Axis Bank Used Car Loan कैसे लें [2024], संपूर्ण जानकारी यहां पर

Axis Bank Used Car Loan: जब हम गाड़ी लेने जाते हैं तो हम सभी यही सोचते हैं कि कम दाम में अच्छी गाड़ी मिल जाए और इसीलिए हम ज्यादातर पुरानी गाड़ियां देखते हैं और चाहते हैं कि हमें अपने बजट के अनुसार कोई बढ़िया पुरानी गाड़ी मिल जाए। लेकिन पुरानी गाड़ी भी इतनी महंगी हो चुकी है कि हमें उनको खरीदने के लिए भी लोन लेना पड़ता है और अगर आप भी पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने की जानकारी आज आपको यहां पर मिलेगी।

अगर आप नई गाड़ी के बजाय पुरानी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं लेकिन जो गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं उसके लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो चिंता मत कीजिए हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप Axis बैंक की मदद से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं और लोन की प्रक्रिया को बिल्कुल आसान भाषा में नीचे बताया गया है।

Used Car Loan एक्सिस बैंक से कैसे लें

Axis बैंक से यूज़्ड कार लोन लेने के लिए Axis बैंक वेबसाइट को ओपन करें, Loan ऑप्शन पर जाकर, Car Loan को चुने, Used Car Loan के नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करें और अपनी निजी जानकारी भरकर डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करें, उसके बाद लोन एलिजिबिलिटी चेक होगी और फिर आप बैंक डीटेल्स भरकर लोन की राशि सीधा बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

एक्सिस बैंक से यूज़्ड कार लोन लेने की शुरू से लेकर आखिर तक की प्रक्रिया को आसान स्टेप्स के माध्यम से नीचे बताया गया है जिसे पढ़कर आप यूज़्ड कार लोन के लिए तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Axis Bank Used Car Loan

Step1➥ Axis बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

Step2➥ वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products पर करके Loan सेक्शन पर जाकर Car Loan चुनें।

Step3➥ कार लोन ऑप्शन में आपको Used Car Loan को चुनकर Apply Now बटन पर क्लिक करना है।

Step4➥ इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है।

Step5➥ उसके बाद अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करना है।

Step6➥ भरी गई जानकारी के अनुसार लोन की एलिजिबिलिटी चेक करके लोन लिमिट दी जाएगी।

Step7➥ अब आप अपनी बैंक डिटेल्स को सबमिट करके लोन की राशि अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➨ SBI Green Car Loan: SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कैसे लें

Axis Bank Used Car Loan की मुख्य जानकारी

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन आवेदन करने से पहले आपको लोन कि कुछ मुख्य बातों के बारे में पता होना चाहिए जैसे लोन कितने समय के लिए मिलेगा, लोन लेने के लिए निर्धारित उम्र और भी अन्य जानकारियां नीचे सूची में बताई गई है।

लोन आर्टिकल नामAxis Bank Used Car Loan
किस प्रकार का लोन हैयूज़्ड कार लोन
यूज़्ड कार लोन का उद्देश्यपुरानी गाड़ी लोन पर खरीदना
कितनी लोन राशि मिलेगीगाड़ी की 90%-95% कीमत तक
Axis यूज़्ड कार लोन की ब्याज दर8.80% से 17.00%
Axis यूज़्ड कार लोन प्रोसेसिंग फीस1.00%
Axis यूज़्ड कार लोन की समयावधि12 से 60 महीने
Axis यूज़्ड कार लोन आवेदन करने के लिए आयु21 से 60 साल
Axis यूज़्ड कार लोन आवेदन का तरीकाOnline
Axis Bank WebsiteAxisbank. Com
Axis Bank Customer Care Number8691000002

Axis Bank Used Car Loan की एलिजिबिलिटी

जब आप एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन अप्लाई करेंगे तो आपको लोन के लिए तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होगा जिसके बारे में संपूर्णता से नीचे बताया गया है।

निर्धारित आयु21 से 60 वर्ष के बीच
वर्क एक्सपीरियंस1-2 साल वर्क एक्सपीरियंस 
मिनिमम सैलरी3,00,000 रुपए
बैंक खाताएक निजी बैंक अकाउंट होना चाहिए

यह भी जानें ➨ HDFC Electric Car Loan कैसे लें

Axis Bank Used Car Loan डाक्यूमेंट्स

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो कि आपको लोन आवेदन में मदद करेंगे।

एक्सिस बैंक यूज्ड कार लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
टेलीफोन बिल/इलेक्ट्रिसिटी बिल 
आधार कार्ड
पैन कार्ड
3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
2 महीने की सैलरी स्लिप/ फॉर्म 16 
सेल्स टैक्स और VAT सर्टिफिकेट
ITR

Axis Bank Used Car Loan इंटरेस्ट रेट और चार्जेस

जब आप पुरानी कार के लिए लोन लेंगे तो आपको एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के बारे पता होना चाहिए जो कि नीचे बताए गए हैं।

एक्सिस बैंक यूज्ड यूज्ड कार लोनएक्सिस बैंक यूज्ड कार लोन ब्याज दर और चार्जेस
एक्सिस बैंक यूज्ड कार लोन ब्याज दर8.80% से 17.00%
एक्सिस बैंक यूज्ड कार लोन प्रोसेसिंग फीस1%
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज500 रुपए
लोन रीबुकिंग चार्ज550 रुपए
लोन रद्द करने का चार्ज550 रुपए
Bouncing चार्ज339 रुपए
NOC  ट्रांसफर चार्ज50 रुपए
इंस्ट्रूमेंट रिटर्न चार्जेज 450 रुपए
स्टेटमेंट चार्ज50 रुपए
फोरक्लोजर चार्जेज5%
वैल्यूएशन चार्जेज 590 रुपए

FAQ: Axis Bank Used Car Loan के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए कितना लोन मिलेगा?

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए आपको ₹100000 से लेकर गाड़ी की कीमत की 95% तक की राशि लोन के रूप में मिल सकती है।

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए कितना ब्याज देना होगा?

एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए 8.80% से 17.00% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा?

एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन कितनी देर में हो जाएगा?

एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन अपने होने में 24 घंटे या उससे ज्यादा का समय लग सकता है।

एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।

एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन प्राप्त करने के लिए आपकी सालाना इनकम ₹2,00,000 से ₹3,00,000 होनी चाहिए।

निष्कर्ष: Axis Bank से पुरानी कार खरीदने के लिए तुरंत लोन पाएं

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको मदद मिली होगी।

क्या आपने पुरानी कार खरीदने के लिए एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहेंगे?

अगर आपके मन में एक्सिस बैंक यूज़्ड कार लोन से संबंधित कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Leave a Comment