बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा [2024], जानिए पूरी जानकारी

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा- बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए निश्चित तौर पर पर्सनल लोन लेना एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा और Personal Loan लेने के लिए आपको केवल अपने निजी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स की आवश्यकता होगी जिनके आधार पर आप किसी भी बैंक या फिर ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले पाएंगे जिसकी जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी।

बिना जमीन के पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको MoneyView पर्सनल लोन एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करना है और Apply Now बटन पर क्लिक करके लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी को भरकर मांगे गए सभी जरूरी Documents की फोटो अपलोड करना है और अंत में बैंक डिटेल सबमिट करनी है जिसके बाद आपको लोन की राशि बैंक अकाउंट में मिल जाएगी, बिना जमीन के लोन लेने के इस प्रोसेस को आगे पूरे विस्तार से बताया जाएगा इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Contents

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने का संक्षिप्त वर्णन

बिना जमीन के आप 2 तरह के लोन प्राप्त कर सकते हैं एक Unsecured लोन और दूसरा Secured लोन और इन दो प्रकार के लोन में से पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है, जिसमें आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती जो कि आपको आपके निजी डाक्यूमेंट्स और जानकारी के आधार पर मिलता है।

सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में Gold Loan, Mudra Loan इत्यादि जिसमें कि आपको अपने कीमती जेवर और गहनों को गिरवी रखना पड़ेगा और यह लोन आपको चुकाना ही होगा अगर नहीं चुकाते हैं तो गिरवी रखी गई कीमती चीजें जप्त करके नीलामी कर दी जाएगी।

ब्लॉग का नामबिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा
बिना जमीन किस प्रकार का लोन मिल सकता हैपर्सनल लोन, गोल्ड लोन, मुद्रा लोन
लोन का उद्देश्यपैसों की जरूरत को पूरा करना
किस-किस को बिना जमीन लोन मिल सकता हैलघु कृषक, मजदूर, जॉब या व्यवसाय वालों को
बिना जमीन कितना लोन मिल सकता है25 लाख रुपए तक
लोन आवेदन करने के लिए उम्र18 वर्ष या उससे ज्यादा
लोन आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन/ऑनलाइन

गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

बिना जमीन के लोन लेने से पूर्व ध्यान में रखने वाली बातें

अगर आप बिना जमीन के लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा जो कि आपको लोन लेने में सहायता करेंगे और लोन को चुनने में भी मदद करेंगी।

➤ सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको कितना लोन चाहिए।

➤ किस काम के लिए आपको लोन चाहिए यह पक्का करें।

➤ बिना जमीन के अनसिक्योर्ड लोन मिल सकता है जिसकी ब्याज दर ज्यादा होगी।

➤ बिना जमीन के लोन को लेने के लिए आपको गारंटर की आवश्यकता पड़ सकती है।

➤ लोन चुकाने के लिए आपको समय अवधि कम मिल सकती है।

➤ बिना जमीन के आप गोल्ड लोन, मुद्रा लोन या पर्सनल लोन ले सकते है।

➤ बिना जमीन के आप अधिक से अधिक 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

यदि आपके पास कोई जमीन नहीं है और आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल में MoneyView ऐप को इंस्टॉल करना है और अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन-अप कर लेना है और Personal Loan Apply पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म में निजी जानकारी भरकर जरूरी Documents को अपलोड करना है फिर लोन की राशि को चुनकर बैंक अकाउंट डीटेल्स को सबमिट करना है जिसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा।

बिना जमीन के पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जहां पर लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी डिटेल में बताया गया है।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

बिना जमीन के लोन आवेदन करने के आसान स्टेप्स

  1. लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करें

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Moneyview नाम की पर्सनल लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना।

  2. मोबाइल नंबर डालें

    इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करना है।

  3. पर्सनल डिटेल भरे

    अब आपसे आपकी पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी जिसे आप को भर देना है।

  4. लोन राशि चुने

    आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि को चुनकर समाधि को सिलेक्ट करें।

  5. KYC वेरीफिकेशन

    केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना होगा।

  6. बैंक खाते की जानकारी भरें

    लोन की राशि को प्राप्त करने के लिए आपको अपने निजी बैंक खाते की जानकारी को भरना है।

  7. लोन ट्रांसफर

    इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लोन एलिजिबिलिटी को चेक करके आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के अन्य तरीके

बिना जमीन लोन प्राप्त करने के लिए पर्सनल लोन लेने के अलावा भी अन्य बहुत सारे तरीके हैं जिनके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं जैसे गोल्ड लोन व मुद्रा लोन।

गोल्ड लोन: गोल्ड लोन के अंतर्गत आप बिना जमीन के भी लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने कीमती सोने के जेवरात और गहने बैंक में गिरवी रखने होंगे और बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके बाद आपको गोल्ड लोन मिल जाएगा, लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप लोग नहीं चुका पाए तो आपका जेवरात पर से मालिकाना हक हट जाएगा

मुद्रा लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है खास तौर पर मध्यमवर्गीय लोगों को रोजगार को शुरू करने के लिए दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत आप भी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर PMMY लोन योजना के अंतर्गत अपने निजी दस्तावेजों के आधार पर तुरंत लोन पा सकते हैं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने वाले बैंकों के नाम निम्नलिखित है। गोल्ड लोन देने वाले बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं।

मुद्रा लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है खास तौर पर मध्यमवर्गीय लोगों को रोजगार को शुरू करने के लिए दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत आप भी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर PMMY लोन योजना के अंतर्गत अपने निजी दस्तावेजों के आधार पर तुरंत लोन पा सकते हैं , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने वाले बैंकों के नाम निम्नलिखित है।

मुद्रा लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है खास तौर पर मध्यमवर्गीय लोगों को रोजगार को शुरू करने के लिए दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत आप भी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर PMMY लोन योजना के अंतर्गत अपने निजी दस्तावेजों के आधार पर तुरंत लोन पा सकते हैं , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने वाले बैंकों के नाम निम्नलिखित है।

बिना जमीन के लोन देने वाली एप्लीकेशन
एप्लीकेशन का नामलोन राशिब्याज दर
StashFin 1000 से 1,00,000 रुपए9.99% से 35.99%
Branch Personal Loan App 750 से 50000 रुपए24% से 36% 
PayRupik Personal Loan1000 से 20,000 रुपए12% से 35% 
Bajaj Finserv30000 से 25 लाख रुपए12% से 34%  
Kreditbee10000 से 300000 रुपए12  से 30%
 बिना जमीन  लोन देने वाले बैंक
बैंकों के नामलोन राशिब्याज दर 
State Bank of India25 लाख रुपए8.60% से 12.50%
HDFC Bank40 लाख रुपए10.50% से 24%
ICICI Bank50 लाख रुपए10.75% से 19%
Axis Bank40 लाख रुपए10.50% से शुरू
Punjab National Bank25 लाख रुपए11.75% से शुरू

ग्राम पंचायत क्षेत्र की जमीन पर होम लोन

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज

यदि आप बिना जमीन के लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने अपने ओरिजिनल निजी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनसे आप की पहचान की जाएगी और केवाईसी वेरीफिकेशन में भी यह डॉक्यूमेंट काम आएंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • इनकम डिटेल्स
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए शर्तें

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जिनके आधार पर यह सुनिश्चित होगा कि आप लोन लेने के लिए सक्षम है या नहीं और यदि आप नीचे दिए गए शर्तों का पालन अच्छे तरीके से करते हैं तो आप निसंदेह लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  • बिना जमीन लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास एक सुनिश्चित जॉब या एक निश्चित व्यवसाय होना चाहिए।
  • इनकम डिटेल्स होनी चाहिए।
  • सभी जरूरी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
  • किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अकाउंट होना चाहिए।
  • एक पर्सनल मोबाइल नंबर जरूर से होना चाहिए।

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए? बिना झंझट के तुरंत पैसे पाएं

FAQ: बिना जमीन के लोन लेने से संबंधित सामान्य प्रशन

बिना जमीन के लोन कैसे मिलता है?

यदि आप बिना जमीन के लोन लेना चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं और पर्सनल लोन लेने के लिए आप इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी अच्छी लोन एप्लीकेशन जैसे Moneyview को डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में रजिस्टर करके निजी जानकारी को भरकर KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है जिसके बाद अपलोड की राशि चुनकर बैंक डिटेल डालनी है और ऐसा करने के कुछ समय पश्चात आपको लोन बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा।

बिना जमीन के कौन सा बैंक लोन देता है?

बिना जमीन के लगभग हर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक लोन देते हैं जहां से आप गोल्ड लोन या पर्सनल लोन ले सकते हैं जिनमें आपको जमीन की कोई आवश्यकता नहीं है State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Punjab National Bank ऐसे बैंक है जहां से आप बिना जमीन लोन ले पाएंगे।

क्या बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए गारंटर की आवश्यकता होगी?

बिना जमीन के लोन प्राप्त करने के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ भी सकती है और नहीं भी और ऐसा इसलिए है क्योंकि गारंटर की आवश्यकता इस बात पर निर्भर करेगी कि आपकी संस्था या किस बैंक के माध्यम से लोन ले रहे हैं कुछ बैंक या संस्था बिना गारंटर के लोन दे देते हैं और कुछ में आपको गारंटर की आवश्यकता होगी।

बिना जमीन के लोन को लेने में कितना समय लगेगा?

बिना जमीन के लोन लेने में सामान्य समय लगेगा जिसकी अवधि 24 घंटे से लेकर 1 हफ्ते तक हो सकती है और यह समय अवधि इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आपकी संस्था या बैंक के द्वारा लोन ले रहे हैं।

बिना जमीन के कौन से एप्लीकेशन लोन देती है?

बिना जमीन के आप पर्सनल लोन ले सकते हैं और पर्सनल लोन लेने के लिए StashFin, Branch Personal Loan App, PayRupik Instant Personal Loan, Bajaj Finserv, Kreditbee इत्यादि एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन ले सकते हैं।

बिना जमीन के बैंकों से किस प्रकार का लोन लिया जा सकता है?

यदि आपके पास कोई जमीन नहीं है तो आपको गोल्ड लोन, मुद्रा लोन, या पर्सनल लोन किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक के माध्यम से सरलता से मिल जाएगा।

निष्कर्ष: बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

तो आज हमने आपको बताए हैं कि कैसे आप बिना जमीन के भी लोन प्राप्त कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए सहायक होगी।

चलिए अब आप हमें बताइए:

आपको किस जरूरत के लिए लोन चाहिए?

आप पर्सनल लोन लेना चाहिए या गोल्ड लोन लेना चाहेंगे?

क्या आपने किसी बैंक में जाकर लोन के बारे में पूछताछ की है?

क्या आप ऑनलाइन लोन लेना पसंद करेंगे?

सभी सवालों के जवाब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
9
+1
0
+1
2
+1
1
+1
0

2 thoughts on “बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा [2024], जानिए पूरी जानकारी”

  1. Bank Of Baroda Ne Mujhe Loan Nahin Diya. Bank Ne Mujhe Bola Hame Upar She letter Aayaa He Abhi April Mahine Tak Kishi Ko Loan Mat Dena. Mudra Yojna Bhi Nahin Diya. Sayed Election Me Sharkar Ko Paisa Ki Jarurat Hogi.
    Ish Liye Mujhe Loan Mana Kiya Ho. Mujhe E rickshaw Khardna He. Mera Khud Ka Ghar Nahin He. Shab Document He Mera.

    Reply

Leave a Comment