PayMe India से लोन कैसे लें [2024], कम सिबिल पर लोन

PayMe ऐप से लोन कैसे लें– कभी-कभी हम सभी को पैसों की बहुत आवश्यकता होती है ऐसे में हमें किसी से उधार मांगने पड़ते हैं लेकिन हमें उधार नहीं मिलता, क्या आपको भी पैसों की आवश्यकता है और आपको भी कहीं से पैसे उधार नहीं मिल रहे हैं? पैसे उधार नहीं मिलने के कारण क्या आप ऑनलाइन पर्सनल लोन का विकल्प खोज रहे हैं?

क्या आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए PayMe India Loan App की सहायता से लोन लेना पसंद करेंगे यदि हां, तो आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि कैसे आप PayMe ऐप की सहायता से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन लेने के लिए एलजीबीटी क्या रहेगी और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

Contents

पेमी ऐप क्या है (PayMe App Kya Hai)

पेमी ऐप क्या है

हम आपको बता दें कि PayMe एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां से आप तुरंत ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PayMe Loan App की सहायता से आप अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स और निजी जानकारी के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और 24 घंटों के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PayMe एप्लीकेशन का उद्देश्य भारत के हर नागरिक को फास्ट लोन की सुविधा उपलब्ध करवाना है जिससे कि सभी व्यक्ति के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसे हो।

पेमी लोन की Details

PayMe Loan App के द्वारा यदि आप लोन प्राप्त करने से पहले आपको लोन के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए जैसे लोन की ब्याज दर, समय अवधि अन्य डिटेल्स जो कि नीचे दी गई है।

पर्सनल लोन ऐप का नामPayMe online personal loan app
PayMe लोन का प्रकारपर्सनल लोन
PayMe ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 से अधिक
PayMe से कौन लोन ले सकता हैजॉब वाले
PayMe से कितना लोन मिलता हैं2,000 रुपए से 10,00,000 रुपए
PayMe लोन की ब्याज दर 12% से 113% 
PayMe लोन की समय अवधि3 से 24 महीने
PayMe Websitepaymeindia .in
PayMe Customer Care Number0120-697-1400

PayMe India App से लोन कैसे लें

PayMe एप्लीकेशन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके, मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें, पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल डालकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करिए, लोन एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन दे दिया जायेगा, जिसे आप तुरंत बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

PayMe पर्सनल बात करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जिसमें हमने आसान भाषा में लोन की प्रक्रिया को बताया है।

पेमी ऐप से लोन कैसे लें

Step1➥ अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर की सहायता से PayMe ऐप को डाउनलोड करें।

Step2➥ एप्लीकेशन ओपन करें और साइन अप बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करें।

Step3➥ OTP वेरिफिकेशन के बाद अपना सिक्योरिटी MPIN बना ले।

Step4➥ अपना पैन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

Step5➥ आधार कार्ड नंबर डालिए।

Step6➥ आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करिए।

Step7➥ सेल्फी फोटो एप्लीकेशन में अपलोड करें।

Step8➥ इसके बाद इसके बाद लोन एलिजिबिलिटी चेक करके आपको क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।

Step9➥ बैंक खाते की डिटेल्स को भरें।

Step10➥ बैंक स्टेटमेंट और अन्य डिटेल्स को भरिए।

इस तरह लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इस प्रकार से लोन आवेदन करने पर आपको 24 घंटों के अंदर लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

यह भी जानें ➨पे रूपिक लोन ऐप से लोन कैसे लें

पेमी ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (PayMe Loan Documents)

PayMe लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिनकी लिस्ट नीचे दी है।

डाक्यूमेंट्स की संख्याPayMe लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
1E-sign
2पैन कार्ड
3आधार कार्ड या फिर अन्य ऐड्रेस प्रूफ
4बैंक की स्टेटमेंट
5फोटो
6सैलरी स्लिप   

पेमी ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड (PayMe Loan Eligibility)

अगर आप PayMe लोन एप्लीकेशन लोन अप्लाई करने से पहलेआपको लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी पता होना चाहिए, जिसके बारे में नीचे बताया गया है और जिसके आधार पर ही आप लोन प्राप्त कर पाएंगे।

कम से कम उम्र: आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा उम्र: ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए।

भारतीय निवासी: लोन आवेदन करने के लिए आप एक भारतीय निवासी होने चाहिए।

निश्चित जॉब: PayMe पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास एक निश्चित जॉब होनी चाहिए।

कम से कम सैलरी: आपकी शादी कम से कम ₹15000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

वर्क एक्सपीरियंस: आपके पास कम से कम 6 महीने का कंपनी में एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सिबिल स्कोर: आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 या उससे अधिक होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ अपवर्ड ऐप से लोन कैसे लेते हैं

पेमी लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस (PayMe Loan Fees & Charges)

अगर आप PayMe पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन लोन की ब्याज दर और अन्य प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिसकी लिस्ट नीचे है।

PayMe  पर्सनल लोन ऐपPayMe पर्सनल लोन फीस और चार्जेस
PayMe पर्सनल लोन की ब्याज दर12% से 113% 
PayMe पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस1% से 5% 
PayMe पर्सनल लोन GST  की फीस18%
PayMe लोन लेट फीसजितने दिन की देरी होगी
PayMe लोन हिडेन चार्जेसNill
Foreclosure फीसNill
Pre-part payment फीसNill

पेमी लोन की रीपेमेंट कैसे करें (PayMe India Loan Repayment)

यदि आपने PayMe पर्सनल लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लिया है तो आपको हर महीने लोन की EMI भरनी होगी और लोन को भरने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन एप्लीकेशन के अंदर ही मिलते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।

PayMe पर्सनल लोन रीपेमेंटPayMe लोन रीपेमेंट करने के तरीके
 1UPI
2नेट बैंकिंग
3डेबिट कार्ड 
4बैंक ट्रांसफर
5क्रेडिट कार्ड

पेमी लोन के फीचर्स (PayMe Loan Features)

यदि आप PayMe लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

पेमी लोन के फीचर्स

लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

लोन के लिए किसी भी प्रकार का पेपर वर्क नहीं किया जाता।

₹200000 तक का बड़ा लोन लिया जा सकता है।

लोन तुरंत अप्रूव किया जाता है।

किसी भी प्रकार का प्रीपेमेंट चार्जेस नहीं लगता।

कोई हिडेन चार्जेस नहीं है

फोरक्लोजर चार्जेस भी जीरो है।

लोन लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लोन रीपेमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।

अच्छी कस्टमर केयर सर्विस मिलती है।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

पेमी लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें (PayMe India Loan App Download)

PayMe पर्सनल लोन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसके बाद एप्लीकेशन को सर्च करना होगा और इंस्टॉल करना होगा, इसके पूरे प्रोसेस को आप नीचे दिए गए स्टेप्स में देख सकते हैं।

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

Step2➥ PayMe एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करें।

Step3➥ एप्लीकेशन को सिलेक्ट करें।

Step4➥ डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step5➥ कुछ ही सेकंड में PayMe एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

FAQ: पेमी ऐप से लोन लेने से संबंधित सामान्य प्रशन

PayMe ऐप से कितना लोन मिलता है?

PayMe लोन एप्लीकेशन की सहायता से आपको कम से कम ₹2000 और अधिक से अधिक ₹200000 तक का पर्सनल लोन मिलता है।

PayMe लोन पर कितना ब्याज देना होता है?

PayMe लोन एप्लीकेशन से लोन पर आपको कम से कम 12% और ज्यादा से ज्यादा 113% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

PayMe इंडिया ऐप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

PayMe पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कम से कम 3 महीनों का समय और अधिक से अधिक 24 महीनों का समय मिलेगा।

PayMe ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

PayMe Loan App की सहायता से आप लोन अप्लाई करते हैं तो आपके लोन को अप्रूव होने में 24 घंटे तक का समय लगेगा।।

PayMe इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

PayMe एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹15,000 होनी चाहिए या उससे अधिक होनी चाहिए।

क्या PayMe इंडिया ऐप सुरक्षित है?

PayMe एप्लीकेशन एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड लोनबैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Payme India Financial Services Private Limited के साथ जुड़ हुई है और इसी के साथ एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर के डाटा को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है।

निष्कर्ष: PayMe ऐप से लोन कैसे लें

यह है सारी जानकारी PayMe लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ मदद मिलेगी।

आप हमें बताइए कि आपको यह जानकारी कैसी लगी?

क्या आप PayMe लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेना चाहते हैं?

नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment