SMFG India App से लोन कैसे लें [2024] Fullerton India App

SMFG इंडिया ऐप से लोन कैसे लें– यदि आप भी अपनी पर्सनल डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर 25 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं तो आप SMFG India App की मदद ले सकते हैं जहां से आपको 24 घंटों के अंदर पर्सनल लोन मिल सकता है।

SMFG India App से लोन कैसे लिया जाता है और लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए और लोन एलिजिबिलिटी क्या है इसकी सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसीलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

Contents

SMFG Fullerton India App क्या है

फुलर्टन इंडिया ऐप क्या है

फुलर्टन इंडिया ऐप जॉब करने वाले और खुद का बिजनेस करने वालों को पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है।

SMFG India App से डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर 50,000 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए का बड़ा लोन भी आसानी से लिया जा सकता है।

एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन को आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं और लोन की राशि को अपनी जरूरतों के अनुसार कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।

SMFG एप्लीकेशन लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होती आप केवल कुछ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स के आधार पर ही 24 घंटों के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SMFG लोन ऐप विवरण

SMFG इंडिया ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए आपको लोन की ब्याज दर, समयावधि, इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस और अन्य जानकारियों के बारे में भी पता होना चाहिए जो कि नीचे बताई गई है।

लोन का ऐप का नामSMFG India Personal Loan
प्रकार का लोन मिलता हैपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए निर्धारित उम्र21 से 60 वर्ष
कितना लोन मिलता है10,000 रुपए से 30,00,000 रुपए
लोन की ब्याज दर8% से 24% 
लोन की समय अवधि12 महीनों से 60 महीनों के लिए
कौन लोन ले सकता हैजॉब करने वाले,  बिजनेस करने वाले
सैलेरी या इनकम कितनी होनी चाहिएकम से कम ₹20000
लोन आवेदन का तरीकाऑनलाइन
Customer Care Email IDNot Available
कस्टमर केयर नंबर1800 103 6001, 91 22 4163 5800

SMFG इंडिया ऐप से लोन कैसे लें

SMFG इंडिया ऐप के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में Sign-up करके निजी जानकारी को भरकर लोन की राशि और समय अवधि को चुनकर पैन कार्ड और बैंक डिटेल को सबमिट करें और 24 घंटे बाद आपको लोन की राशि अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

SMFG App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन से ही लोन अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को हमने नीचे आसान स्टेप्स के माध्यम से बयान कि है।

फुलर्टन इंडिया ऐप से लोन कैसे लें, Fullerton India App

Step1➥ SMFG India App को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर लीजिए।

Step2➥ Salaried या Self Employed चुनकर अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप कीजिए।

Step3➥ बेसिक डीटेल्स को सबमिट कीजिए।

Step4➥ लोन की राशि और समय अवधि को चुने।

Step5➥ अपने पैन कार्ड की डिटेल और एड्रेस डीटेल्स को भरें।

Step6➥ निजी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

Step7➥ इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 24 घंटे के अंदर आपको लोन की राशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ Bueno ऐप से लोन कैसे लें

SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स

SMFG इंडिया ऐप की सहायता से लोन लेने के लिए आपको अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिनके आधार पर ही आप लोन आवेदन कर पाएंगे, लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची नीचे दी गई है।

Number Of DocumentsSMFG India App से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की)
4सैलरी स्लिप (पिछले 3 महीने की)
5इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16 
6इनकम डिटेल्स (बिजनेस वालों के लिए)
7एंप्लॉयमेंट आईडी 
8सेल्फी फोटो

यह भी पढ़ें ➨ Kosh ऐप से लोन कैसे लें

SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए आपको लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है और इसी के अनुसार तय किया जाता है कि कौन लोन ले सकते हैं और कौन नहीं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिया गया है।

आवेदन कर्ता की राष्ट्रीयताSMFG इंडिया से लोन लेने के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए।
लोन लेने के लिए उम्रकम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष।
जॉब एक्सपीरियंसजॉब एक्सपीरियंस कम से कम 1 साल व बिजनेस एक्सपीरियंस 6 महीने।
मासिक सैलरीमेट्रो सिटी 25,000 रुपए और दूसरे शहरों के लिए 20,000  रुपए।
बैंक खातापर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
KYC डाक्यूमेंट्ससभी KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
क्रेडिट स्कोरक्रेडिट स्कोर 625 या उसे अधिक होना चाहिए।
लोन अप्लाईलोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर चाहिए होगा।

यह भी पढ़ें ➨ BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

SMFG लोन की प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस

SMFG India ऐप से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जिनके बारे में आपको जरूर से पता होना चाहिए जिन सभी की डिटेल्स नीचे दी गई है।

लोन की ब्याज दर12% से 24% 
प्रोसेसिंग फीस0% से 6% 
लोन पर लगने वाली GST फीस18%
लोन पर लगने वाली लेट फीसलोनी की राशि, रिस्क-प्रोफाइल व दिनों की देरी के अनुसार
हिडेन चार्जेस0
फोरक्लोजर फीस0% से 7%

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

SMFG लोन स्पेशल फीचर्स

SMFG India App की सहायता से लोन लेने पर आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं और लोन आवेदन करके आप इन सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैं।

फुलर्टन लोन स्पेशल फीचर्स

★ लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

★ लोन का प्रोसेस बेहद सरल और छोटा है।

★ SMFG ऐप के जरिए 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

★ लोन लेने के लिए कुछ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

★ आसन ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाएगा।

★ 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की समयावधि लोन को चुकाने के लिए मिलेगी।

★ कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन लोन लेते वक्त नहीं की जाती।

★ लोन की राशि सीधा बैंक अकाउंट में ही आती है।

★ हर वक्त आपको कस्टमर केयर की सर्विस मिलती है।

★ लोन राशि को आप अपनी जरूरतों के अनुसार कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

SMFG लोन को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

SMFG India के द्वारा लिए गए लोन को आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर आप निम्नलिखित तरीकों से लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

➤ मेडिकल इमरजेंसी में

➤ नहीं या पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए

➤ एजुकेशन खर्चों के लिए।

➤ अन्य लोन की EMI भरने के लिए

➤ विवाह-शादी खर्च के लिए

➤ नया घर बनाने या पुराना रिपेयर कराने के लिए

➤ कहीं बाहर घूमने जाने के लिए

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

SMFG इंडिया लोन कैलकुलेटर

SMFG India App के जरिए आप अपने लोन की ईएमआई को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं, लोन कैलकुलेटर की सहायता से EMI कैलकुलेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1➥ सबसे पहले SMFG App को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें या वेबसाइट पर जाएं।

Step2➥ एप्लीकेशन में अपने अकाउंट को लॉग इन करें या साइन अप करें।

Step3➥ इसके बाद पर्सनल लोन पर जाएं।

Step4➥ यहां पर आपको पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर दिखेगा इस पर क्लिक करें।

Step5➥ इसके बाद आपको अपनी लोन की राशि समय अवधि को चुन लेना है।

Step6➥ जिसके बाद आपको लोन की महीने की एमआई कैलकुलेट करके बता दी जाएगी।

इस तरह आप अपनी लोन की राशि और समय अवधि के अनुसार अपनी हर महीने की EMI कैलकुलेट कर सकते हैं।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

SMFGलोन रीपेमेंट्स अनुसूची कैसे चेक करें

SMFG लोन Repayment Schedule को चेक करने के लिए आप वेबसाइट या एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं रीपेमेंट अनुसूची की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

Step1➥ मोबाइल एप्लीकेशन में या वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को लॉगिन करें।

Step2➥ इसके बाद Pay EMI ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3➥ अब आपसे आपके लोन अकाउंट (LAN) नंबर पूछा जाएगा इसको आपको भरना है।

Step4➥ इसके बाद आपको रीपेमेंट की तारीख बता दी जाएगी।

इस तरह आप अपने लोन की Repayment Schedule डिटेल्स बता दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें Pocketly App se Loan Kaise le

SMFG लोन की रीपेमेंट कैसे करें

SMFG इंडिया ऐप की सहायता से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने लोन की EMI भरनी होती है और लोन रीपेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनको नीचे बताया गया है।

Sr. No.SMFGइंडिया लोन की रीपेमेंट करने के तरीके
1नेट बैंकिंग 
2UPI 
3डेबिट कार्ड 
4क्रेडिट कार्ड
5बैंक ट्रांसफर
6डायरेक्ट एप्लीकेशन से
7वेबसाइट से

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

SMFG इंडिया कस्टमर केयर

यदि आपको SMFG इंडिया लोन एप्लीकेशन से लोन लेने में कोई परेशानी आ रही है और आप कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं।

SMFG इंडिया कस्टमर केयरसंपर्क सूत्र और ईमेल आईडी
फुलर्टन इंडिया कस्टमर केयर नंबर1800 103 6001
Fullerton India Customer Care Email ID[email protected]
Fullerton Toll Free Number1800 103 6001
Fullerton India Head Office Contact Number91 22 4163 5800
Fullerton Customer Care Number Mumbai91 22 4163 5800

यह भी पढ़ें ➨ mPokket से लोन कैसे लें

SMFG इंडिया डाउनलोड कहां से करें

SMFG India App को डाउनलोड करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर की मदद ले सकते हैं एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step1➥ अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लीजिए।

Step2➥ गूगल प्ले स्टोर पर SMFGn India App सर्च करें।

Step3➥ एप्लीकेशन को सिलेक्ट करें।

Step4➥ SMFG India m-connect के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करिए।

Step5➥ इसके कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

FAQ: SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

SMFG इंडिया ऐप से लोन कैसे लेते हैं?

SMFG लोन एप्लीकेशन की सहायता से लेने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और अपनी पर्सनल जानकारी को भरकर जरूरत के अनुसार लोन राशि, अवधी को चुनिए इसके बाद पैन कार्ड और बैंक की डिटेल सबमिट करके डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें जिसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 24 घंटे के अंदर आपको लोन मिल जाएगा।

SMFG इंडिया ऐप से कितना लोन मिलता है?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन की सहायता से आपको कम से कम 50,000 रुपए और अधिक से अधिक 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

SMFG इंडिया लोन की ब्याज दर क्या है?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन पर आपको 12% से 24% की ब्याज दर के आधार पर ब्याज चुकाना होगा जो कि आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि पर निर्भर करेगा।

SMFG इंडिया ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन को भरने के लिए कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनों का समय मिलता है।

SMFG इंडिया ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन के जरिए यदि आप लोन आवेदन करते हैं तो आपके लोन को अप्रूव होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।

SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 625 या उससे ज्यादा होना चाहिए।

SMFG इंडिया ऐप लोन स्टेटस कैसे चेक करते हैं?

यदि आपने SMFG इंडिया एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन आवेदन किया है और आप लोन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप Contact Us पर जाएं और अपनी लोन स्टेटस स्थिति को चेक करने के लिए रिक्वेस्ट डालें जिसके बाद आपको लोन स्टेटस पता लग जाएगा।

क्या SMFG इंडिया ऐप सुरक्षित है?

जी हां, SMFG इंडिया एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और सेफ है क्योंकि इस एप्लीकेशन को भारत में ही भारत के लोगों के लिए बनाया गया है और यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर की सिक्योरिटी और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर के डाटा को पूरी तरह एनक्रिप्टेड करके रखा जाता है।

क्या SMFG इंडिया ऐप RBI अप्रूव्ड है?

जी हां बिल्कुल, SMFG इंडिया एप्लीकेशन पूरी तरह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जोकि SMFG India Credit Company Limited के नाम से रजिस्टर्ड है।

SMFG इंडिया ऐप से लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

SMFG इंडिया एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 20, 000 रुपए होनी चाहिए और यदि आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम ₹25000 होनी चाहिए।

निष्कर्ष: SMFG India App से लोन कैसे लें

यह है संपूर्ण जानकारी SMFG इंडिया एप्लीकेशन की।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

अब आप हमें अपने बारे में बताइए

क्या आपने कभी ऑनलाइन लोन लिया है?

क्या आपको ऑनलाइन लोन लेने में हिचकिचाहट आती है?

क्या आप भारतीय कंपनी SMFG इंडिया एप्लीकेशन से लोन लेना चाहेंगे।

अपने सभी विचार और अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment