise Le)

Large Taka App से लोन कैसे लें, Large Taka Loan App Details

यदि आप Large Taka एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को आपको एप्लीकेशन के अंदर सबमिट करना है और उसके बाद अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स को भर देना है, इसके बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर आपको अपने बैंक खाते में पर्सनल लोन मिल जाएगा।

Large Taka एप्लीकेशन से लोन के पूरे प्रोसेस को नीचे आसान स्टेप्स के माध्यम से बताएं हैं, जिन्हें पढ़कर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Large Taka एप्लीकेशन से लोन लेने का पूरा प्रोसेस

लोन के लिए आवेदन में लगने वाला समय 30 minutes

  1. Large Taka ऐप डाउनलोड करिए

    अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Large Taka एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए।

  2. रजिस्ट्रेशन करिए

    एप्लीकेशन ओपन करके अपने पर्सनल मोबाइल नंबर को डालकर उस पर जो OTP आएगा उसे भरे एक पासवर्ड चुनकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।

  3. Loan Apply बटन पर क्लिक कीजिए

    रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद लोन अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको “Loan Apply” बटन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।

  4. KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

    इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की आगे और पीछे की फोटो को अपलोड करना है और इसी तरह आपको अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करिए, और साथ में अपनी एक फोटो को खींच कर “Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।

  5. निजी जानकारी दीजिए

    अपनी निजी जानकारी भरनी है जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, क्वालिफिकेशन, आपका क्या काम करते हैं, आप के महीने की इनकम कितनी है, आपके लोन लेने का कारण क्या है, यह सारी जानकारी आपको सही-सही भर देनी है और उसके बाद Submit कर देनी है।

  6. बैंक खाते की डिटेल्स भरें

    आखिर मैं आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल्स पूछी जाएंगी जहां पर आपको अपना नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करना है, इस तरह आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कुछ ही समय में आपके लोन को अप्रूव कर के लोन की राशि आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दी जाएगी।

Note: लेकिन यह ध्यान रखिए कि आप जो भी जानकारी भरेंगे उसे एक बार चेक जरूर कर ले ताकि कोई जानकारी गलत नहीं भरी गई हो, नहीं तो आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

लार्ज टका लोन की रीपेमेंट कैसे करें (Large Taka Loan repayment)

लार्ज टका लोन की रीपेमेंट करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर ही बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप आसानी से लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं, लोन रीपेमेंट करने के सभी तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • UPI के माध्यम से
  • बैंक ट्रांसफर के द्वारा
  • RTGS के द्वारा
  • नेट बैंकिंग से

Large Taka लोन कहां-कहां यूज किया जा सकता है

Large Taka एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन को आप अपनी जरूरत के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लोन के पैसों को आप-

  • मोबाइल रिचार्ज करने में
  • बिजली बिल भरने में
  • DTH रिचार्ज करने में
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने में
  • घूमने जाने के लिए
  • कुछ सामान खरीदने के लिए
  • या अन्य किसी भी जगह पर जहां आपको पैसों की जरूरत है।

लार्ज टका ऐप आरबीआई रजिस्ट्रेशन (Large Taka Loan App RBI Registered)

Large Taka लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड एप्लीकेशन है, लार्ज टका एप्लीकेशन की “GANPATI FIN-LEASE PRIVATE LIMITED” कंपनी के साथ पार्टनरशिप है जो कि एक (NBFC) नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, और यह कंपनी आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

RBI फाइनेंस कंपनियों के लिए गाइडलाइंस जारी करती है, और केवल उन्हीं कंपनियों को आरबीआई द्वारा अप्रूवल मिलता है जोकि जारी की गई गाइडलाइंस और शर्तों को अच्छे से मानती है, और Large Taka लोन एप्लीकेशन उन्हीं कंपनियों में से एक है, जो कि आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन है और पूरी तरह रेगुलेटेड है।

GANPATI FIN-LEASE PRIVATE LIMITED कंपनी के माध्यम से ही Large Taka एप्लीकेशन पूरे भारत में पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है, जहां से हर व्यक्ति पैसों की जरूरत पड़ने पर किसी से उधार मांगने के बजाय लार्ज टका एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है और पैसों से अपनी सभी जरूरत को पूरा कर सकता है।

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

Large Taka App से लोन लेने के फायदे और फीचर्स

लार्ज टका लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने काफी सारे फायदे हैं जिन लाभों को आप लोन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।

➤ Large Taka App एप्लीकेशन से कोई जॉब करने वाले या व्यवसाय करने वाले व्यक्ति लोन ले सकते हैं।
➤ Large Taka लोन की ब्याज दर बहुत कम है।
➤ लोन को चुकाने के लिए काफी लंबा समय मिल जाता है।
➤ लोन की राशि पर कोई भी डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और या हिडेन चार्जेस नहीं है।
➤ लोन की राशि पर बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस लगती है।
➤ लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड पैन कार्ड डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है।
➤ घर बैठे मोबाइल की सहायता से लोन आवेदन किया जा सकता है।

लार्ज टका लोन ऐप रिव्यू (Large Taka Loan App Review)

★ लार्ज टका एप्लीकेशन रिव्यु देने के बारे में यदि मैं अपनी राय और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के अनुसार बताऊं तो Large Taka एप्लीकेशन कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर होने वाली पर्सनल लोन एप्लीकेशन बन चुकी है, यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर 9 जुलाई 2022 को लांच हुई थी और कुछ ही महीनों में गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

★ गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग मिली है, लगभग 62,000 से ज्यादा लोगों ने एप्लीकेशन द्वारा लोन लेकर और इस्तेमाल करके अपनी राय और रिव्यूज दिए हैं, जिसमें Large Taka एप्लीकेशन को काफी पसंद किया जा रहा है।

★ किसी भी लोन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले हमारे मन में विचार आता है कि यह एप्लीकेशन सेफ है या नहीं है, क्या इस एप्लीकेशन के अंदर हमारा डाटा सेफ रहेगा?, तो हम आपको बता दें कि, एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाती, और हर कस्टमर के डाटा को पूरी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ रखा जाता है, और इस एप्लीकेशन से सुरक्षित लोन लिया जा सकता है।

Large Taka एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड (NBFC) नॉन बैंकिंग फाइनेंस इन कंपनी “GANPATI FIN-LEASE PRIVATE LIMITED” के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने का काम करती है, और यह कंपनी पूरी तरह आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है, और RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को मानती है, इसलिए हम यह कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन सेफ और सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

लार्ज टका कस्टमर केयर डीटेल्स (Large Taka App Contact Details)

यदि आपको Large Taka लोन एप्लीकेशन से लोन लेते वक्त कोई परेशानी या समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए ईमेल के माध्यम से कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके समस्या का निवारण पा सकते हैं।

Large Taka Complaint Email ID[email protected]

लार्ज टका ऐप डाउनलोड कैसे करें (Large Taka Loan App Download)

Large Taka एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहां पर जाकर Large Taka नाम से सर्च करने पर आपको एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसे आप Download बटन पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step1➥ अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।

Step2➥ Large Taka नाम से एप्लीकेशन को सर्च करें

Step3➥ एप्लीकेशन के नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करिए

Step4➥ कुछ मिनटों में Large Taka लोन एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: Large Taka App Se Loan Kaise Le

  1. Large Taka एप्लीकेशन से लोन कैसे मिलेगा?

    Large Taka एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उसके बाद, एप्लीकेशन के अंदर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें, अपने डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करें, अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर के आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  2. लार्ज टका एप्लीकेशन से कितना लोन मिलेगा?

    Large Taka एप्लीकेशन से जरूरत पड़ने पर 2,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए का पर्सनल लोन बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं, फिर बाद में लोन की ईएमआई के तौर पर चुका सकते हैं।

  3. Large Taka लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

    Large Taka एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

  4. Large Taka लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

    Large Taka एप्लीकेशन से लिए गए लोन की को आप अपनी जरूरत के अनुसार, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, शॉपिंग करने के लिए, बिल भुगतान करने के लिए, पढ़ाई की फीस भरने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी में, विवाह-शादी खर्च के लिए, या अन्य किसी भी जगह पर जहां पर आपको पैसों की जरूरत है वहां पर आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  5. क्या Large Taka एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

    जी हां, Large Taka एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी के साथ मिलकर काम करती है जिसका नाम है “GANPATI FIN-LEASE PRIVATE LIMITED” और यह कंपनी आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस और नियमों का पालन करती है।

  6. Large Taka लोन पर कितना ब्याज लगता है

    Large Taka एप्लीकेशन लिए गए पर्सनल लोन पर 14% से लेकर 36% तक की ब्याज दर से ब्याज दर लिया जा सकता है, लोन की ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है, और इसी के साथ जितनी लोन की राशि आप लेंगे उसी के अनुसार लोन पर ब्याज लगेगा।

  7. Large Taka App से लोन कितने समय के लिए मिलता है

    Large Taka एप्लीकेशन द्वारा लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए 91 दिनों से लेकर 240 दिनों की समय अवधि मिलती है, यह समय अवधि आपके द्वारा ली गई लोन की राशि पर निर्भर करती है, आपके लोन की राशि जितनी कम या ज्यादा होगी उसी के अनुसार समय अवधि मिलेगी।

  8. Large Taka एप से कौन-कौन लोन ले सकते हैं

    Large Taka एप्लीकेशन से वह हर व्यक्ति पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो कि भारत में लंबे समय से रह रहा है या एक भारतीय नागरिक है, जिसकी उम्र 20 वर्ष से अधिक है, जिसके पास एक निश्चित इनकम सोर्स है, वह व्यक्ति आसानी से एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन आवेदन करके सरलता से अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकता है।

निष्कर्ष: Large Taka App से लोन कैसे लें

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Large Taka लोन एप्लीकेशन के बारे में आपको बताया है कि कैसे आप एप्लीकेशन के माध्यम से लोन आवेदन करेंगे, लोन लेने के लिए पात्रता और डॉक्यूमेंट क्या-क्या है, इसके बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी है।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को आप पसंद करेंगे, और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी है आपको अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है, तो क्या आप Large Taka लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेना चाहेंगे या नहीं, अपनी राय हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर करें।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment