HDFC होम रेनोवेशन लोन कैसे लें [2024], नया तरीका

HDFC Home Renovation Loan– समय-समय पर हमें घरों की मरम्मत, लिपाई-पुताई और सजावट करवानी पड़ती है नहीं तो घर की सुंदरता चली जाती है और हमें घर भद्दा लगने लगता है लेकिन पैसे ना होने के कारण हम यह सब नहीं करवा पाते, अगर आप भी इसी दुविधा में पड़े हुए हैं तो आज आपको यहां पर पैसों की समस्या का समाधान मिल जाएगा।

घर की मरम्मत और सजावट करवाना चाहते हैं? लेकिन पैसों की कमी पड़ रही है तो उदास मत होइए क्योंकि आज यहां पर आपको घर की डेकोरेशन और मरम्मत करवाने के लिए HDFC बैंक से होम लोन लोन कैसे लिया जाता है, इसके बारे में बताया जाएगा लेकिन उससे पहले जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा कौन सा और किस प्रकार का लोन मिलता है।

Contents

HDFC होम रेनोवेशन लोन क्या है

घर को हर थोड़े समय के बाद घर की रेनोवेशन और मरम्मत करवानी भी जरूरी होती है और इसके लिए लिया गया लोन होम रेनोवेशन कौन कहलाता है इस लोन को एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिया जाता है इसलिए यह लोन HDFC Home Renovation Loan के नाम से जाना जाता है।

HDFC बैंक के द्वारा होम रेनोवेशन लोन दिया जाता है और इस लोन को प्राप्त करके आप अपने घर की डेकोरेशन, मरम्मत और अंदर-बाहर दीवारों पर पेंट करवा सकते हैं और अगर आपको भी होम रेनोवेशन लोन चाहिए तो आपको लोन की सारी जानकारी नीचे मिल जाएगी जिसे पढ़कर आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

HDFC होम रेनोवेशन लोन की जरूरी जानकारी

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन की मुख्य जानकारी नीचे बताई गई है जिसके बारे में आपको लोन लेने से पहले अवश्य जान लेना चाहिए।

आर्टिकलHDFC बैंक होम रेनोवेशन लोन 
लोन का नामहोम रेनोवेशन लोन
लोन लेने का प्रयोजनघर की रेनोवेशन करवाना
लोन कितना मिलेगा75 लाख रुपए तक
ब्याज दर कितनी है8.50% से 9.0%
कुल समय अवधि15 साल तक
तय की गई आयु21 से 65 वर्ष 
लोन आवेदन का तरीकाऑनलाइन
एचडीएफसी बैंक वेबसाइटhdfc. com
एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर18002100018, 9289200017

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन कैसे लें

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन प्राप्त करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट ओपन करें, Loan Product में जाकर Home Renovation Loan को सिलेक्ट करें और Apply Now बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म में निजी जानकारी भरकर, डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिए और फिर अपनी बैंक डिटेल्स को सबमिट करें और इसके बाद आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है जिसे पढ़कर आप सरलता से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

HDFC Home Renovation Loan

होम रेनोवेशन लोन लेने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

  1. ओपन HDFC बैंक वेबसाइट

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में HDFC बैंक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

  2. सिलेक्ट Home Renovation Loan

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loan Product दिखेगा और वहां पर जाकर आपको Home Renovation Loan को सिलेक्ट करना है।

  3. Apply Online पर क्लिक करें

    लोन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको Apply Online बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।

  4. निजी जानकारी भरें

    सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर शहर का नाम और ईमेल आईडी को भरना है और उसके बाद अपनी निजी जानकारी जैसे एड्रेस और अपने काम के बारे में जानकारी को सबमिट करना है।

  5. डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

    अब आपको केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करने के लिए निजी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अपलोड करना है।

  6. बैंक डिटेल सबमिट करें

    आखिर मैं आपको जिस बैंक खाते में पैसे चाहिए उस बैंक खाते की डिटेल्स को भर दीजिए।

  7. लोन संवितरण

    जानकारी भरने के बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा और उसके बाद आपको कुछ ही समय के अंदर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त हो जाएगा।

HDFC बैंक होम रेनोवेशन लोन एलिजिबिलिटी

HDFC बैंक के द्वारा होम रेनोवेशन लोन पर कुछ नियम और शर्तें लागू की गई है जिनके आधार पर यह तय किया जाता है कि कौन लोन लेने के योग्य है और कौन नहीं है और आपको भी लोन के लिए तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा जो कि नीचे दिए गए हैं।

नागरिकताआवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
उम्र21 से 65 वर्ष
निश्चित आय का साधनआपके पास  जॉब या खुद का बिजनेस होना चाहिए
मासिक आयकम से कम ₹25000
निजी बैंक अकाउंटएक पर्सनल बैंक खाता होना चाहिए।

HDFC बैंक होम रेनोवेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

HDFC बैंक के द्वारा होम रेनोवेशन लोन लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात की लिस्ट बनाई गई है और जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

HDFC होम रेनोवेशन लोन डाक्यूमेंट्स
पैन कार्ड
आधार कार्ड 
Form 16
3 महीने की सैलरी स्लिप
6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
IT-रिटर्न
जीरो प्रीवियस लोन प्रूफ
प्रॉपर्टी के सर्टिफाइड डॉक्युमेंट्स
रेनोवेशन के अनुमानित खर्चे की कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटो

HDFC बैंक होम रेनोवेशन लोन ब्याज दर व फीस

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने पर आपको कम से कम 8.50% और ज्यादा से ज्यादा 9.00% की ब्याज दर तय की गई है और इसी ब्याज दर के अनुसार आपको लोन की राशि पर ब्याज देना होगा लोन की ब्याज दर मिली गई लोन की राशि और कस्टमर की लिस्ट प्रोफाइल पर निर्भर करेगी।

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने पर जो ब्याज दर देनी होगी उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही साथ लोन की राशि पर दिए जाने वाले चार्जेस और फीस के बारे में भी बताया गया है।

HDFC Home Renovation Loan Interest Rate
HDFC होम रेनोवेशन लोनHDFC होम रेनोवेशन लोन ब्याज दर और फीस
होम रेनोवेशन लोन की ब्याज दर8.50% से 9.0%
होम रेनोवेशन लोन की प्रोसेसिंग फीस0.5%-2%
GST फीस18%
चेक कैंसिलेशन चार्ज500 रुपए
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज500-1000 रुपए
पुनर्मूल्यांकन चार्ज2000 रुपए
प्रीपेमेंट रिवर्सल चार्ज250 रुपए
कन्वर्जन फीस0.50%-1.75%

FAQ: HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन के लिए कितना लोन मिलता है?

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 75 लाख रुपए लोन लोन के रूप में प्राप्त हो सकते हैं।

HDFC बैंक होम रेनोवेशन लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने पर आपको कम से कम 8.45% और ज्यादा से ज्यादा 9.85% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन कितने समय में पास हो जाता है?

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन लोन अप्रूव होने में 24 घंटे या उससे अधिक का समय लग सकता है।

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन कितने समय के लिए लिया जा सकता है?

एचडीएफसी बैंक से लिए गए होम रेनोवेशन लोन को चुकाने के लिए 15 सालों तक का समय मिल सकता है।

HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन लेने के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए?

एचडीएफसी बैंक से होम रेनोवेशन लोन अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम ₹25000 होनी चाहिए।

निष्कर्ष: HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन कैसे लें

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप HDFC बैंक से होम रेनोवेशन लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

क्या आप भी अपने घर की रेनोवेशन और सुंदरता को बढ़ाने के लिए होम रेनोवेशन लोन लेना चाहते हैं?

क्या आपने इससे पहले कभी होम रेनोवेशन लोन लिया है?

क्या आप एचडीएफसी बैंक के जरिए होम रेनोवेशन लोन लेना पसंद करेंगे?

अपनी राय हमें बताने के लिए नीचे कमेंट करें।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

Leave a Comment