मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए कैसे मिलेंगे? [2024]

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए- हर प्राइवेट और सरकारी बैंक के द्वारा साधारण होम लोन दिया जाता है जिसके अंतर्गत कोई भी सामान्य व्यक्ति मकान को बनाने के लिए या मकान की मरम्मत करवाने के लिए तुरंत लोन ले सकते हैं। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी मकान बनाने हेतु पैसों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

अगर आपका मकान पुराना हो गया है या आपको नया मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाइए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमीन के कागजात और दस्तावेजों को जमा करिए जिससे कि आपको 30-75 लाख रुपए तक का लोन मकान बनाने के लिए तुरंत मिल जाएगा।

मकान बनाने के लिए लोन आवेद आप अपने घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं इसीलिए इस आर्टिकल को आगे पढ़िए और और बिना झंझट के घर बनाने के लिए पैसे प्राप्त करिए।

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज

Contents

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने की मुख्य जानकारी

जब आप मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए लोन आवेदन करेंगे तो आपको लोन के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए जैसे लोन की ब्याज दर, समय अवधि, लोन लेने के लिए उम्र इत्यादि जो कि नीचे बताई गई है।

आर्टिकलमकान बनाने के लिए पैसे चाहिए
लोन का प्रयोजनमकान बनाना
लोन कितना मिलेगा75 लाख रुपए तक
ब्याज दर8.80% से 10.60%
समय अवधि20 साल तक
तय की गई आयु21 से 70 वर्ष 
लोन आवेदन का तरीकाऑनलाइन
PNB बैंक वेबसाइटpnbindia. com
PNB बैंक कस्टमर केयर नंबर180018022

बैंक से मकान बनाने के लिए लोन कैसे लें

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए कैसे मिलेंगे

मकान बनाने हेतु पैसे चाहिए तो आपको PNB बैंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है तथा Loan ऑप्शन में जाकर Housing Loans को सिलेक्ट करना है जहां पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लोन को चुनना है और Apply Now बटन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी तथा काम की जानकारी को भरना है और फिर अपने डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करना है और इसके कुछ समय बाद आपको लोन मिल जाएगा।

मकान बनाने हेतु लोन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को आप नीचे सरल स्टेप्स के माध्यम से जान सकते हैं और निर्देशों का पालन करके आप घर बैठे ही कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए

मकान बनाने हेतु लोन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

  1. PNB बैंक की वेबसाइट पर जाएं

    मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए आपको PNB बैंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. Housing Loan को चुने

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loan ऑप्शन में जाकर Housing Loans को सिलेक्ट करना है।

  3. जरूरत के अनुसार होम लोन चुनिए

    Housing Loans आपको बहुत सारे लोन के ऑप्शन दिखेंगे और अपनी जरूरत के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना लोन को सिलेक्ट करें।

  4. पर्सनल जानकारी को भरें

    अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जहां पर आपको पूछी गई पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर को भरना है।

  5. काम की जानकारी को भरें

    इसके बाद आप जो भी काम करते हैं उस काम की सारी जानकारी को भरना है जैसे आप कहां पर जॉब करते हैं, आपकी महीने की सैलरी कितनी है, आपका ऑफिस कहां पर है इत्यादि।

  6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

    आखिर में आपको मांगे गए डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करना है।

  7. तुरंत अप्रूवल

    इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी चेक करके आपको तुरंत लोन दे दिया जाएगा।

यह भी जानें ➨ गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

सरकारी/प्राइवेट बैंक से मकान बनाने के लिए लोन कैसे लें

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए आप सरकारी और प्राइवेट बैंक के द्वारा भी होम लोन प्राप्त कर सकते हैं, लगभग हर बैंक के द्वारा होम लोन दिया जाता है, जहां से आप अपने निजी डाक्यूमेंट्स और प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स के आधार पर होम लोन ले सकते हैं और अपना मकान बना सकते हैं।

मकान बनाने के हेतु लोन लेने के लिए किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक जैसे SBI, ICICI, Axis, HDFC बैंक के जरिए Home Loan को सिलेक्ट करके, अपनी निजी जानकारी को भरकर डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करके सीधा अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ बैंकों की लिस्ट नीचे दी गई है जिनके माध्यम से आप घर बनाने के लिए लोन ले सकते हैं।

होम लोन देने वाले ट्रस्टेड बैंक
बैंकों के नामब्याज दरसमयावधि
Punjab National Bank8.80% से शुरू20 सालों तक 
State Bank of India6.90% से शुरू15 सालों तक
Axis Bank9.50% से शुरू20 सालों तक
HDFC Bank9.35% से शुरू20 सालों तक
ICICI Bank9.50% से शुरू20 सालों तक
Bank of India8.50% से शुरू15 सालों तक
Central Bank of India8.50% से शुरू20 सालों तक

सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है

फाइनेंस कंपनी से मकान बनाने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Bajaj Finserv एप्लीकेशन पर जाएं और वहां पर होम लोन सिलेक्ट करके अपनी निजी जानकारी को भरें और पर्सनल डॉक्यूमेंट और प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करें जिसके बाद आपको कुछ ही समय के अंदर होम लोन दे दिया जाएगा

Bajaj Finserv फाइनेंस एप्लीकेशन के जरिए होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा जिससे कि आप सरलता से लोन आवेदन कर पाएंगे।

Step1➥ Bajaj Finserv वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में Bajaj Finserv वेबसाइट ओपन करें।

Step2➥ Home Loan को चुनिए

Bajaj Finserv वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loan पर जाकर Home Loan को चुन लेना है।

Step3➥ Apply Now पर क्लिक करें

इसके बाद लोन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करिए।

Step4➥ पर्सनल जानकारी को भरे

होम लोन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरिए मोबाइल नंबर पिन कोड, आधिपत्य इत्यादि।

Step5➥ KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें

निजी दस्तावेज और जमीन के कागजात की फोटो को को अपलोड करें।

Step6➥ पैसे प्राप्त करें सीधा बैंक में

इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन की योग्यता को जांच कर आपको लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note: मकान बनाने हेतु पैसे केवल बैंकों द्वारा नहीं दिए थे और भी बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां और लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप मकान को बनाने के लिए कैसे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी ही कुछ फाइनेंस कंपनियां और एप्लीकेशन की लिस्ट नीचे दी गई है।

बेस्ट होम लोन एप
कंपनियोंब्याज दर समयावधि
Bajaj Finserv8.60% से शुरू10 सालों तक
Fullerton India14% से शुरू5 सालों तक
HDFC Limited11.25% से शुरू15 सालों तक
Tata Capital11.25% से शुरू20 सालों तक
Capital First11.99% से शुरू5 सालों तक
Navi9.9% से 45%6 सालों तक
IIFL Loans22% से 28%2 सालों तक

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

मकान बनाने हेतु लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

जब आप मकान बनाने बनाने के लिए लोन आवेदन करेंगे तो आपको जमीन के कागजात और कुछ अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो कि लोन लेते वक्त आपसे मांगे जाएंगे जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पैन कार्ड
आधार कार्ड 
राशन कार्ड
आधार कार्ड जुड़ा बैंक अकाउंट
घर के कागजात
बैंक स्टेटमेंट
पासपोर्ट साइज फोटो

कम ब्याज दर पर होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे लें

मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए शर्तें

मकान बनाने बनाने के लिए अगर आप होम लोन लेते हैं तो आपको लोन के पात्रता मापदंड मापदंड के अनुसार तय की गई शर्तों और नियमों का पालन करना होगा।

जिसके आधार पर यह तय किया जाता है कि किसको कितना लोन दिया जाए, मकान बनाने हेतु होम लोन की पात्रता मापदंड नीचे बताई गई है।

उम्र21 से 70 वर्ष
आय का साधनआय का साधन होना चाहिए जैसे जॉब या छोटा बिजनेस।
सालाना कमाईसालाना कमाई की 3 लाख हो।
घर के कागजातजमीन की रजिस्ट्री होनी चाहिए।
निजी डाक्यूमेंट्सआधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड होना चाहिए।
बैंक अकाउंटआधार कार्ड जुड़ा बैंक अकाउंट होना चाहिए।

ग्राम पंचायत क्षेत्र की जमीन पर होम लोन

FAQ: मकान बनाने हेतु पैसे प्राप्त करने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए कैसे लूं?

अगर आपको घर बनाने के लिए पैसे चाहिए तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Housing Loan चुनकर पर्सनल डिटेल और अपने काम की जानकारी को भरकर न्यूज़ डाक्यूमेंट्स को अपलोड करिए और फिर अपनी बैंक डिटेल को सबमिट कर दीजिए इसके बाद आपको कुछ ही घंटों के अंदर घर बनाने के लिए लोन के रूप में पैसे मिल जाएंगे।

मैं गरीब हूं मुझे घर बनाने के लिए पैसे कहां से मिलेंगे?

अगर आप गरीब तबके से तालुकात रखते हैं और आपको घर बनाने के लिए पैसे चाहिए तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए ऋण बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं और फिर आप अपना घर बना सकते हैं।

मकान बनाने के लिए कितने पैसों का लोन मिल सकता है?

यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 30 से 75 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है जो कि 4 किस्तों में आपको दिया जाएगा।

कौन सा बैंक घर बनाने के लिए पैसे देता है?

लगभग हर सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, PNB, Axis, ग्रामीण बैंक इत्यादि घर बनाने के लिए होम लोन देते हैं और आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या फिर ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और पैसे प्राप्त करके अपना घर बनाना चालू कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना लोन के तहत कितने पैसे मिलते हैं?

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए लोन लेते हैं तो आपको 2.5 लाख से ज्यादा पैसों की सहायता प्रदान की जाती है जो कि बहुत ही कम ब्याज दर पर दी जाती है।

मकान बनाने के लिए सबसे सस्ता लोन कहां से मिलता है?

मकान बनाने के लिए सबसे सस्ता लोन आपको बैंक के माध्यम से मिलेगा और बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे Axis, SBI, PNB बैंक प्रधानमंत्री आवास लोन योजना के तहत लोन देते हैं जिसकी ब्याज दर 6.50% होगी।

मुझे मकान बनाने के लिए 10 लाख रुपए चाहिए?

अगर आपको मकान बनाने के लिए 10 लाख रुपए की आवश्यकता है तो आप नजदीकी बैंक जैसे SBI, ICICI, PNB, BOI, Axis बैंक या कोई भी अन्य सरकारी या प्राइवेट बैंक के द्वारा होम लोन के अंतर्गत 10 लाख रुपए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष: मकान बनाने के लिए लोन

मकान बनाने हेतु लोन आवेदन की सारी जानकारी यहां पर उपलब्ध कराई गई है।

इस आर्टिकल के माध्यम से घर बनाने के लिए होम लोन कैसे लिया जाता है इसके बारे में बताया गया है।

अगर आप भी अपना नया घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप ऊपर दी गई जानकारी को पूरा पढ़िए।

क्या आप पहली बार घर बनाने के लिए लोन ले रहे हैं?

क्या आपने सीधा बैंक में जाकर भी लोन के लिए पूछताछ की है?

घर बनाने के लिए अंदाजा आपको कितने पैसे चाहिए?

नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
23
+1
4
+1
8
+1
5
+1
4

2 thoughts on “मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए कैसे मिलेंगे? [2024]”

Leave a Comment