BlinkLoan App से लोन कैसे लें + Review [Sep 2023]

BlinkLoan App Se Loan Kaise Le– BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके निजी जानकारी और काम की जानकारी को सबमिट कीजिए, पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करके बैंक डिटेल को सबमिट करें जिसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा और आपको लोन की लिमिट प्राप्त हो जाएगी जिसे आप बैंक में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।

पैसे ना होने के कारण और जरूरतें पूरी ना कर पाने की वजह से क्या आप भी कभी-कभी निराश और हताश हो जाते हैं। अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और अपनी जरूरत है पूरी नहीं कर पा रहे तो आज हम आपके लिए समस्या का समाधान लेकर आ चुके हैं।

आज हम आपको बताएंगे BlinkLoan एप्लीकेशन के बारे में और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप जरूरत पड़ने पर कभी भी पर्सनल लोन के रूप में पैसे ले सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि BlinkLoan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा और पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी और लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रहेगी तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

Contents

BlinkLoan ऐप क्या है (BlicnkLoan App Kya Hai)

BlinkLoan ऐप क्या है

BlinkLoan एप्लीकेशन डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने निजी दस्तावेजों की मदद से पर्सनल लोन ले सकता है।

BlinkLoan एप्लीकेशन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए एक सुरक्षित और तुरंत पर्सनल लोन देना है।

अगर आपको भी कभी पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप भी अपने डाक्यूमेंट्स के आधार पर BlinkLoan एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

BlinkLoan ऐप की मुख्य डिटेल्स (BlinkLoan App Details)

BlinkLoan एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले लोन की महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए जोकि निम्नलिखित है।

एप्लीकेशन का नामBlinkLoan – High-speed lending
Blink Loan ऐप से कैसा लोन मिलता हैपर्सनल लोन
BlinkLoan ऐप से लोन लेने के लिए उम्र20 वर्ष या उससे अधिक
BlinkLoan ऐप से कितना लोन ले सकते हैं2000 रुपए से 20,000 रुपए
BlinkLoan लोन की ब्याज दर14% से 36% तक
BlinkLoan पर्सनल लोन की समयावधि91 दिनों से 365 दिनों के लिए
BlinkLoan ऐप से लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
BlinkLoan Email ID[email protected]

BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें (Blink Loan App Se Loan Kaise Le)

BlinkLoan एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके बेसिक डिटेल और प्रोफेशनल डिटेल भरकर पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें, बैंक डिटेल सबमिट करके लोन की एलिजिबिलिटी चेक कीजिए और जिसके बाद आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी जिसे आप अकाउंट में ले सकते हैं।

BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

BlinkLoan मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान निर्देशों का पालन करके तुरंत लोन ले सकते हैं।

Step1➥ मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके BlinkLoan एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step2➥ एप्लीकेशन ओपन करके Get Started बटन पर क्लिक करें और लोन की प्रक्रिया शुरू करिए।

Step3➥ काम की जानकारी को भरें।

Step4➥ निजी जानकारी को भरिए।

Step5➥ मोबाइल नंबर को सबमिट करें।

Step6➥ पैन कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करें।

Step7➥ बैंक डिटेल्स को भरिए।

Step8➥ लोन की एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन लिमिट दे दी जाएगी।

आखिर में आपको अपने कैमरे को ओपन करके वेरीफिकेशन कंप्लीट करनी है जिसके बाद लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

BlinkLoan से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Blink Loan Documents)

BlinkLoan एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के निजी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

BlinkLoan से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

नीचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स लोन लेने के लिए बेहद जरूरी है और इन्हीं के आधार पर आप लोन ले सकते हैं जिनका आपके पास होना अनिवार्य है।

Sr. No.BlinkLoan ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3बैंक डिटेल्स
4सेल्फी फोटो

BlinkLoan ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता (Blink Loan Eligibility)

जैसा कि आप जानते हैं कि पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें होती है वैसे ही BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए भी कुछ शर्तें और नियम तय किए गए हैं।

BlinkLoan ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

BlinkLoan एप्लीकेशन के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले आपको निम्नलिखित प्रकार के मापदंडों को पूरा करना होगा।

भारतीय नागरिकताBlinkLoan  ऐप से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
आयुआपकी उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
इनकम सोर्सआपके पास  निश्चित आय का साधन होना चाहिए।
बैंक अकाउंटएक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
जरूरी डाक्यूमेंट्ससभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
लोन आवेदनलोन आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ पिरामल फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें

Blink Loan पर लगने वाली फीस और चार्जेज (Blink Loan Fees & Charges)

यदि आप BlinkLoan एप्लीकेशन के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के बारे में पता होना चाहिए जोकि निम्नलिखित हैं।

Blink Loan लोन की ब्याज दर14% से लेकर 36%
Blink Loan प्रोसेसिंग फीस0%
Blink Loan लोन की रीपेमेंट पर लेट फीसलोन धनराशि और दिनों में देरी के अनुसार
Blink Loan हिडेन चार्जेस0
Blink Loan प्रीपेमेंट चार्जेस0
एक्स्ट्रा चार्जेस0
डॉक्यूमेंटेशन फीस0

BlinkLoan एप्लीकेशन से कौन-कौन लोन ले सकता है

BlinkLoan एप्लीकेशन से निम्नलिखित प्रकार के व्यक्ति अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Sr. No.कौन-कौन लोन ले सकता है
1जॉब करने वाले
2व्यवसाय करने वाले
3स्टूडेंट
4हाउसवाइफ
5सेवानिवृत्त
6पार्ट टाइम जॉब वाले

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

Blink Loan के फीचर्स (Blink Loan Features)

BlinkLoan एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के बहुत सारे फायदे और फीचर्स हैं जिनका लाभ आप एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेकर उठा सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया।

Blink Loan के फीचर्स

➤ BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

➤ BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन आवेदन करना बेहद सरल है।

➤ बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के आधार पर पर्सनल लिया जा सकता है।

➤ हर जरूरत पूरी करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध है।

➤ BlinkLoan ऐप के जरिए लोन के लिए तुरंत अप्रूवल मिल जाता है।

➤ लोन को EMI के तौर पर चुकाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

➤ अच्छी कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

Blink Loan ऐप के रिव्यूज (Blink Loan App Reviews)

अब यहां पर आप BlinkLoan एप्लीकेशन के रिव्यूज के बारे में जानेंगे जिससे आपको पता लग जाएगा कि यह एप्लीकेशन कैसी हैं, और आखिर में मैं भी अपने एक्सपीरियंस के अनुसार एप्लीकेशन के बारे में अपनी राय दूंगा।

Blink Loan App Reviews

सबसे पहले अगर बात करें कि यह एप्लीकेशन कब आई थी तो यह एप्लीकेशन 17 दिसंबर 2021 को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी।

BlinkLoan एप्लीकेशन को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है, और लोन की सुविधा ले रहे हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के ग्राहकों द्वारा को 4.3 स्टार की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है।

करीबन 16,000 से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के बारे में अपने फीडबैक दिए हैं जिसमें एप्लीकेशन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

अगर हम बात करें एप्लीकेशन के RBI रजिस्ट्रेशन की तो यह एप्लीकेशन रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) JAYLAKSHMI CREDIT COMPANY LIMITED के साथ काम करती है जो की पूरी तरह RBI द्वारा रेगुलेटेड है।

किसी भी लोन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले ग्राहक सबसे पहले अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी के बारे में काफी चिंतित रहता, लेकिन यह एप्लीकेशन आपकी निजी जानकारी और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं।

अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के अनुसार BlinkLoan एप्लीकेशन के बारे में अपनी राय दूं तो यह एक बेहद अच्छी एप्लीकेशन है जहां से केवल आप अपने निजी डाक्यूमेंट्स के आधार पर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

साथ ही यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर्स की पूरी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और एप्लीकेशन के अंदर की गई हर ट्रांजैक्शन को पूरी तरह इंक्रिप्टेड रखा जाता है।

इसीलिए यह एप्लीकेशन बेहद सुरक्षित और विश्वसनीय है, और अगर आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके यहां से पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

Blink Loan ऐप डाउनलोड कैसे करें (Blink Loan App Download)

BlinkLoan एप्लीकेशन को नीचे बताए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

Step1➥ अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step2➥ BlinkLoan एप्लीकेशन को सर्च करिए।

Step3➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Step4➥ कुछ ही सेकंड में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें (Blink Loan App Se Loan Kaise Le)

BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लेते हैं ?

BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके निजी जानकारी और काम के बारे में जानकारी को भरकर पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करके लोन लिमिट प्राप्त की जा सकती है जिसे बैंक अकाउंट डिटेल्स भरकर तुरंत बैंक में लिया जा सकता है।

BlinkLoan ऐप से कितना लोन मिलता है?

BlinkLoan एप्लीकेशन के जरिए आपको 2,000 रुपयों से लेकर 20,000 रुपयों का पर्सनल लोन मिल सकता है।

BlinkLoan लोन पर कितना ब्याज देना होता है?

BlinkLoan एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन पर 14% से लेकर 36% प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज लगता है जो कि आपको लोन की राशि पर देना होगा।

BlinkLoan ऐप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

BlinkLoan एप्लीकेशन की सहायता से आप 91 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए पर्सनल लोन ले सकते।

BlinkLoan ऐप से लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

यदि आप BlinkLoan एप्लीकेशन एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव करके दे दिया जाता है।

BlinkLoan ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?

यदि आप BlinkLoan एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, सेल्फी फोटो इत्यादि डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

क्या BlinkLoan ऐप सुरक्षित है?

BlinkLoan एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर के डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता और यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड ओर रेगुलेटेड भी है।

निष्कर्ष: BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

यह है BlinkLoan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी।

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद होगी।

आप हमें बताइए कि क्या आप आपको भी पैसों की सख्त जरूरत है?

क्या आपने कभी ऑनलाइन पर्सनल लोन लिया है?

क्या आप अपनी जरूरत पूरी करने के लिए BlinkLoan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment