PayRupik Loan App से लोन कैसे लें [2024], तुरंत लोन पाइये

PayRupik Loan App Se Loan Kaise Le– क्या आपको भी पैसों की तंगी है और उस तंगी को दूर करने के लिए आप PayRupik ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है और आज हम आपको PayRupik ऐप से लोन कैसे लेते हैं और एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आप शायद बहुत सारे आर्टिकल पढ़ चुके होंगे लेकिन इस आर्टिकल के अंदर दी गई सारी जानकारी काफी दिनों की मेहनत के बाद पूरी रिसर्च करके एकत्रित की गई है जिसे हम आज आपके साथ साझा करेंगे।

Contents

पे रूपिक क्या है (PayRupik Kya Hai)

PayRupik Kya Hai

PayRupik एप्लीकेशन ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से आप कुछ ही मिनटों के अंदर सीधा बैंक खाते में लोन ले सकते हैं।

पे रूपिक लोन ऐप का उद्देश्य लोगों की पैसों की तंगी को दूर करना है जिसके लिए यह एप्लीकेशन आसान ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है।

PayRupik एप्लीकेशन जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी के वक्त में मोटे ब्याज पर पैसे उधर मांगने की बजाए आसान ब्याज दर पर पर्सनल लोन के रूप में पैसे देती है।

PayRupik एप के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति अपनी निजी जानकारी और डाक्यूमेंट्स के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।

पे रूपिक पर्सनल लोन की जानकारी (PayRupik Personal Loan Details)

PayRupik एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन लोन अप्लाई करने से पहले आपको पर्सनल लोन की सारी जानकारी के बारे में अवश्य पता होना चाहिए जो कि नीचे दी गई है।

लोन ऐप का नामPayRupik Instant Personal Loan
PayRupik लोन का प्रकारपर्सनल लोन
पे रूपिक ऐप से लोन लेने के लिए आयु18 साल या उससे ज्यादा
पे रूपिक ऐप से कितना लोन  ले सकते हैं1,000 रुपए से 20,000 रुपए
PayRupik लोन की ब्याज दर 12% से 35% 
PayRupik लोन की समय अवधि3 से 12 महीनों के लिए
PayRupik ऐप से लोन लेने का तरीकाOnline
PayRupik Finance Email ID[email protected]
PayRupik Customer Care Number022489-30118

PayRupik लोन ऐप से लोन कैसे लें

यदि आप PayRupik ऐप से लोन पाना चाहते हैं तो एप्लीकेशन को इंस्टॉल कीजिए और अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करके आधार कार्ड की फोटो अपलोड करिए और पर्सनल डिटेल को भरकर पैन कार्ड की फोटो को सबमिट करें और बाद में बैंक डिटेल को भरिए इसके कुछ ही मिनटों में लोन लिमिट दे दी जाएगी जिसे आप बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

PayRupik ऐप से लोन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया को आसान स्टेप्स के जरिए नीचे बताया गया है जूनी फॉलो करके आप सरलता से लोन आवेदन कर सकते हैं।

PayRupik Loan App se loan kaise le

Step1➥ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और PayRupik Loan App को डाउनलोड करिए।

Step2➥ एप्लीकेशन ओपन करके “Get My loan” बटन पर क्लिक करें।

Step3➥ मोबाइल नंबर डालकर एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कीजिए।

Step4➥ आधार कार्ड के आगे और पीछे की फोटो को अपलोड करें।

Step5➥ निजी जानकारी को भरें।

Step6➥ पैन कार्ड के आगे पीछे की फोटो को अपलोड करें।

Step7➥ बैंक खाते की डिटेल्स को सबमिट कीजिए।

Step 8➥ सबमिट की गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी चेक करके लोन लिमिट दे दी जाएगी।

इस प्रक्रिया के अनुसार लोन आवेदन करने पर आपको अपने बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त हो जाएगा।

यह भी जानें ➨फ्लेक्ससैलेरी लोन कैसे लें

PayRupik पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स

PayRupik लोन ऐप ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने निजी दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि नीचे बताए गए हैं और इन्हीं डाक्यूमेंट्स के आधार पर आपको लोन मिलेगा।

डाक्यूमेंट्स संख्याPayRupik पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स
1ऐड्रेस प्रूफ
2आधार कार्ड
3पैन कार्ड
4बैंक डिटेल्स
5सेल्फी फोटो 

PayRupik पर्सनल लोन योग्यता

PayRupik App के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपको निजी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और इसी के साथ आपको तय किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पूरा करना होगा इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है।

  • भारतीय नागरिकता: लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • लोन के लिए आयु: PayRupik लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आय का साधन: लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निश्चित इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • बैंक खाता: पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ अपवर्ड ऐप से लोन कैसे लेते हैं

PayRupik पर्सनल लोन फीस और चार्जेस

PayRupik App के द्वारा यदि आप लोन अप्लाई करते हैं तो आपको लोन धनराशि पर अलग से कुछ प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस भी देने होंगी जिनके बारे में आप नीचे पढ़ेंगे।

PayRupik पर्सनल लोनPayRupik पर्सनल लोन फीस और चार्जेस
PayRupik पर्सनल लोन की ब्याज दर12% से 35% 
PayRupik पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस80 रुपए से 2,000 रुपए
PayRupik पर्सनल लोन GST फीस18%
PayRupik पर्सनल लोन लेट फीसरिस्क-प्रोफाइल के आधार पर
PayRupik पर्सनल लोन हिडेन चार्जेस0

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

PayRupik पर्सनल लोन रीपेमेंट कैसे करते हैं

अगर आप PayRupik लोन ऐप के जरिए लोन प्राप्त करते हैं तो आपको लोन EMI हर महीने भरनी होती है और लोन प्रीपेमेंट करने के लिए आपको ऐप के अंदर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

PayRupik रीपेमेंट करने के तरीकों की संख्याPayRupik पर्सनल लोन रीपेमेंट करने के तरीके
1नेट बैंकिंग 
2Paytm Wallet 
3डेबिट कार्ड 
4UPI
5बैंक ट्रांसफर

PayRupik पर्सनल लोन फीचर्स

यदि आप पे रूपिक लोन ऐप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए खुशी की बात है कि आपको लोन के साथ बहुत सारे फीचर्स और फायदे भी मिलेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

PayRupik पर्सनल लोन फीचर्स

PayRupik एप्लीकेशन से बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है।

आसान ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाएगा।

लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

गारंटर की लोन लेते वक्त आवश्यकता नहीं होती।

लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।

लोन पर किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्जेस और फीस नहीं ली जाती।

लोन धनराशि डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर की जाती है।

हर वक्त आपको कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध मिलेगी।

इसे भी पढ़े ➨फुलर्टन इंडिया ऐप से लोन कैसे लें

पे रूपिक ऐप रिव्यू (PayRupik Loan App Review)

यदि आप भी पे रूपिक लोन ऐप से लोन लेने से पहले लोन के बारे में जानना चाहते हैं कि लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन के बारे में क्या राय है और एप्लीकेशन अच्छी है या बुरी तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि हम यहां पर एप्लीकेशन के रिव्यू जानेंगे।

PayRupik Loan App Review

➤ सबसे पहले तो बात करते हैं कि एप्लीकेशन कब से लोन की सुविधा दे रही है तो पे रूपिक लोन ऐप 2 जनवरी 2020 से लोन की सुविधा दे रही है।

➤ अगर बात करें कि कितने लोगों ने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन लिया है तो लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके लोन की सुविधा प्राप्त की है।

➤ यदि एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को 4.3 तोहर की रेटिंग मिली है।

➤ एप्लीकेशन की सिक्योरिटी और सेफ्टी के बारे में बात करें तो यह एप्लीकेशन HTTPS सिक्योर कनेक्शन के साथ काम करती है और कस्टमर के डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता।

➤ अगर आरबीआई अप्रूवल की बात करें तो यह एप्लीकेशन  RBI सर्टिफाइड नॉन बैंकिंग फाइनेंस इन कंपनी Sayyam Investments Pvt Ltd के साथ मिलकर काम करती है जो कि आरबीआई द्वारा पूरी तरह अप्रूव्ड है।

➤ अगर फीडबैक की बात करें तो लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने फीडबैक दिए हैं जिसमें एप्लीकेशन को काफी अच्छा बताया जा रहा है जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर के रिव्यूज में जाकर पढ़ सकते हैं।

एप्लीकेशन की खामियों के बारे में बात करें तो लोगों के फीडबैक देखने के बाद ही पता चला है कि लोगों के द्वारा लोन चुका देने के बाद भी लोगों को लोन बंद कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

➤ यदि आपने भी PayRupik लोन एप्लीकेशन से लोन लिया है तो आप अपने पर्सनल एक्सपीरियंस भी नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं ताकि और लोग भी एप्लीकेशन के बारे में जान पाएं।

यह भी जानें ➨ रुपी रेडी से लोन कैसे लें

PayRupik Loan App RBI Registered

यदि PayRupik लोन ऐप के RBI अप्रूवल के बारे में बात करें तो यह एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) Sayyam Investments Pvt Ltd के साथ जुड़ी हुई है।

और इसी NBFC कंपनी के साथ मिलकर PayRupik लोन एप्लीकेशन देशभर में लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है।

PayRupik लोन ऐप और पार्टनर कंपनी आरबीआई के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस और नियमों का पूरे तरीके से पालन करती हैं।

यह भी जानें ➨ Bueno ऐप से लोन कैसे लें

PayRupik कस्टमर केयर

यदि आप PayRupik एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेते हैं और आपको लोन लेने में कोई समस्या या परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए संपर्क-सूत्र या ईमेल आईडी के माध्यम से कस्टमर केयर में बात कर सकते हैं।

PayRupik Customer Care Number022489-30118
PayRupik कंप्लेंट नंबर8047181465
PayRupik रीपेमेंट सर्विस नंबर8045683743
PayRupik ईमेल आईडी[email protected]

PayRupik App Download कहां से करें

PayRupik एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन को सबसे पहले डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करिए।

Step1➥ सबसे पहले गूगल Google Play Store को ओपन करें।

Step2➥ वहां पर PayRupik Loan App को सर्च करिए।

Step3➥ इसके बाद PayRupik एप्लीकेशन को सिलेक्ट करें।

Step4➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कीजिए।

Step5➥ कुछ ही मिनटों में लोन एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: पे रूपिक ऐप से जुड़े जरूरी प्रश्न उत्तर

PayRupik ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

PayRupik लोन ऐप की सहायता से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको ₹1000 से लेकर ₹20000 का पर्सनल लोन सरलता से मिल सकता है।

PayRupik लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

अगर PayRupik लोन ऐप के माध्यम से आप लोन अप्लाई करते हैं तो आपके लोन को कुछ ही मिनटों में अप्रूव कर दिया जाता है कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण लोन अप्रूव होने में 24 घंटे लग सकते हैं।

PayRupik पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

PayRupik लोन ऐप से लिए गए लोन पर आपको 12% से लेकर 35% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

क्या PayRupik पर्सनल लोन पर एक्स्ट्रा फीस और चार्जेस भी लगते हैं?

यदि आप PayRupik लोन ऐप के द्वारा पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर ब्याज दर के अलावा ₹80 से लेकर ₹2000 तक की प्रोसेसिंग देनी पड़ सकती है लेकिन इसके अलावा कोई भी एक्स्ट्रा फीस या फिर चार्जेस नहीं देने।

PayRupik पर्सनल लोन की रीपेमेंट तारीख क्या है?

PayRupik लोन ऐप से लिए गए लोन के भरने की तारीख इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने लोन किस तारीख को लिया है और लोन के भरने की तारीख जानने के लिए आप अपने अकाउंट को लॉगइन करके जान सकते हैं।

क्या में PayRupik पर्सनल लोन देय तिथि से पहले भर सकता हूं?

जी हां PayRupik लोन ऐप से लिए गए लोन को आप समय से पहले भर सकते हैं और इस पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

क्या होगा अगर में PayRupik पर्सनल लोन समय पर जमा ना करूं ?

अगर आप PayRupik लोन ऐप से लिए गए लोन का भुगताननहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा और आप एक डिफॉल्टर करार कर दिए जाओगे जिसके बाद आपको किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन नहीं मिलेगा।

PayRupik एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं?

PayRupik लोन ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Sayyam Investments Pvt Ltd के साथ जुड़ी हुई है जो कि आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और इसी के साथ ही एप्लीकेशन अपने कस्टमर के डाटा और प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखती है।

निष्कर्ष: PayRupik Loan App से लोन कैसे लें

तो यह है संपूर्ण जानकारी PayRupik Loan App के बारे में।

आपके साथ यह जानकारी साझा करके हमें बेहद खुशी हुई।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके काम आएगी।

क्या आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं?

क्या आप पर्सनल लोन लेने के लिए PayRupik एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले हैं?

क्या आपके मन में और भी विचार है जिनका जवाब आप ढूंढना चाहते हैं।

हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment