InstaMoney ऐप से लोन कैसे लें [2024] | 100% लोन मिलेगा

InstaMoney ऐप से लोन कैसे लें– क्या आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है और पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप InstaMoney Loan App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

यदि हां, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको InstaMoney Loan App से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं इसकी सारी जानकारी देंगे।

आर्टिकल के माध्यम से InstaMoney Loan App के बारे में जो जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं वह बहुत दिनों की रिसर्च करके बताई गई है इसीलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

Contents

Insta Money ऐप क्या है (InstaMoney App Kya Hai)

Insta Money ऐप क्या है

InstaMoney ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से भारत का हर व्यक्ति जिसके पास निश्चित जॉब है वह अपने डाक्यूमेंट्स और निजी जानकारी के आधार पर पर्सनल लोन ले सकता है।

InstaMoney Loan App आपको हर जरूरत पूरी करने के लिए ₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है।

एप्लीकेशन का उद्देश्य भारत के हर एक नागरिक को पैसों की तंगी से दूर कर आत्मनिर्भर बनाना है इसके लिए यह एप्लीकेशन पूरे भारत में तुरंत लोन की सुविधा देती है।

Insta Money ऐप से लोन कैसे लें

इंस्टामनी ऐप से लोन कैसे लें

यदि आप InstaMoney Loan ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में अकाउंट बनाइए और अपनी निजी जानकारी को भरने के बाद पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो को अपलोड करके बैंक अकाउंट डिटेल भर दीजिए और इसके कुछ ही समय के अंदर आपको लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

InstaMoney Loan ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया को यदि आप पूरी डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step1➥ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर InstaMoney Loan App को डाउनलोड कर लीजिए।

Step2➥ गूगल, फेसबुक या मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बना लीजिए।

Step3➥ पूछी गई निजी जानकारी को भरिए।

Step4➥ भरी गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी को चेक करके लोन लिमिट दे दी जाएगी।

Step5➥ सेल्फी फोटो और पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करिए।

Step6➥ आधार कार्ड की आगे और पीछे की फोटो को सबमिट करें।

Step7➥ इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल्स को डालिए।

कुछ ही समय के बाद आपको लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टामनी लोन ऐप रिव्यू (Insta Money Review)

InstaMoney Loan एप्लीकेशन के बारे में बहुत सारे लोग जिन्होंने इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया है उन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर फीडबैक दिए हैं जिसमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के फीडबैक इस एप्लीकेशन को लोगों द्वारा मिले हैं और अब हम भी एप्लीकेशन के हर एक पहलू के आधार पर रिव्यू करेंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं InstaMoney Loan App का रिव्यू और एप्लीकेशन का यूज करने से पहले जानते हैं एप्लीकेशन की पूरी हिस्ट्री और फीडबैक।

Insta Money Review

InstaMoney ऐप हिस्ट्री: InstaMoney Loan एप्लीकेशन 4 जून 2018 को पहली बार गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी।

कुल डाउनलोड: InstaMoney Loan एप्लीकेशन के अबतक गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड कंप्लीट हो चुके हैं।

एंड्राइड वर्जन: InstaMoney Loan को मोबाइल में चलाने के लिए 5.0 या उससे ज्यादा का एंड्राइड वर्जन होना चाहिए।

एप्लीकेशन रेटिंग: अगर रेटिंग की बात करें तो InstaMoney Loan एप्लीकेशन को 3.8 स्टार की रेटिंग मिली है जो एक ठीक-ठाक सी रेटिंग है।

RBI रजिस्ट्रेशन: अगर बात करें आरबीआई रजिस्ट्रेशन के बारे में तो यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) LenDenClub के साथ जुड़ी हुई है ।

कस्टमर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी: एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और कस्टमर्स के डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है।

कस्टमर फीडबैक: कस्टमर के फीडबैक की बात करें तो लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपने विचार बताए हैं जिसमें एप्लीकेशन को अच्छा और बुरा दोनों तरह का बताया जा रहा है।

एप्लीकेशन की खामियां: InstaMoney Loan वैसे तो एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है लेकिन एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारी खामियां भी हैं जैसे यहां से केवल जॉब करने वाले व्यक्ति ही लोन ले सकते हैं।

जिसकी सैलरी 12000 रुपए से कम है वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले नहीं ले सकता जो कि एक नेगेटिव प्वाइंट है क्योंकि कुछ व्यक्ति की आमदनी इससे भी कम होती है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में यह साफ लिखा है कि लोन प्राप्त करने के लिए सैलरी सीधा बैंक अकाउंट में आनी चाहिए लेकिन किसी-किसी कंपनी में सैलरी चेक के माध्यम से या कैश के माध्यम से भी दी जाती है।

यह एप्लीकेशन के बारे में रिव्यु यदि आपने भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से कभी पर्सनल लोन लिया है तो आप अपने फीडबैक कमेंट बॉक्स में साझा जरूर करें ताकि और लोग भी एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा जान सके।

इसे भी पढ़े ➨IBL Finance से लोन कैसे लें

InstaMoney Loan का विवरण (InstaMoney Loan Details)

InstaMoney ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने से पहले आपको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कि हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।

लोन ऐप का नामInstaMoney Personal Loan App
InstaMoney लोन Typeपर्सनल लोन
InstaMoney ऐप से लोन लेने के लिए आयु 21 से 45 वर्ष
InstaMoney से कितना लोन ले सकते हैं5,000 रुपए से 25,000 रुपए
InstaMoney लोन ब्याज दर 24% से 48% 
InstaMoney लोन की समय अवधि3 से 5 महीने
InstaMoney Finance Email ID[email protected]
InstaMoney Customer Care NumberNot Available

यह भी पढ़ें ➨ BlinkLoan ऐप से लोन कैसे लें

Insta Money लोन डाक्यूमेंट्स

InstaMoney ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के निजी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

डाक्यूमेंट्स संख्याInstaMoney ऐप से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
1सेल्फी फोटो
2पैन कार्ड
3आधार कार्ड या अन्य ऐड्रेस प्रूफ
4बैंक स्टेटमेंट

Insta Money लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यदि आप InstaMoney लोन ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा और इसी के आधार पर आपको पर्सनल लोन दिया जाएगा।

  • भारत की नागरिकता: इंस्टामनी लोन लेने के लिए भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • इंस्टामनी लोन लेने के लिए उम्र: इंस्टामनी लोन प्राप्त करने के लिए 21 से 45 वर्ष आयु होनी चाहिए।
  • जॉब करने वाले: लोन लेने के लिए आपके पास एक जॉब होनी चाहिए।
  • कम से कम सैलरी: आपके महीने की सैलरी कम से कम ₹12000 होनी चाहिए।
  • बैंक खाते में सैलरी: आपकी सैलरी सीधा आपके बैंक अकाउंट में मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़े ➨फुलर्टन इंडिया ऐप से लोन कैसे लें

InstaMoney लोन की एक्स्ट्रा फीस और चार्जेस

अगर आप InstaMoney लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर अलग से प्रोसेसिंग फीस और कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं जिनके बारे में आपको लोन लेने से पहले पता होना चाहिए।

InstaMoney पर्सनल लोनInsta Money पर्सनल लोन फीस और चार्जेस
InstaMoney ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दर12% से 48% 
InstaMoney ऐप पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस0% से 5% 
InstaMoney पर्सनल लोन GST फीस18%
InstaMoney लोन लेट फीसदेरी के अनुसार
InstaMoney लोन हिडेन चार्जेस0
InstaMoney लोन असेसमेंट फीस200 रुपए से 1,000 रुपए

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

Insta Money Loan Repayment कैसे करें

यदि आपने InstaMoney ऐप की सहायता से लोन लिया है और आप लोन की रीपेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप के अंदर ही यह सुविधा मिलती है और बहुत से तरीकों से आप लोन को भर सकते हैं।

InstaMoney लोन रीपेमेंट करने के तरीकों की संख्याInstaMoney लोन रीपेमेंट करने के तरीके
1बैंक ट्रांसफर
2क्रेडिट कार्ड
3डेबिट कार्ड 
4UPI
5नेट बैंकिंग

इंस्टामनी लोन फीचर्स (InstaMoney Loan Features)

यदि आप InstaMoney लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन के साथ-साथ बहुत सारे फीचर्स और फायदे भी होंगे जोकि निम्नलिखित है।

इंस्टामनी लोन फीचर्स

InstaMoney आपकी सहायता से आपको ₹25000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

लोन अप्लाई करने का प्रोसेस आसान है।

लोन लेने के लिए आपको पेपर वर्क करने की कोई जरूरत नहीं है।

लोन की राशि पर कोई भी प्रीपेमेंट चार्जेस और हिडेन चार्जेस नहीं लगते।

10 मिनट से लेकर 2 घंटे के अंदर ही लोन अप्रूव कर दिया जाता है।

लोन की रीपेमेंट करने के लिए एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।

लोन की धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाती है।

यह भी जानें ➨ अपवर्ड ऐप से लोन कैसे लेते हैं

इंस्टामनी लोन डाउनलोड कैसे करें (Insta Money App Download)

यदि आप InstaMoney लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा जिसके बाद आप आसानी से लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।

Step1➥ मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step2➥ गूगल प्ले स्टोर में InstaMoney Personal Loan App सर्च करिए।

Step3➥ एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

Step4➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करिए।

Step5➥ थोड़ी ही देर में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ रुपी रेडी से लोन कैसे लें

FAQ: इंस्टामनी ऐप से लोन के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

इंस्टामनी ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

यदि आप InstaMoney लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट और सेल्फी फोटो की आवश्यकता होगी।

इंस्टामनी ऐप से कितना लोन मिलेगा?

InstaMoney लोन ऐप की सहायता से आपको ₹1,000 से लेकर ₹25,000 तक का पर्सनल लोन सरलता से मिल सकता है।

इंस्टामनी लोन कितनी ब्याज दर पर मिलता है ?

InstaMoney लोन ऐप की मदद से आपको 24% से लेकर 48% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

InstaMoney लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

InstaMoney ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹12000 महीना होनी चाहिए।

क्या InstaMoney ऐप सुरक्षित है?

जी हां, InstaMoney लोन एप्लीकेशन एप सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें कि कस्टमर के डाटा और प्राइवेसी पर पूरा ध्यान दिया जाता है और डाटा को पूरी तरह एनक्रिप्टेड करके रखा जाता है।

क्या InstaMoney ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

InstaMoney पर्सनल लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी LenDenClub के साथ मिलकर पर्सनल लोन की सुविधा देती है जो कि आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है।

निष्कर्ष: इंस्टामनी ऐप से लोन कैसे लें, InstaMoney Loan App

InstaMoney ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताई है।

उम्मीद करते हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको फायदा देगी।

क्या आपने पहले कभी पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का यूज़ किया है?

अगर आपने कभी लोन नहीं लिया तो क्या आप InstaMoney ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहेंगे।

हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

2 thoughts on “InstaMoney ऐप से लोन कैसे लें [2024] | 100% लोन मिलेगा”

Leave a Comment