RupeeRedee App से लोन कैसे लें [2024] + Review

RupeeRedee Se Loan Kaise Le– क्या आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है? लेकिन आप पैसे जुटाने में असमर्थ हैं? तो चिंता मत कीजिए, आज हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे। हम आपको RupeeRedee एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपने निजी डॉक्यूमेंट और जानकारी के आधार पर पर्सनल लोन के तौर पर पैसे उधार ले सकते हैं।

यदि आप जानना चाहते हैं कि RupeeRedee एप्लीकेशन से लोन कैसे लिया जाता है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमें हमने एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Contents

रुपी रेडी क्या है (RupeeRedee App Kya Hai)

रैपिड रेडी क्या है

RupeeRedee एप्लीकेशन अर्जेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जहां से आप सरलता से लोन आवेदन करके 10 मिनट के अंदर ही लोन की राशि सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। रुपी रेडी एप्लीकेशन के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए अपने निजी जानकारी और डॉक्यूमेंट के आधार पर अर्जेंट पर्सनल लोन ले सकता है।

रुपी रेडी एप्लीकेशन का उद्देश्य भारत के लोगों को तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करना है ताकि हर व्यक्ति को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी के पास जाकर उधार मांगने की आवश्यकता ना पड़े। अगर आपको भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता है आप भी RupeeRedee एप्लीकेशन के द्वारा अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

रुपी रेडी ऐप डीटेल्स

RupeeRedee एप्लीकेशन के द्वारा यदि आप अर्जेंट पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन की मुख्य जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए।

एप्लीकेशन का नामRupeeRedee – Personal Loan App
RupeeRedee से किस प्रकार का लोन मिलता हैपर्सनल लोन
RupeeRedee App से लोन लेने के उम्र18 वर्ष से अधिक
RupeeRedee ऐप से कितना लोन ले सकते हैं2,000 रुपए से 30,000 रुपए
RupeeRedee लोन की ब्याज दर36% से 160% 
RupeeRedee लोन की समयावधि2 से 12 महीनों
RupeeRedee से लोन अप्लाई का तरीकाOnline
RupeeRedee Email ID[email protected]
RupeeRedee Customer Care NumberNot Available

रुपी रेडी से लोन कैसे लें

RupeeRedee ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में अकाउंट बनाइये, अपनी बेसिक डिटेल को भरने के बाद अपने आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करें, लोन की योग्यता चेक करके आपको तुरंत लोन की लिमिट दे दी जाएगी जिसे आप अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

RupeeRedee एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार तुरंत लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

रैपिड रेडी से लोन कैसे लें

Step1➥ मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर RupeeRedee एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step2➥ मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में Sign-up करिए।

Step3➥ बेसिक डीटेल्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे।

Step4➥ आधार कार्ड नंबर को एंटर करें।

Step5➥ पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो व सेल्फी फोटो को अपलोड करे।

Step6➥ इसके बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा।

Step7➥ जैसे ही लोन अप्रूव होगा तब आपको अपनी बैंक डिटेल डालनी है।

थोड़े ही समय के बाद आपको लोन लोन लिमिट दे दी जाएगी जिसे आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

रुपी रेडी से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

RupeeRedee एप्लीकेशन के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार के निजी डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत होगी।

Sr. No.RupeeRedee से लोन लेने के लिए Documents
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक डिटेल्स
4सेल्फी फोटो

रुपी रेडी से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

RupeeRedee एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको लोन के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित।

नागरिकताRupeeRedee से लोन लेने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
उम्रआपकी उम्र 18 वर्षों से अधिक होनी चाहिए।
इनकमआपकी महीने की सैलरी 15,000 रुपए होनी चाहिए
बैंक खातानिजी बैंक अकाउंट होना चाहिए।
KYC  डाक्यूमेंट्सKYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
बैंक डिटेल्सबैंक की डिटेल्स होनी चाहिए।
लोन अप्लाई लोन अप्लाई के लिए के लिए पर्सनल मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

रुपी रेडी लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस (RupeeRedee Loan Fees & Charges)

RupeeRedee एप्लीकेशन से लिए गए लोन पर ब्याज दर के अलावा भी कुछ फीस और चार्जेस लगते हैं जोकि निम्नलिखित है।

RupeeRedee लोन की ब्याज दर36% से 160% 
RupeeRedee App लोन की प्रोसेसिंग फीसNill
RupeeRedee लोन की GST फीस18%
RupeeRedee लोन लेट फीसदिनों की देरी के अनुसार
RupeeRedee लोन हिडेन चार्जेस0
RupeeRedee लोन अप्रूवल फीस4%
ऑनलाइन सिक्योर फीस6%
अकाउंट मैनेजमेंट फीस7%

रुपीरेडी लोन की रीपेमेंट कैसे करें (RupeeRedee Loan Repayment)

RupeeRedee एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन को आप निम्नलिखित प्रकार के रीपेमेंट मेथड के जरिए चुका सकते हैं।

Sr. No.लोन रीपेमेंट मेथड
1नेट बैंकिंग 
2UPI 
3डेबिट कार्ड 
4क्रेडिट कार्ड
5पेमेंट एप्लीकेशन द्वारा
6बैंक ट्रांसफर द्वारा

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

रुपी रेडी लोन के फीचर्स (RupeeRedee Loan Features)

RupeeRedee अर्जेंट पर्सनल लोन के बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स है जिनका लाभ आप तुरंत लोन लेकर उठा सकते हैं।

रैपिड रेडी लोन के फीचर्स

★ रैपिड रेडी एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।

★ 10 मिनट के अंदर ही लोन को अप्रूव कर दिया जाता है।

★ बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन दिया जाता है।

★ हर जरूरत को पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

★ पर्सनल लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।

★ लोन की राशि पर किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं लिया जाता।

★ कभी भी और कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

★ 24 घंटे कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध रहती है।

★ कस्टमर के डाटा और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है।

यह भी जानें ➨ पिरामल फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें

रुपीरेडी लोन रिव्यू (RupeeRedee Loan Review)

चलिए RupeeRedee अर्जेंट पर्सनल लोन के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि इस एप्लीकेशन के बारे में लोगों के क्या विचार हैं।

रैपिड रेडी लोन रिव्यू

➤ RupeeRedee एप्लीकेशन पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से निजी डॉक्यूमेंट और जानकारी के आधार पर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

➤ अगर एप्लीकेशन के कस्टमर रिव्यु की बात करें तो लगभग 2 लाख लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने फीडबैक गूगल प्ले स्टोर पर दिए हैं जिसमें एप्लीकेशन को काफी अच्छा बताया जा रहा है।

➤ गूगल प्ले स्टोर पर रैपिड रेडी लोन एप्लीकेशन को 3.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो कि एक ठीक-ठाक रेटिंग है।

➤ लगभग 50 लाख लोगों ने रैपिड रेडी एप्लीकेशन को पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया है।

➤ रुपीरेडी एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी FincFriends Private Limited के साथ मिलकर पर्सनल लोन की सुविधा देती है जो की पूरी तरह RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

➤ रुपीरेडी एप्लीकेशन के अंदर हर प्रकार की पारदर्शिता है और कस्टमर के डाटा व सिक्योरिटी का ध्यान बड़े अच्छे तरीके से रखा जाता है।

➤ रुपीरेडी एप्लीकेशन के बारे में यदि मैं अपनी राय आपको बताऊं तो यह एक अच्छी एप्लीकेशन है जो कि आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है और एप्लीकेशन की सिक्योरिटी भी अच्छी है।

➤ इसलिए यह एप्लीकेशन एक सुरक्षित और सिर्फ एप्लीकेशन है जहां से आप अर्जेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं और लोन को आप जरूरत के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

रुपी रेडी ऐप कस्टमर केयर डीटेल्स (RupeeRedee App Customer Care Details)

RupeeRedee AppCustomer Care Details
RupeeRedee Whatsapp NumberNot Available
RupeeRedee Customer Care NumberNot Available
RupeeRedee Loan Email ID[email protected]

रुपी रेडी कंपनी के बारे में जानकारी (RupeeRedee Company Details)

➤ RupeeRedee एप्लीकेशन अर्जेंट पर्सनल लोन की सुविधा देती है जोकि RBI द्वारा सर्टिफाइड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) FincFriends Private Limited के साथ जुड़ी हुई है।

➤ इसी फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर रुपी रेडी एप्लीकेशन हर व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन पूरे भारत में उपलब्ध करवाती है।

➤ रुपीरेडी एप्लीकेशन पूरे भारत के लगभग 150 से ज्यादा शहरों में तुरंत पर्सनल लोन देने का कार्य करती है।

➤ रुपी रेडी एप्लीकेशनका का ऑफिस एड्रेस Vatika Triangle, 7th Floor, Mehrauli Gurgaon Road, Block B, Sushant Lok Phase I, Gurgaon, Haryana – 122002 में है।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

रैपिड रेडी लोन ऐप डाउनलोड कैसे करें (RupeeRedee Loan App Download)

रुपी रेडी पर्सनल लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करिए।

Step1➥ अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें ।

Step2➥ RupeeRedee नाम से एप्लीकेशन को सर्च करें।

Step3➥ एप्लीकेशन के नीचे Download बटन को दबाएं।

Step4➥ कुछ ही सेकंड में लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें Pocketly App se Loan Kaise le

FAQ: रुपी रेडी ऐप से पर्सनल लोन लेने से जुड़े प्रशन

रुपी रेडी से लोन कैसे मिलेगा?

रुपीरेडी से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन में नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें अपने निजी जानकारी को भरकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करके बैंक डिटेल को भरें, इसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी चेक करके आपके बैंक में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

रुपी रेडी से लोन कितना लोन मिलता है?

रुपीरेडी एप्लीकेशन से 2,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए का पर्सनल लोन निजी डॉक्यूमेंट और जानकारी के आधार पर तुरंत मिल सकता है।

रुपीरेडी लोन पर कितना ब्याज लगता है?

रुपी रेडी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लिए गए लोन पर 36% से लेकर 160% की ब्याज दर से ब्याज लगता है।

रुपी रेडी से लोन कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

रुपी रेडी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन को भरने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का समय मिलेगा।

रुपीरेडी से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

रुपी रेडी एप्लीकेशन के जरिए लोन लेने के लिए की महीने की सैलरी कम से कम 15000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।

क्या रुपी रेडी RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

जी हां, रुपीरेडी लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा सर्टिफाइड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी FincFriends Private Limited के साथ जुड़ी हुई है जोकि आरबीआई द्वारा पूरी तरह रजिस्टर्ड है।

निष्कर्ष: रुपी रेडी से लोन कैसे लें

यह थी रुपी रेडी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी।

आप हमें बताइए

क्या आपको हमारे द्वारा दी गई रैपिड रेडी एप्लीकेशन के बारे में लोन की जानकारी अच्छी लगी या नहीं?

क्या आपको अर्जेंट लोन चाहिए?

क्या आप लोन लेने के लिए RupeeRedee एप्लीकेशन का यूज करना चाहेंगे।

अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0

Leave a Comment