Flexsalary App से लोन कैसे लें [2024], तुरंत मिलेगा लोन

Flexsalary Loan kaise Le– क्या आपको पैसों की जरूरत है और पैसों का अरेंजमेंट करने के लिए आप ऑनलाइन विकल्प ढूंढ रहे हैं अगर हां तो आपके लिए पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

पर्सनल लोन लेकर आप अपनी सभी पैसों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं लेकिन अब सवाल आता है कि लोन कहां से लिया जाए लेकिन आप चिंता मत कीजिए इसका भी समाधान है। पर्सनल लोन लेने के लिए आप Flexsalary Instant Loan App की सहायता ले सकते हैं जहां से आपको 4,000 रुपयों से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन निजी जानकारी और डाक्यूमेंट्स के आधार पर मिल जाता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Flexsalary एप्लीकेशन कैसी है और इसकी सहायता से लोन कैसे लिया जाता है तो इस आर्टिकल में हमने ऐप की सारी जानकारी को विस्तार से बताया है इसलिए आगे पढ़ते रहे।

Contents

फ्लेक्ससैलेरी ऐप क्या है

Flexsalary App Kya Hai

फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी के वक्त में निजी जानकारी और डाक्यूमेंट्स के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन मुहैया कराती है।

Flexsalary लोन एप्लीकेशन अनसिक्योर्ड लोन देती है और फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन से कोई भी व्यक्ति कम सिबिल स्कोर और बिना किसी गारंटर के सीधा बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकता है।

अगर आप बैंकों के चक्कर काट-काट के थक चुके हैं और ऑनलाइन लोन लेने का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आप Flexsalary Loan App की सहायता से ₹4,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।

फ्लेक्ससैलेरी लोन ऐप डीटेल्स

फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन आपको अनसिक्योर्ड लोन उपलब्ध कराती है जो कि एक पर्सनल लोन है और पर्सनल लोन लेने से पहले आपको लोन की हर एक जानकारी के बारे में पढ़ लेना चाहिए जोकि नीचे दी गई है।

लोन एप्लीकेशन का नामFlexSalary Instant Loan App
Flexsalary से कैसा लोन मिलता हैपर्सनल लोन
Flexsalary Loan App से लोन लेने के लिए निर्धारित आयु18 साल या उससे ज्यादा
Fullerton Loan ऐप से कितना लोन मिलता है4,000 रुपए से 2,00,000 रुपए
Flexsalary Interest Rates क्या है18% से 54% 
Flexsalary Loan की समय अवधि3 से 36 महीनों के लिए
कौन-कौन Flexsalary से लोन ले सकता हैजॉब करने वाले, बिजनेस करने वाले
Flexsalary से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी चाहिए8,000 रुपए
Flexsalary से लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
Flexsalary Email ID[email protected], [email protected]
Flex Salary Customer Care Number91-40-4617-5151, 

फ्लेक्ससैलेरी ऐप Review

Flexsalary App Review– फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के बारे में यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपनी अपनी राय दी है जिसमें की फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन को अच्छा और बुरे दोनों तरह का फीडबैक मिला है और हम भी एप्लीकेशन के हर एक पॉइंट को ध्यान से देखेंगे और उनके आधार पर एप्लीकेशन का रिव्यु करेंगे।

तो आइए बात करते हैं फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के रिव्यु के बारे में और साथ ही हम जानेंगे लोगों की फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के बारे में क्या राय है और लोग इस एप्लीकेशन को कितना पसंद करते हैं।

Flexsalary App Review

फ्लेक्ससैलेरी लॉन्च डेट: फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन 7 अगस्त 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी।

नया वर्जन: फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन का नया वर्जन 29 दिसंबर 2022 को आया था, और समय-समय पर एप्लीकेशन का नया वर्जन आता रहता है।

कुल डाउनलोड: फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

फ्लेक्ससैलेरी रेटिंग: फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है जो कि बेहद अच्छी रेटिंग है।

RBI अप्रूवल: फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) Vivifi India Finance Pvt. Ltd. के साथ मिलकर काम करती है जो की आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है।

फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी: फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर के डाटा को पूरी तरह इंक्रिप्टेड करके रखा जाता है और ऐप के अंदर हर ट्रांजैक्शन पूरी सिक्योरिटी के साथ की जाती है।

कस्टमर रिव्यू : गूगल प्ले स्टोर पर फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन के बारे में लगभग 60,000 लोगों ने अपने फीडबैक और रिव्यू दिए हैं जिसमें की एप्लीकेशन को ज्यादातर लोगों ने काफी अच्छा बताया है।

मेरी राय: अगर मैं अपने एक्सपीरियंस के अनुसार फ्लेक्ससैलेरी ऐप के बारे में रिव्यू दूं तो फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन एक बढ़िया एप्लीकेशन है जो कि आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी के साथ काम करती है।

लेकिन फ्लेक्ससैलेरी ऐप के अंदर कुछ कमियां भी हैं जैसे लोन की ब्याज दर बहुत ज्यादा है जो कि 18% से लेकर 54% तक है।

साथ ही यदि आप एप्लीकेशन की लोन लिमिट को निरंतर यूज करते रहते हैं तो आपको उस पर शुल्क देना होता है जोकि 0% से 1.75% तक हो सकता है।

यह है फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन का रिव्यु अगर आपके भी कुछ फीडबैक और एक्सपीरियंस है तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइए।

यह भी जानें ➨ अपवर्ड ऐप से लोन कैसे लेते हैं

फ्लेक्ससैलेरी लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए फ्लेक्ससैलेरी ऐप को ओपन करें और Apply Now बटन पर क्लिक करके पर्सनल जानकारी और काम की जानकारी को सबमिट करें, निजी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करिए और आपकी जानकारी के आधार पर लोन की एलिजिबिलिटी चेक होगी, जिसके बाद आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी।

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर सरलता से फ्लेक्ससैलेरी लोन अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

Flexsalary loan kaise le

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर के जरिए Flexsalary Loan App को डाउनलोड करिए।

Step2➥ एप्लीकेशन ओपन करके Apply Now बटन पर क्लिक करें।

Step3➥ निजी जानकारी और पेन कार्ड डिटेल को भरें।

Step4➥ रोजगार की जानकारी को भरिए।

Step5➥ निजी डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करके KYC वेरीफिकेशन पूरा करें।

Step6➥ जानकारी के आधार पर लोन की एलिजिबिलिटी चेक करके लोन लिमिट दी जाएगी।

Step7➥ लोन अप्रूव होने के बाद बैंक डिटेल्स को सबमिट कीजिए।

इस तरह लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 30 मिनट के अंदर आपको आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ Kosh ऐप से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के निजी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

डाक्यूमेंट्स की संख्याफ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
1आधार कार्ड
2बिजली बिल
3पैन कार्ड
4बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
5सैलरी स्लिप
6इनकम स्टेटमेंट
7पासपोर्ट साइज फोटो

फ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई है जिनको पूरा करके आप अपने निजी डॉक्यूमेंट और जानकारी के आधार पर आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

भारत की राष्ट्रीयताफ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए आपके पास भारतीय राष्ट्रीयता होनी चाहिए।
लोन के लिए तय की गई आयुफ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु तय की गई है।
निश्चित जॉब या व्यवसायफ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए आपके पास एक व्यवसाय या परमानेंट जॉब होनी चाहिए।
कम से कम सैलरी या इनकमलोन लेने के लिए कम से कम ₹8000 सैलरी होनी चाहिए।
बैंक खाताएक निजी बैंक खाता होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेजसभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन चार्जेस एंड प्रोसेसिंग फीस

फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन के माध्यम से यदि आप इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य फीस और चार्जेस के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जो कि नीचे दी गई है।

Flexsalary Loan Charges & Processing Feesफ्लेक्ससैलेरी लोन चार्जेस एंड प्रोसेसिंग फीस
फ्लेक्ससैलेरी लोन की ब्याज दर18% से 54% 
फ्लेक्ससैलेरी लोन प्रोसेसिंग फीस0.0 रुपए से 1,250 रुपए +GST
फ्लेक्ससैलेरी लोन GST फीस18%
फ्लेक्ससैलेरी लोन लेट फीसरिस्क-प्रोफाइल के अनुसार (Zero)
फ्लेक्ससैलेरी लोन हिडेन चार्जेस0
फ्लेक्ससैलेरी लोन प्रीपेमेंट फीस0
फ्लेक्ससैलेरी बाउंस चेक फीस0
निरंतर क्रेडिट लाइन यूज करने की फीस0% से 1.75% 

यह भी जानें ➨ रुपी रेडी से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन के फायदे और फीचर्स

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने पर आपको बहुत सारे फायदे और लोन के फीचर्स मिलते हैं और जब आप लोन लेते हैं तो आपको इन सभी फायदों का लाभ भी मिलता है जो कि नीचे बताए गए हैं।

Flexsalary Loan Benefits & Features

आसान आवेदन: फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन से लोन लेने का प्रोसेस आसान है।

कम डाक्यूमेंट्स: कम डाक्यूमेंट्स के आधार पर आप फ्लेक्ससैलेरी से लोन ले सकते हैं।

तुरंत अप्रूवल: फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन से लोन अप्रूवल तुरंत मिल जाता है।

बिना गारंटर: फ्लेक्ससैलेरी लोन लेने के लिए कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

कम सिबिल स्कोर: आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप फ्लेक्ससैलेरी से लोन ले सकते हैं।

हिडेन चार्जेस नहीं: फ्लेक्ससैलेरी लोन पर किसी भी प्रकार का हिडेन चार्जेस और फीस नहीं ली जाती।

इंस्टेंट ट्रांसफर: लोन की राशि को कुछ ही मिनटों में बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

आसान किस्त: फ्लेक्ससैलेरी लोन को आप आसान किस्तों पर चुका सकते हैं।

लंबी समयावधि: फ्लेक्ससैलेरी लोन को चुकाने के लिए आपको अच्छी खासी समय अवधि मिलती है।

यह भी जानें ➨ Bueno ऐप से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन कैलकुलेटर का यूज कैसे करें

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के द्वारा यदि आपने लोन लिया है और आप लोन की ईएमआई को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप Flexsalary Loan Calculator के इस्तेमाल से ईएमआई कैलकुलेटर कर सकते हैं।

फ्लेक्ससैलेरी लोन कैलकुलेटर लोन की EMI कैलकुलेट करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए।

Step1➥ फ्लेक्ससैलेरी लोन ऐप या वेबसाइट एप्लीकेशन पर जाकर लॉगिन करें।

Step2➥ Flexsalary Loan Calculator को सर्च करें।

Step3➥ इसके बाद आपके सामने लोन कैलकुलेटर आ जाएगा।

Step4➥ EMI कैलकुलेट करने के लिए लोन की राशि समय अवधि को चुनकर Calculate बटन पर क्लिक करें।

Step5➥ इसके बाद आपको लोन की हर महीने की ईएमआई बता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें ➨ BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी लोन स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आपने फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के द्वारा आवेदन किया है और आप लोन का स्टेटस जानना चाहते हैं कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं तो उसके लिए आप एप्लीकेशन वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं।

फ्लेक्ससैलेरी लोन स्टेटस को जानने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को पढ़िए इसके बाद आप जान पाएंगे कि लोन का स्टेटस कैसे चेक करते हैं।

Step1➥ सबसे पहले फ्लेक्ससैलेरी ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगइन करें।

Step2 इसके बाद अपने अकाउंट सेक्शन में जाएं।

Step3➥ यहां पर आपको Personal Loan का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step4➥ इसके बाद आपको लोन का स्टेटस दिखाई दे जाएगा।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

फ्लेक्ससैलेरी लोन की रीपेमेंट कैसे करते हैं

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लिए हुए लोन की EMI को आप को हर महीने चुकाना होता है लोन की ईएमआई चुकाने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है जो कि नीचे बताए गए हैं।

रीपेमेंट करने के तरीकों की संख्याफ्लेक्ससैलेरी लोन की रीपेमेंट करने के तरीके
1नेट बैंकिंग 
2BHIM UPI 
3डेबिट कार्ड 
4क्रेडिट कार्ड
5बैंक ट्रांसफर
6पेटीएम
7फोन पे
8गूगल पे

फ्लेक्ससैलेरी लोन की ब्याज दर

यदि आप फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर 18% से 54% ब्याज दर से ब्याज देना होता है और यह लोन ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि और समय अवधि पर निर्भर करती है।

आइए एक उदाहरण के माध्यम से जानते हैं कि फ्लेक्ससैलेरी लोन की राशि पर हमें किस प्रकार से ब्याज दर देनी होती है।

Flexsalary Interest Rates

मान लीजिए लोन की राशि: 50,000 रुपए

प्रोसेसिंग फीस: 750 रुपए

लोन की ब्याज दर: 33%

समय अवधि: 10 महीने

महीने की EMI: 57605 रुपए

तो इस तरह यदि आप 4,000 रुपए से 2,00,000 रुपए का लोन फ्लेक्ससैलेरी से लेते हैं तो आपको 18% से 54% की ब्याज दर से ब्याज देना होता है।

यह भी पढ़ें ➨ Finnable App से लोन कैसे लें

फ्लेक्ससैलेरी कस्टमर केयर

 यदि आपको फ्लेक्ससैलेरी एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने में कोई समस्या आती है या आप लोन के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Flexsalary Customer Careमोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Flexsalary Customer Care Number91-40-4617-5151
Flexsalary Email ID[email protected], [email protected]
Flex Salary Toll Free Number91-40-4617-5151
Flexsalary Whatsapp Number919908935151, +919100038349
Flexsalary Websiteflexsalary .com

फ्लेक्ससैलेरी ऐप डाउनलोड कैसे करें

अगर आप फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा जिसके बाद आप आसानी से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।

Step1➥ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step2➥ सर्च बार में FlexSalary Instant Loan App सर्च करें।

Step3➥ इसके बाद एप्लीकेशन पर क्लिक करिए।

Step4➥ एप्लीकेशन के नीचे आपको Download बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step5➥ इसके बाद एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: फ्लेक्ससैलेरी लोन से संबंधित प्रश्न उत्तर

फ्लेक्ससैलेरी ऐप से लोन कैसे लेते हैं?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी जानकारी और काम की जानकारी को भरने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स के साथ केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करें जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन कि एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन की लिमिट उपलब्ध करा दी जाएगी जिसे आप अपने अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।

फ्लेक्ससैलेरी ऐप से कितना लोन मिल मिलता है?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन की सहायता से आपको 4,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

फ्लेक्ससैलेरी लोन की ब्याज दर क्या है?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन की ब्याज दर 18% से लेकर 54% तक होती है।

फ्लेक्ससैलेरी ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप लोन प्राप्त करते हैं तो आपको लोन को भरने के लिए 3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का समय मिल जाता है।

फ्लेक्ससैलेरी लोन की रीपेमेंट कैसे करते हैं?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के जरिए लिए गए लोन को आपको हर महीने EMI के तौर पर चुकाना होता है जिसके लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI या किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन की सहायता से लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं।

कौन-कौन फ्लेक्ससैलेरी ऐप से लोन ले सकता है?

जॉब करने वाले व्यक्ति और अपना व्यवसाय करने वाले व्यक्ति फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन की सहायता से अपने निजी डाक्यूमेंट्स और जानकारी के आधार पर तुरंत लोन ले सकते हैं।

फ्लेक्ससैलेरी ऐप से लोन लेने के लिए मिनिमम कितनी सैलरी चाहिए?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 8,000 रुपए होनी चाहिए।

फ्लेक्ससैलेरी ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

क्या फ्लेक्ससैलेरी ऐप सुरक्षित है?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर के डाटा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है और इसी के साथ एप्लीकेशन के अंदर की गई हर ट्रांजैक्शन पूरी तरह एनक्रिप्टेड होती है।

क्या फ्लेक्ससैलेरी RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Vivifi India Finance Pvt. Ltd के साथ जुड़ी हुई है और इसी कंपनी के आधार पर यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन की सुविधा देती है जो की पूरी तरह आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड और रेगुलेटेड है।

निष्कर्ष: फ्लेक्ससैलेरी लोन कैसे लें

यह है सारी जानकारी और रिव्यू फ्लेक्ससैलेरी लोन एप्लीकेशन के बारे में।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके काम आएगी ।

क्या आपको भी सैलरी लेट मिलती है?

क्या आपको दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत है?

क्या आप अपनी सैलरी से पहले फ्लेक्ससैलेरी लेना चाहेंगे?

अपनी राय और विचार नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment