होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे लें [2024], आसान तरीका

Home Improvement Loan– हम सभी चाहते हैं कि हमारा मकान हमेशा साफ-सुथरा रहे और इसके लिए हमें समय-समय पर घर की मरम्मत और सुधार करने पड़ते हैं लेकिन कभी-कभी हमारे पास इतने पैसे नहीं होते कि हम मकान को रिपेयर करा सके।

क्या आप भी अपने घर का सुधार या रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं हैं कि आप अपने मकान को रिपेयर करवा सके और आप घर की इंप्रूवमेंट करवाने के लिए के लिए लोन लेना चाहते हैं? यदि हां तो आप चिंता मत कीजिए हम आपको लोन के ऐसे विकल्प बताएंगे जहां से आप अपने घर को रिपेयर करवाने और उसने सुधार करने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त कर पाएंगे।

आज इस आर्टिकल मेंआपको बताया जाएगा कि घर की रिपेयरिंग या सुधार करने के लिए लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, बहुत रिसर्च के साथ होम इंप्रूवमेंट लोन की सारी जानकारी इस ब्लॉग में बताया है इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

Contents

होम इंप्रूवमेंट लोन क्या है

What Is Home Improvement Loan

हम सभी अपने अपने घर को अच्छा रखने के लिए साफ सफाई करते हैं, लेकिन केवल रोज की साफ-सफाई ही काफी नहीं होती। एक समय के बाद मकान को रिपेयरिंग की जरूरत होती है ताकि घर देखने में व रहने में अच्छा लगे और इसी को हम होम इंप्रूवमेंट या घर में सुधार करना कहते हैं और घर में सुधार या रिपेयरिंग करवाने के लिए लिया गया लोन को Home Improvement लोन कहलाता है।

हर व्यक्ति का अपने घर के प्रति बहुत लगाव होता है और इसका कारण घर की सुंदरता व साफ-सफाई भी होती है और घर की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए हमें समय-समय पर घर में रिपेयरिंग करवानी पड़ती है ।

और जब हम अपने घर की मरम्मत या रिपेयरिंग करवा लेते हैं तो हमें अपना घर या मकान ओर भी अच्छा लगने लगता है। इसलिए हमें थोड़े-थोड़े समय बाद घर की मरम्मत और घर में सुधार करते रहने चाहिए।

होम इंप्रूवमेंट लोन की मुख्य जानकारी हिंदी में

यदि आप अपने घर रिपेयर या घर में सुधार करने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन की कुछ मुख्य जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए जैसे होम इंप्रूवमेंट के लिए कौन सा लोन मिलता है, लोन आवेदन का प्रोसेस क्या है, लोन की राशि लोन लेने के लिए निर्धारित आयु और भी अन्य जानकारी के बारे में आपको अवश्य जान लेना चाहिए और यह सभी जानकारियां नीचे दी गई है।

आर्टिकल का नामHome Improvement Loan
लोन का प्रकारहोम लोन
लोन लेने का उद्देश्यघर में सुधार करवाना या मरम्मत करवाना
कौन-कौन लोन ले सकता हैजॉब वाले या व्यवसाय करने वाले
होम इंप्रूवमेंट के लिए कितना लोन मिलता हैं50 हजार रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए तक
लोन लेने के लिए निर्धारित आयु21 वर्ष से 70 वर्ष
होम इंप्रूवमेंट लोन आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन/ ऑफलाइन

होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे लें

Home Improvement Loan

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा (SBI, Pnb, ICICI) शाखा में जाकर या NBFC कंपनी (Bajaj Finserv, Fullerton India, Tata Capital) से अपनी जमीन के कागजात और निजी जानकारी के आधार पर 50 हजार रुपए से 20 करोड रुपए तक होम इंप्रूवमेंट लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप इंटरनेट पर उपलब्ध लोन एप्लीकेशन (Navi, LIC HFL, Bajaj House FInance) जैसी लोन ऐप के माध्यम से घर रिपेयर करवाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मकान की रिपेयरिंग और टूट-फूट को सही करवाने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से बैंक से आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कौन-कौन सी फाइनेंस कंपनियां है जिनसे होम लोन लोन लिया जा सकता है इसी के साथ होम लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन के बारे में भी जानेंगे।

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के तरीके

Home Improvement Loan Interest Rates

होम इंप्रूवमेंट लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे आप बैंक के माध्यम से लोन ले सकते हैं, NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के द्वारा लोन लिया जा सकता है और लोन एप्लीकेशन के जरिए भी घर की मरम्मत और रिपेयरिंग कराने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन आसानी से लिया जा सकता है।

मकान में सुधार या रिपेयरिंग कराने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन लेना चाहते हैं तो होम लोन की ब्याज दर 6.95% से शुरू होगी और लोन की ब्याज दर इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस बैंक की या एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले रहे हैं।

और अब इन सब तरीकों के बारे में एक-एक करके बात करेंगे कि कौन-कौन से बैंक, एनबीएफसी और लोन एप्लीकेशन के द्वारा होम इंप्रूवमेंट लोन लिया जा सकता है।

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के तरीके
बैंकों द्वारा
NBFC कंपनियों के द्वारा
लोन एप्लीकेशन द्वारा

➤ बैंकों द्वारा: सरकारी या प्राइवेट हर बैंक के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के लोन दिए जाते हैं और उन्हीं सब में से घर की रिपेयरिंग और मरम्मत करवाने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन भी दिया जाता है और यह सुविधा हर बैंक में उपलब्ध होती है जिसका लाभ आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर उठा सकते हैं ऐसी ही कुछ बैंक की लिस्ट नीचे दी गई है जहां से आप आसानी से होम लोन ले पाएंगे।

बैंकों के नाम लोन की राशि ब्याज दर  समय अवधि
State Bank of India (SBI) 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 6.90% से शुरू 30 सालों तक के लिए
Punjab National Bank (PNB) 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 6.85% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Bank of India (BOI) 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 8.50% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Central Bank of India 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 8.50% से शुरू 20 सालों तक के लिए
HDFC Bank 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 9.35% से शुरू 20 सालों तक के लिए
ICICI Bank 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 9.50% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Axis Bank 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 9.50% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Bank of Baroda 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 8.65% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Union Bank of India 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 8.75% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Canara Bank 50 हजार से 10 करोड़ रुपए 8.70% से शुरू 20 सालों तक के लिए

ऊपर दी गई लिस्ट के अनुसार आप किसी भी बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन होम इंप्रूवमेंट के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं।

➤ NBFC कंपनियों के द्वारा: आज के समय में भारत में बहुत सारी NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस इन कंपनी) लोन देने का कार्य करती है और इन कंपनियों द्वारा हर प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं और यह सभी कंपनियां RBI के द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड होती है और आप इन के माध्यम से भी होम इंप्रूवमेंट लोन ले सकते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

NBFC कंपनियों के नाम लोन की राशि ब्याज दर समय अवधि
Bajaj Finserv 50 हजार से 25 लाख रुपए 11.99% से शुरू 24 महीनो तक के लिए 
Fullerton India 50 हजार से 25 लाख रुपए 14% से शुरू 60 महीनो तक के लिए
HDFC Limited 50 हजार से 50 लाख रुपए 11.25% से शुरू 15 सालों तक के लिए
Tata Capital 50 हजार से 75 लाख रुपए 11.25% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Capital First 50 हजार से 50 लाख रुपए 11.99% से शुरू 60 महीनो तक के लिए
Indiabulls Housing Finance 50 हजार से 50 लाख रुपए 11.49% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Piramal Finance 50 हजार से 50 लाख रुपए 12.99% से शुरू 15 सालों तक के लिए
PNB Housing Finance Limited 50 हजार से 50 लाख रुपए 9.75% से शुरू 20 सालों तक के लिए
DHFL 50  हजार से 50 लाख रुपए 9.90% से शुरू 20 सालों तक के लिए
Aditya Birla Capital 50 हजार से 50 लाख रुपए 12.99% से शुरू 15 सालों तक के लिए

होम इंप्रूवमेंट लोन देने वाली सभी नामी NBCF कंपनियों के नाम और मिलने वाले लोन राशि ऊपर लिस्ट में बताई गई है।

➤ लोन एप्लीकेशन द्वारा: वर्तमान समय में इंटरनेट पर हर समस्या का समाधान मिल जाता है और होम इंप्रूवमेंट लोन का भी समाधान यहां पर मिलेगा जहां पर आपको बहुत सारी लोन एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगी जिनके द्वारा आप होम लोन बड़ी ही सरलता से ले सकते हैं कुछ ऐसी ही एप्लीकेशन की सूची निम्नलिखित है।

एप्लीकेशन के नाम  लोन की राशि ब्याज दर समय अवधि
Navi 20 लाख रुपए तक 9.9% से 45% 3 से 72 महीने तक के लिए
LIC HFL 1 लाख से 15 करोड़ रुपए 14.70% से शुरू 30 सालों तक के लिए
Bajaj House FInance 50 हजार से 50 लाख रुपए 15% से शुरू 2 सालों तक के लिए
HDFC Home Loan 30 लाख रुपए तक 15% से शुरू 5 सालों तक के लिए
IIFL Loans 50 हजार से 1 लाख रुपए 22% से 28% 6 महीने तक के लिए

होम इंप्रूवमेंट लोन अप्लाई कैसे करें

होम इंप्रूवमेंट लोन पाने के लिए बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन या लोन ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना होगा उसके बाद निजी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक करके आपको लोन की राशि दी जाएगी जो कि सीधा आपके बैंक अकाउंट में आएगी।

होम इंप्रूवमेंट लोन आवेदन इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी संस्था से लोन ले रहे हैं और लोन अप्लाई करने के 2 तरीके हैं एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन।

Apply For Home Improvement Loan

➤ ऑफलाइन होम इंप्रूवमेंट लोन आवेदन: यदि आप नजदीकी प्राइवेट या सरकारी किसी भी बैंक के माध्यम से लोन लेते हैं तो आप शाखा में जाकर होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करके अपने निजी डाक्यूमेंट्स सबमिट कर के वहां से लोन आवेदन कर सकते हैं।

➤ ऑनलाइन होम इंप्रूवमेंट लोन आवेदन: यदि आप किसी भी बैंक एप्लीकेशन, NBFC फाइनेंस कंपनी या लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेते हैं तो वह ऑनलाइन लोन की कैटेगरी में आता है।

ऑनलाइन होम इंप्रूवमेंट लोन आवेदन करने लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से लोन आवेदन कर सकते हैं।

होम इंप्रूवमेंट लोन ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को नीचे आसान स्टेप्स के के द्वारा विस्तार से बताया गया है जिनको फॉलो करके आप आसानी से लोन अप्लाई कर पाएंगे।

Step1➥ किसी भी बैंक ऐप, NBFC एप्लीकेशन या लोन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।

Step2➥ इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाइए।

Step3➥ लोन ऑप्शन के अंदर होम इंप्रूवमेंट लोन को चुनिए।

Step4➥ निजी जानकारी को सबमिट करें।

Step5➥ मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अपलोड करें।

Step6➥ इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा।

Step7➥ कुछ ही समय के बाद आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

यदि आप अपने घर को रिपेयर करवाने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी लोन लेते वक्त निजी डाक्यूमेंट्स आपकी पहचान करने में और केवाईसी वेरीफिकेशन करने में काम आते हैं, लोन लेते वक्त काम आने वाली सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

डाक्यूमेंट्स की संख्याहोम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स
1पहचान पत्र- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
2ऐड्रेस प्रूफ- बिजली बिल/ टेलीफोन बिल/ राशन कार्ड
3पैन कार्ड
43 से 6 महीने की सैलरी स्लिप/ फॉर्म 16
53 से 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
6इनकम प्रूफ/ ITR
7प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स
8पासपोर्ट साइज फोटो

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए योग्यता

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें तय किए गए हैं और यदि आप अपने घर की मरम्मत करवाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा और नीचे दिए गए मापदंडों के अनुसार यह तय किया जाएगा कि आप लोन लेने योग्य है या नहीं।

➤ राष्ट्रीयता: होम इंप्रूवमेंट लोन प्राप्त करने के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए।

➤ उम्र: लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

➤ निश्चित आय: आपके पास जॉब या बिजनेस होना चाहिए यानी एक निश्चित आय का साधन होना चाहिए।

➤ कम से कम सैलरी: होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।

➤ निजी डाक्यूमेंट्स: आपके पास गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

➤ प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट: लोन लेने के लिए आपके पास जमीन के कागजात होने चाहिए।

➤ बैंक अकाउंट: पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आधार कार्ड लिंक हो।

➤ क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर 650 उससे ज्यादा होना चाहिए।

होम इंप्रूवमेंट लोन कैलकुलेटर

यदि आप होम इंप्रूवमेंट लोन ले चुके हैं या लोन लेना चाहते हैं और आप लोन की ईएमआई को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप जिस भी संस्थान से लोन लेंगे वहां पर आपको लोन कैलकुलेटर मिलेगा जहां से आप अपने लोन की ईएमआई को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।

होम इंप्रूवमेंट लोन केएमआई को लोन कैलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Step1➥ गूगल पर जाकर Home Improvement Loan Calculator सर्च करें या फिर आप जिस भी संस्थान से लोन ले रहे हो वहां पर जाकर लोन कैलकुलेटर सर्च करें।

Step2➥ लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन करें।

Step3➥ इसके बाद लोन की राशि, ब्याज दर, और समय अवधि को चुनकर कैलकुलेट बटन पर क्लिक करें।

Step4➥ इसके बाद आपको लोन की हर महीने EMI बता दी जाएगी।

FAQ: Home Improvement Loan के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

मुझे घर में सुधार करने के लिए लोन चाहिए?

यदि आप अपने घर की मरम्मत या उसमें सुधार करने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक शाखा मैं जाकर होम लोन ले सकते हैं या फिर आप इंटरनेट पर उपलब्ध लोन एप्लीकेशन या फिर NBFC कंपनियों की सहायता से भी होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

होम इंप्रूवमेंट लोन पर कितना ब्याज देना होगा?

यदि आप होम इंप्रूवमेंट लोन लेते हैं तो आपको लोन पर 6.85% से 28% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा और ध्यान रखें कि यह ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि पर निर्भर करेगी।

होम इंप्रूवमेंट लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

अगर आप अपने घर की मरम्मत होम इंप्रूवमेंट लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि को चुकाने के लिए 3 महीना से लेकर 20 सालों तक की समय अवधि भी मिल सकती है लेकिन यह समय अवधि इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितना लोन लिया है।

मकान बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा?

यदि आपको मकान बनाने के लिए लोन चाहिए तो आप अपने आसपास के प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाकर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और NBFC फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जिनके द्वारा निजी डाक्यूमेंट्स और जानकारी के आधार पर होम लोन ले सकते हैं।

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ होम लोन कैसे लें?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है और आप घर बनाने के लिए या मरम्मत करवाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप अनसिक्योर्ड लोन यानी की पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी।

होम लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

होम लोन का अप्रूवल टाइम आमतौर पर 24 घंटों से लेकर 2 से 3 हफ्तों तक का हो सकता है लोन का अप्रूवल टाइम इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी संस्था, बैंक या किस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले रहे हैं।

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

होम इंप्रूवमेंट लोन लेने के लिए आपके पास निश्चित आय का साधन होना चाहिए और आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपए तो होनी ही चाहिए।

घर बनाने के लिए सबसे सस्ता होम लोन कहां से मिलेगा?

यदि आप अपना घर बनाना चाहते हैं और सबसे सस्ता लोन खोज रहे हैं तो Navi, Bajaj Housing Finance, Pirmal Finance, Tata Capitai जैसी संस्थाओं और लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आपको सस्ता लोन मिल जाएगा।

कम ब्याज दर पर होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे मिलेगा?

मकान की मरम्मत या रिपेयरिंग करवाने के लिए अगर आप कम ब्याज दर वाला लोन ढूंढ रहे हैं तो आप LIC HFL, Bajaj House FInance, HDFC Home Loan, IIFL Loans, SBI Home Loan, Indiabulls Housing Finance जैसी संस्थाओं से लोन ले सकते हैं।

घर रिपेयर करवाने के लिए कौन सा बैंक लोन देता है?

घर की मरम्मत और रिपेयरिंग करवाने के लिए आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक की सहायता ले सकते हैं जैसे State Bank of India, Punjab National Bank, Bank of India, Central Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank इत्यादि बैंकों के द्वारा आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

कौन सी एप्लीकेशन घर रिपेयर करवाने के लिए लोन देती है?

इंटरनेट पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप घर की मरम्मत या रिपेयर करवाने के लिए लोन ले सकते हैं जैसे Navi, LIC HFL, Bajaj House FInance, HDFC Home Loan, IIFL Loans इत्यादि एप्लीकेशन अच्छा होम लोन देती है।

निष्कर्ष: Home Improvement Loan कम ब्याज दर पर होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे लें

तो यह है सारी जानकारी Home Improvement Loan के बारे में।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई होम इंप्रूवमेंट लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी।

आप हमें बताइए कि क्या आपको भी अपने घर की मरम्मत करानी है या उसमें सुधार करने हैं?

क्या आपके पास पैसों की कमी है और उसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं?

क्या आपने कभी घर की मरम्मत या रिपेयरिंग कराने के लिए लोन लिया है?

क्या आप आर्टिकल में ऊपर बताए गए किसी भी लोन संस्था या लोन एप्लीकेशन से होम इंप्रूवमेंट लोन लेना पसंद करेंगे?

अपनी राय और विचार नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Leave a Comment