₹500 का लोन कैसे ले [2024] I Need 500 Rupees loan Urgently

I Need 500 Rupees loan Urgently– यदि आपको पैसों की आवश्यकता है और आप ₹500 जुटाने में असमर्थ हैं और आप 500 रुपए का तुरंत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप mPokket, Loaney Loan App, Pocketly जैसी लोन एप्लीकेशन से कुछ मिनटों के अंदर लोन ले सकते हैं या फिर आप अपने किसी करीबी दोस्त से पैसे उधार ले सकते हैं।

कभी-कभी हमारे पास पैसों की इतनी तंगी आ जाती है कि हमारे पास 500 रुपए भी नहीं होते और उस वक्त हमारा परेशान होना लाजमी है। लेकिन आप चिंता मत कीजिए यदि आपको पैसों की तंगी है और आप ₹500 जुटाने में असमर्थ है तो हम आपकी मदद करेंगे और बताएंगे कि आप पैसे तुरंत कैसे अरेंज कर सकते हैं और पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस आर्टिकल को बहुत दिनों की रिसर्च और मेहनत के साथ लिखा गया है जिसमें कि हमने विस्तार से बताया है कि आप 500 रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

500 Rupye ka loan kaise le

I Need 500 Rupees loan Urgently

500 Rupee Loan App- ₹500 का लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास बहुत से तरीके हैं जैसे आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से ₹500 उधार ले सकते हैं या फिर आप इंटरनेट पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं जहां से आपको तुरंत ₹500 का लोन मिल जाएगा।

दोस्तों या रिश्तेदारों से: 500 रुपए आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से उधार ले सकते हैं और यह सबसे बेहतर ऑप्शन है लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि जब आप पैसे ले तो पैसों को टाइम पर वापस कर दें वरना आपके बीच के संबंध बिगड़ सकते हैं।

लोन एप्लीकेशन द्वारा: यदि आप ₹500 का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है जो कि आपको 5 मिनट के अंदर लोन दे सकती हैं और ₹500 सीधा आपके बैंक अकाउंट में आएंगे, और अगर आप उधार मांगने के बजाय लोन लेना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।

500 Rs loan online

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपकी मदद कर सकती हैं और ₹500 का लोन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं जहां से आप कुछ ही मिनटों के अंदर पर्सनल लोन आसानी से पा सकते हैं।

ऐसी ही कुछ लोन एप्लीकेशन की लिस्ट हमने नीचे दी है जिनके माध्यम से आप अपने निजी डाक्यूमेंट्स और जानकारी के आधार पर तुरंत लोन ले पाएंगे

एप्लीकेशन का नामगूगल प्ले स्टोर पर कुल डाउनलोड्सएप्लीकेशन रेटिंगलॉन्च डेट
mPokket1 करोड़ से ज्यादा4.47 दिसंबर 2016
Loaney Loan App15 लाख से ज्यादा3.19 अगस्त 2021
Urban Money50  हजार से ज्यादाNew AppNew App
Pocketly10  लाख से ज्यादा4.216 अक्टूबर 2019
Branch Personal Loan App 1 करोड़ से ज्यादा4.519 मार्च 2015

mPokket

mPokket: एम पॉकेट लोन एप्लीकेशन आपको पर्सनल लोन की सुविधा देती है जहां से आप ₹500 से ₹30000 तक का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं, mPokket लोन की मुख्य जानकारी नीचे दी गई है।

एप्लीकेशन का नामmPokket Instant Loan App
कितना लोन मिल सकता है500 रुपए से 30,000 रुपए 
लोन की ब्याज दर12% से 48%
प्रोसेसिंग फीस50  से 200 रुपए
लोन को चुकाने की समयावधि61 दिनों से लेकर 120 दिन

Loaney Loan App

Loaney Loan App: Loaney एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है और जहां से आप अपनी हर जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ ही मिनटों के अंदर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, लोन की सारी डिटेल्स नीचे उपलब्ध है।

एप्लीकेशन का नामLoaney Loan App
लोन की राशि₹200 से ₹20,000
लोन की ब्याज दर12% से 36% तक
प्रोसेसिंग फीस3%
पर्सनल लोन की समयावधि92 दिनों के लिए

Urban Money

Urban Money: अर्बन मनी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जहां से स्टूडेंट, जॉब करने वाले या खुद का व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्ति इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर NBFC कंपनी के साथ मिलकर लोन की सुविधा देती है।

एप्लीकेशन का नामUrban Money
लोन राशि₹500 से ₹50,000
लोन की ब्याज दर24% से 108% 
प्रोसेसिंग फीस0%
समयावधि61 दिनों से 120 दिनों के लिए

Pocketly

Pocketly: पॉकेटली एप्लीकेशन की सहायता से आप कभी भी और कहीं से भी लोन आवेदन करके सीधा अपने बैंक खाते में तुरंत लोन ले सकते हैं और अपनी हर पैसों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं, Pocketly लोन की जानकारी नीचे दी गई है।

एप्लीकेशन का नामPocketly
मिलने वाली लोन राशि600  से 10,000 रुपए 
लोन की ब्याज दर12% से 35.9%
प्रोसेसिंग फीस50  से 200 रुपए
लोन की समयावधि61 दिनों से 120 दिनों के लिए

Branch Loan App

Branch Loan App: ब्रांच लोन एप्लीकेशन एक बेहद पॉपुलर लोन मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए छोटे से छोटा और बड़ा लोन भी ले सकते हैं, लोन की कुछ मुख्य डिटेल्स नीचे लिस्ट के माध्यम से बताई गई है।

एप्लीकेशन का नामBranch Personal Loan App
मिलने वाली लोन राशि750  से 50,000 रुपए 
लोन की ब्याज दर24% से 36%
प्रोसेसिंग फीस2%
लोन की समयावधि2 महीनों से 6 महीनों के लिए

तो यह कुछ तरीके है जिनके माध्यम से आप ₹500 का लोन बड़ी ही सरलता से प्राप्त कर सकते हैं और ऊपर दी गई सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

यदि आप 500 रुपए का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है कि आप ऊपर बताई गई किसी भी पर्सनल लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं।

Note: लेकिन ध्यान रहे कि जब आप इतनी छोटी रकम लोन के तौर पर लेंगे तो जाहिर सी बात है कि आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।

यह भी जानें ➨फ्लेक्ससैलेरी लोन कैसे लें

500 का लोन अप्लाई करने का तरीका

₹500 का लोन अप्लाई करने के लिए आपको mPokket लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है उसके बाद एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना है और अपनी निजी जानकारी को भरकर अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है जिसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल डालनी है और कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जाएगा।

ऊपर बताई गई सारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जिसमें हमने लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई है।

Step1➥ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर की सहायता से स्मार्टफोन में mPokket एप्लीकेशन को इंस्टॉल कीजिए।

Step2➥ मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करके रजिस्टर करें।

Step3➥ अपनी निजी जानकारी को भरिए।

Step4➥ मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

Step5➥ बैंक डिटेल को सबमिट कीजिए।

Step6➥ कुछ समय का इंतजार कीजिए और आपके अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।

यह भी जानें ➨पेमी ऐप से लोन कैसे लें

500 रुपए का अर्जेंट लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents)

500 रुपए का लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने निजी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनके आधार पर ही आपको लोन प्राप्त होगा और लोन लेने से पहले यह ध्यान रखें कि यह डाक्यूमेंट्स आप ही के होने चाहिए और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

डाक्यूमेंट्स की संख्या500 रुपए का लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3सैलरी स्लिप
4बैंक स्टेटमेंट/इनकम डीटेल्स
5स्टूडेंट आईडी/एंप्लॉयमेंट आईडी
6सेल्फी फोटो

500 रुपए का तुरंत लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

यदि आप 500 रुपए का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए तय किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जिसमें की लोन के लिए कुछ शर्तें और नियम तय किए गए हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है और जिनके बारे में आपको ध्यान से पढ़ना है।

भारतीय नागरिकता: ₹500 का लोन लेने के लिए आप की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।

लोन के लिए आयु: लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

बैंक अकाउंट: आपके पास एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।

निजी डाक्यूमेंट्स: लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

क्रेडिट स्कोर: किसी-किसी ऐप द्वारा क्रेडिट स्कोर मांगा जाता है, अतः आपको क्रेडिट स्कोर 650 या ज्यादा होना चाहिए।

बैंक अकाउंट डिटेल्स: आपके पास आपके बैंक अकाउंट की 3 से 6 महीने की डिटेल्स होनी चाहिए।

स्मार्टफोन व मोबाइल नंबर: लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन होना चाहिए।

यह भी जानें ➨पे रूपिक लोन ऐप से लोन कैसे लें

मेरी राय (My Opinion)

यदि मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के अनुसार आपको राय दूं तो मैं जानता हूं कि कभी-कभी जरूरत के वक्त में हमें ₹500 भी बहुत बड़ी रकम लगने लगती है।

और पैसों की जरूरत के वक्त हमारे दिमाग में ख्याल आता है उधार मांगने का, लेकिन कभी-कभी उधार मांगना बहुत कठिन हो जाता है।

ऐसे में हम सोचते हैं कि हमें ऐसा कोई विकल्प मिल जाए जिससे कि हमें किसी से उधार मांगने की आवश्यकता न पड़े और हमें पैसे भी मिल जाए।

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी लोन एप्लीकेशन या अन्य फाइनेंस कंपनियों से लोन लेते हैं तो आपको ₹500 की छोटी सी रकम पर बहुत ज्यादा ब्याज देना होगा जो कि अच्छा नहीं है।

लेकिन हां मैं यह भी जानता हूं कि उधार मांगना बहुत कठिन होता है और हर कोई आप को उधार नहीं दे सकता और ना ही आप हर किसी से उधार ले सकते हैं।

तो आखिर में मैं यही कहूंगा कि अगर आपको 500 रुपए की आवश्यकता है तो कोशिश कीजिए कि आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से पैसे उधार ले लीजिए।

और अगर पैसे उधार नहीं मिलते हैं तो आप ऊपर बताई गई किसी भी लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

FAQ: 500 रुपए का अर्जेंट लोन लेने के लिए पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

500 रुपए लोन पर कितना ब्याज लगता है?

यदि आप ₹500 का लोन इंटरनेट पर मौजूद पर्सनल लोन एप्लीकेशन की सहायता से लेते हैं तो आपको 12% से लेकर 108% तक की ब्याज दर से ब्याज देना होगा, ध्यान रहे कि छोटी लोन राशि पर आपको ज्यादा ब्याज देना होगा।

500 रुपए का लोन कितने समय के लिए मिल सकता है?

यदि आप ₹500 का लोन प्राप्त करते हैं तो आपको लोन को चुकाने के लिए 1 दिन से लेकर 30 दिनों तक का समय मिल सकता है।

मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मैं लोन ले सकता हूं?

जी हां, अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप आसानी से ₹500 का लोन ले सकते हैं और आप इंटरनेट पर उपलब्ध mPokket, Loaney Loan App, Pocketly, Brnch Personal Loan App, Urban Money लोन एप्लीकेशन के माध्यम से कुछ घंटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मुझे 5 मिनट में लोन मिल जाएगा?

जी हां आपको 5 मिनट के अंदर ही लोन मिल सकता है mPokket, Loaney Loan App ऐसी कुछ एप्लीकेशन है जो आपको कुछ ही मिनटों के अंदर लोन देती हैं।

लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए।

लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

क्या पर्सनल लोन एप्लीकेशन से लोन लेना ठीक रहेगा?

किसी भी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा यदि आप लोन लेते हैं तो पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि वह एप्लीकेशन जिस कंपनी के साथ मिलकर लोन देती है RBI द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं और अगर है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है लोन लेने में।

निष्कर्ष: मुझे तुरंत ₹500 का लोन चाहिए

तो यह है ₹500 का लोन लेने के बारे में सारी जानकारी।

हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी?

आप हमें बताइए कि :

क्या आपको ₹500 की सख्त आवश्यकता है?

क्या आप ₹500 किसी से उधार मांग पाने में असमर्थ है?

क्या आप पर ₹500 का लोन लेने के लिए लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे?

अपने विचार हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
18
+1
9
+1
8
+1
6
+1
2

18 thoughts on “₹500 का लोन कैसे ले [2024] I Need 500 Rupees loan Urgently”

Leave a Comment