Bueno Finance App से लोन कैसे लें [2023] + Review

Bueno App Se Loan Kaise Le- पैसों की जरूरत हम में से कभी भी किसी को भी हो सकती है लेकिन तत्काल पैसों की जरूरत पड़ने पर हमारे हाथ पांव फूल जाते हैं क्योंकि एकदम से पैसों का अरेंजमेंट करना आसान नहीं होता। लेकिन वर्तमान समय में पैसों का अरेंजमेंट करना थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है जो पैसों के मामले में आपकी मदद कर सकती है।

क्या आपको भी पैसों की अर्जेंट आवश्यकता है अगर हां तो आज हम आपको Bueno App के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप डाक्यूमेंट्स के आधार पर पैसों का तुरंत पर्सनल लोन लेकर अरेंजमेंट कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Bueno App की मदद से पैसों का इंतजाम कैसे किया जाता है तो यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए

Bueno App क्या है

Bueno App क्या है

Bueno एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध फाइनेंस सर्विस देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से जरूरतमंद व्यक्ति अपने निजी डॉक्यूमेंट और जानकारी के आधार पर लोन ले सकते हैं।

Bueno App का उद्देश्य लोगों की वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार करना है अर्थात एप्लीकेशन का मुख्य काम लोगों की पैसों की तंगी को दूर करना है और इसके लिए एप्लीकेशन पर्सनल लोन की सुविधा देती है।

Bueno Finance एप्लीकेशन के माध्यम से जरूरतमंद लोग बहुत ही कम ब्याज दर पर तुरंत पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

यदि आपको भी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसों की आवश्यकता है तो आप Bueno Finance App की मदद से अपने डॉक्यूमेंट के साथ बहुत ही कम ब्याज दर घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Bueno Finance App की मुख्य डिटेल्स

Bueno एप्लीकेशन पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है और यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको पहले लोन की सारी डिटेल्स के बारे में जान लेना चाहिए जो कि नीचे दी गई है।

एप्लीकेशन का नामBueno Loans – Instant Cash
Bueno App से कौन सा लोन मिलता हैPersonal Loan
Bueno App से लोन लेने के उम्र20 वर्ष से अधिक
Bueno ऐप से कितना लोन ले सकते हैं25,000 रुपए तक
Bueno लोन की ब्याज दर20% से 35%  
Bueno लोन की समयावधि3 महीनों से 6 महीनों
Bueno App से लोन अप्लाई का तरीकाOnline
Bueno Email-ID[email protected]

Bueno Loan App से लोन कैसे लें

यदि आप Bueno App से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल नंबर के साथ Sign-up करें और अपनी निजी जानकारी को भरकर लोन की राशि को सिलेक्ट करके निजी डाक्यूमेंट्स के साथ KYC वेरिफिकेशन कंप्लीट करें, इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर लोन एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Bueno एप्लीकेशन की सहायता से लोन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को पढ़िए, यह स्टेप्स लोन आवेदन करने में आपकी बहुत मदद करेंगे।

ब्यूनो ऐप से लोन कैसे लें

Step1➥ स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Bueno Finance App को इंस्टॉल कर लीजिए

Step2➥ एप्लीकेशन ओपन करके मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

Step3➥ लोन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करें।

Step4➥ निजी जानकारी और बैंक डिटेल को भरें।

Step5➥ जरूरत के अनुसार लोन की राशि और समय अवधि को चुने।

Step6➥ आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी फोटो के साथ केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा करिए।

Step7➥ इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जैसे ही आप के लोन की प्रक्रिया पूरी होगी आपके एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा और कुछ समय बाद आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि को बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें ➨ BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

Bueno App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Bueno एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनके माध्यम से आप लोन ले पाएंगे।

Sr. No.Bueno App से लोन लेने के लिए Documents
1सेल्फी फोटो
2आधार कार्ड
3पैन कार्ड
4बैंक डिटेल्स

Bueno App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

जब आप Bueno App की सहायता से पर्सनल लोन आवेदन करेंगे तो आपको लोन की पात्रता मापदंड के अनुसार योग्य होना होगा, लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड नीचे बताई गई है।

भारतीय नागरिकBueno App से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
उम्रआपकी उम्र कम से कम 18 वर्षों से अधिक होनी चाहिए।
आय का साधनलोन लेने के लिए आपके पास आय का साधन होना चाहिए।
बैंक अकाउंटआपके पास पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
जरूरी  डाक्यूमेंट्सजरूरी  डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
बैंक डिटेल्सबैंक डिटेल्स की आवश्यकता होगी।
लोन आवेदनलोन आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन व मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इसको भी पढ़िए ➨ Ring ऐप से लोन कैसे लें

Bueno लोन की राशि पर लगने वाली फीस और चार्जेस

Bueno पर्सनल लोन पर आपको ब्याज दर के अलावा भी अन्य फीस और चार्जिंग देने हो सकते हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Bueno Finance पर्सनल लोन की ब्याज दर20% से 45%  
Bueno App लोन की प्रोसेसिंग फीस200 से 500 रुपए
Bueno लोन की GST फीस18%
Bueno लोन की लेट फीसदिनों की देरी के अनुसार
Bueno लोन हिडेन चार्जेस0

यह भी पढ़ें ➨ लोनफ्रंट ऐप से लोन कैसे लें

Bueno Finance लोन के फीचर्स

Bueno एप्लीकेशन से लोन लेने के बहुत सारे जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं और लोन लेकर उनका लाभ भी उठा सकते हैं।

Bueno Finance लोन के फीचर्स

★ Bueno Finance से आपको ₹25000 का तुरंत लोन मिल जाता है।

★ एप्लीकेशन के माध्यम से लोन अप्लाई करना बहुत सरल है।

★ पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से आपको लोन मिल जाता है।

★ 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लोन को चुकाने के लिए मिल जाता है।

★ लोन की राशि पर कोई भी हिडन चार्जेस नहीं लगते।

★ 24/7 कस्टमर केयर की सुविधा मिल जाती है।

★ अपनी जरूरत के अनुसार लोन को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी जानें ➨ पिरामल फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें

Bueno Finance Loan रिव्यू

अब बात करते हैं Bueno Finance एप्लीकेशन के रिव्यूज के बारे में और जानते हैं कि लोगों की इस एप्लीकेशन के बारे में क्या राय है।

Bueno Finance Loan रिव्यू

➤ सबसे पहले तो जानते हैं कि एप्लीकेशन लॉन्च कब हुई थी तो यह एप्लीकेशन 15 नवंबर 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी।

➤ गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों ने एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया है।

➤ अगर लोगों द्वारा फीडबैक की बात करें तो पर 1 लाख 50 हजार लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने फीडबैक दिए हैं जिसमें एप्लीकेशन को पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के फीडबैक मिले हैं।

➤ रेटिंग की बात करें तो इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है।

➤ Bueno Finance App की सिक्योरिटी की बात करें तो यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर की सिक्योरिटी और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर के डाटा को पूरी सिक्योरिटी से रखा जाता है।

➤ RBI के रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करें तो यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड NBFC कंपनी Akara Capital Advisors Private Limited (StashFin), NDX P2P Private Limited (Liquiloans) के साथ काम करती है।

➤ अगर मैं अपनी पर्सनल राय इस एप्लीकेशन के बारे में दूं तो यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय एप्लीकेशन है क्योंकि यह आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड कंपनियों के साथ काम करती है।

➤ इसी के साथ यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर और उनके डाटा और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखती है, एप्लीकेशन के अंदर हर ट्रांजैक्शन को पूरी सुरक्षा के साथ कंप्लीट किया जाता है।

➤ यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप Bueno Finance App की मदद लेकर अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी के आधार पर तुरंत लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

Bueno Finance App कैसे डाउनलोड करें

Bueno एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेंगे।

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step2➥ Bueno Finance App को सर्च करिए।

Step3➥ एप्लीकेशन के नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Step4➥ कुछ ही समय बाद आपके स्मार्टफोन मे एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ Loaney ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: ब्यूनो ऐप से लोन लेने से संबंधित प्रश्न उत्तर

Bueno App से लोन कैसे मिलेगा?

Bueno Finance ऐप से लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करके पर्सनल जानकारी बैंक डिटेल की जानकारी को भरकर निजी डॉक्यूमेंट के साथ में केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करें, इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी चेक करके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

Bueno App से कितना लोन ले सकते हैं?

Bueno Finance एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने निजी डोकोमेंट और जानकारी के आधार पर 25,000 रुपयों तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Bueno App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Bueno Finance एप्लीकेशन की सहायता से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिल जाता है।

Bueno Finance Loan की ब्याज दर क्या है?

Bueno Finance App के माध्यम से लिए गए लोन पर आपको 20% से लेकर 45% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा जो कि आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि पर निर्भर करेगा।

Bueno Finance ऐप से कितनी देर में लोन अप्रूवल मिलता है?

यदि आप Bueno Finance लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेते हैं तो लोन अप्रूवल में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।

क्या Bueno App RBI रजिस्टर्ड है?

Bueno App नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Akara Capital Advisors Private Limited (StashFin), NDX P2P Private Limited (Liquiloans) के साथ जुड़ी हुई है जो की पूरी तरह RBI रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।

क्या Bueno App पर ट्रस्ट कर सकते हैं?

Bueno एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड Akara Capital Advisors Private Limited व NDX P2P Private Limited कंपनी के साथ मिलकर काम करती है, और इसी के साथ यह एप्लीकेशन कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है इसीलिए हम इस एप्लीकेशन पर ट्रस्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष: Bueno Loan App से लोन कैसे लें

तो यह है निष्कर्ष Bueno Finance App के बारे में।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई Bueno App लोन के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

आप हमें बताइए कि क्या आपने कभी किसी भी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लिया है?

अगर आपने पहले कभी लोन लिया है तो आप एक्सपीरियंस अच्छा रहा या बुरा रहा?

अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया तो क्या आप Bueno App से लोन लेना पसंद करेंगे?

अपने सभी विचार नीचे कमेंट में जरूर बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
4
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

Leave a Comment