FairMoney App से लोन कैसे लें [2024] + Review

फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें– यदि आपको भी पैसों की जरूरत है और लोन लेना चाहते हैं, तो आप FairMoney Instant Loan App से तुरंत लोन ले सकते हैं, अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी को सबमिट करके आप लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

फेयरमनी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में साइन अप करके Get Loan बटन दबायें और लोन की प्रक्रिया शुरू करें, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल डिटेल्स को भरकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कंप्लीट करें, लोन की राशि और समय अवधि को चुनिए, अपनी बैंक खाते की डिटेल्स सबमिट करके अपने अकाउंट में लोन प्राप्त कर लीजिए।

FairMoney Instant Loan App द्वारा लोन कैसे लेते हैं, लोन लेने के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स और लोन की एलिजिबिलिटी क्या रहेगी यह सभी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी इसलिए आगे पढ़ते रहिए।

फेयरमनी लोन रिव्यू (FairMoney Loan Review)

Contents

फेयरमनी ऐप क्या है (About Fairmoney Loan App)

फेयरमनी एप्लीकेशन इंस्टेंट लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जोकि लोगों को उनकी दैनिक जरूरतें जरूरतें पूरी करने के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है।

एप्लीकेशन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए डिजिटल बैंक बनाना है, जहां से हर व्यक्ति पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत लोन प्राप्त कर सकें।

FairMoney एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है, जो कि हर दिन लगभग 10,000 लोगों को पर्सनल लोन देती है।

अगर आपको भी पैसों की जरूरत है, और आप लोन लेने के लिए एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो फेयरमनी एप्लीकेशन आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है।

250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

फेयरमनी लोन की मुख्य डिटेल्स (About FairMoney Loan)

फेयरमनी लोन के बारे मुख्य डिटेल्स जो आपको लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए वह निचे सूचि के माध्यम से बताई गयी है।

ऐप का नामFairMoney Instant Loan App
फेयरमनी ऐप से कैसा लोन मिलता हैपर्सनल लोन
फेयरमनी ऐप से लोन लेने आयु21 वर्ष
Loan Amoutn (लोन राशि)1,000 रुपए से 60,000 रुपए 
Fairmoney Interest Rate (ब्याज दर)12% से 36%
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)3% से 15%
Loan Tenure (समय अवधि)90 दिनों से 180 दिन
लोन आवेदन का तरीका100% Online
FairMoney Email ID [email protected]

RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

फेयरमनी प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस (Fees And Charges)

फेयरमनी लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और चार्जेज की जानकारी निचे सूचि के माध्यम से बताई गयी है।

फेयरमनी लोन ब्याज दर12% से लेकर 36%
फेयरमनी लोन प्रोसेसिंग फीस3% से 15%
फेयरमनी लोन पर GST18%
लोन पेमेंट पर लेट फीस0.2% / Per Day
हिडेन Charges0
प्रीपेमेंट चार्जेस0

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

फेयरमनी एप्लीकेशन से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents)

FairMoney एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

Sr. No.FairMoney एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए Documents
1आधार कार्ड नंबर
2पैन कार्ड नंबर
3बैंक अकाउंट डिटेल
4पासपोर्ट साइज फोटो
5ऐड्रेस प्रूफ

फेयरमनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

FairMoney App से लोन कैसे लें (Fairmoney Loan Apply)

fairmoney App से लोन कैसे लें

FairMoney एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से Sign Up करके रजिस्ट्रेशन पूरा करिए, बेसिक और प्रोफेशनल डीटेल्स भरिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर के साथ वेरिफिकेशन कंप्लीट करके लोन की एलिजिबिलिटी चेक कीजिए, लोन अमाउंट और समय अवधि चुनिए, बैंक अकाउंट की डिटेल डालकर अकाउंट में लोन पा लीजिए।

FairMoney एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवेदन करना बहुत सरल है, नीचे दिए गए आवेदन के प्रोसेस को पढ़कर आप भी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले पाएंगे

FairMoney एप्लीकेशन से लोन आवेदन

  1. FairMoney एप्लीकेशन इंस्टॉल करिए

    सबसे पहले FairMoney एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

  2. Sign-Up करिए

    इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके साइन अप बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना लें।

  3. पर्सनल डिटेल्स भरिए

    एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको Get Loan का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है, जिसे आप के लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लोन प्रक्रिया के पहले स्टेप में आपको पर्सनल डिटेल्स को भरना है, आपका नाम, पिता का नाम, घर का पता, पिन कोड और आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर डालकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कंप्लीट करनी है।

  4. प्रोफेशनल डिटेल भरिए

    इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल सबमिट करनी है, कि आप क्या काम करते हैं, आप कहां काम करते हैं, आपके महीने की इनकम कितनी है, आप किस कंपनी में काम करते हैं इत्यादि।

  5. करीबी दोस्त की डिटेल्स भरिए

    अब आपको गारंटर की डिटेल्स भरनी है, जहां पर उसका नाम और फोन नंबर को सबमिट करना है, आपको अपने किसी भी करीबी का नाम और उसके मोबाइल नंबर को सबमिट करना है।

  6. लोन प्राप्त कर लीजिए

    इसके बाद आपको लोन के बारे में जानकारी देनी है, कि आपको कितने पैसों की जरूरत है, किस काम के लिए आप लोन ले रहे हैं, आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन के एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा और इसके बाद आपको लोन की अमाउंट दे दी जाएगी, लोन लेने के लिए Take This Loan बटन पर क्लिक करना है।

  7. बैंक डिटेल्स भरिए

    आखिर में आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल्स पूछी जाएंगी जहां पर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी को भर देना है जिसके बाद आपको अपने अकाउंट में लोन की राशि में प्राप्त हो जाएगी।

Note: सभी जानकारी भरने के बाद आपकी प्रोफाइल के अनुसार लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको मिल जाएगा।

अगर आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं तो आपको FairMoney एप्लीकेशन से लोन नहीं मिल सकता, और आप कुछ समय बाद अपनी जानकारी में सुधार करके दोबारा से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➨ Phocket App से लोन कैसे लें

फेयरमनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

FairMoney एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए तय किए गए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं।

  • फेयरमनी लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • फेयरमनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • आपके पास आपके निजी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें ➨ mPokket से लोन कैसे लें

फेयरमनी ऐप से कौन लोन ले सकते हैं

➤ FairMoney एप्लीकेशन की सहायता से प्राइवेट जॉब करने वाले, खुद का बिजनेस करने वाले, गवर्नमेंट जॉब करने वाले, कॉलेज स्टूडेंट, बेरोजगार, हाउसवाइफ या रिटायर्ड व्यक्ति पर्सनल लोन ले सकते हैं।

➤ इसी के साथ फेयरमनी ऐप एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए आपके आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए, यदि आपके पास भारतीय नागरिकता होने के साथ-साथ आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आप लोन ले सकते हैं।

➤ अगर लोन आवेदन करने के लिए आप तय किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर पाते हैं, तो ही आपको लोन मिल पाएगा।

इसे भी पढ़े ➨ Large Taka App से लोन कैसे लें

फेयरमनी लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

FairMoney एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन को आप अपनी जरूरत के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरण के तौर पर आप लोन की राशि को निम्नलिखित कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • मेडिकल इमरजेंसी में या दवाई खर्च पर
  • पढ़ाई के खर्चे के लिए या किताबें खरीदने के लिए
  • विवाह-शादी खर्च के लिए
  • कहीं बाहर घूमने जाने के लिए
  • कोई वाहन खरीदने के लिए
  • घर बनाने या घर रिपेयर करवाने के लिए
  • किसी अन्य लोन की ईएमआई भरने के लिए
  • बिजली बिल भरने के लिए
  • मोबाइल रिचार्ज या डीटीएच रिचार्ज करने के लिए
  • अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए

Bueno ऐप से लोन कैसे लें

फेयरमनी लोन की रीपेमेंट कैसे करें (FairMoney Loan Repayment)

FairMoney एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन की रीपेमेंट करने के लिए आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन की ईएमआई को भर सकते हैं।

  • नेट बैंकिंग के माध्यम से
  • UPI के माध्यम से
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
  • Paytm, Phone Pe एप्लीकेशन द्वारा
  • डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर द्वारा।

I Need 25000 Rupees Urgently

फेयरमनी लोन के फीचर्स

FairMoney एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन के बहुत सारे फीचर्स हैं, जिनको जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है।

★ फेयरमनी लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने का तरीका पूरी तरह ऑनलाइन है।
★ एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस (UI) बहुत सरल है, जिससे कि हर व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
★ FairMoney एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 5 मिनट के अंदर ही लोन मिल जाता है।
★ लोन की राशि पर भी किसी प्रकार का कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता।
★ लोन की राशि को आप आसान किस्तों पर अपनी सहूलियत के अनुसार चुका सकते हैं।
★ एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर के डाटा को पूरी तरह सुरक्षित और सिक्योरिटी के साथ रखा जाता है।
★ फेयरमनी एप्लीकेशन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करती है।
★ 24 घंटे आपको कस्टमर केयर की सर्विस मिल जाती है।

यह भी पढ़ें ➨ कॅपिटलनाउ ऐप से लोन कैसे लेते हैं

फेयरमनी लोन रिव्यू (FairMoney Loan Review)

➤ FairMoney एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जोकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

➤ फेयरमनी लोन एप्लीकेशन के अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

➤ गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को 3.6 स्टार की अच्छी रेटिंग मिली है।

➤ लगभग 6 लाख लोगों ने एप्लीकेशन के बारे में अपनी फीडबैक दिए हैं, जिसमें एप्लीकेशन को अच्छा रिस्पांस मिला है।

➤ फेयरमनी ऐप Apollo Finvest India Limited और Northern Arc Capital Limited कंपनी के साथ काम करती हैं, जो कि बहुत बड़ी कंपनियां है और आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड और पूरी तरह रेगुलेटेड है।

➤ FairMoney एप्लीकेशन कस्टमर के डाटा को पूरी तरह अपडेट करके रखा जाता है और किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता, इसी वजह से यह एप्लीकेशन सुरक्षित और सेफ है।

➤ यदि मैं आपको अपनी राय दूं तो, यह है एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर लोन लेने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➨ फ़टाकपे ऐप से लोन कैसे लें

फेयरमनी कस्टमर सर्विस (FairMoney Customer Service)

यदि आपको FairMoney एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने में कोई परेशानी आती है, तो आप नीचे दी गई ईमेल के द्वारा कस्टमर केयर के साथ संपर्क कर सकते हैं, और उन्हें अपनी समस्या बता कर सुझाव पा सकते हैं।

FairMoney Email ID: [email protected]

फेयरमनी ऐप डाउनलोड कैसे करें (Fairmoney App Download)

फेयरमनी ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step1➥ अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

Step2➥ सर्च बार ऑप्शन पर क्लिक करके FairMoney एप्लीकेशन का नाम सर्च करिए।

Step3➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Step4➥ कुछ ही सेकेंड में आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

FAQ: FairMoney ऐप से लोन लेने से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

FairMoney एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं?

फेयरमनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में साइन अप करें, अपने निजी और रोजगार की जानकारी को सबमिट करें, डॉक्यूमेंट के साथ वेरिफिकेशन पूरी करके लोन की एलिजिबिलिटी चेक कीजिए, लोन की राशि और समयावधि को चुनिए, अपना बैंक अकाउंट की डिटेल भर दीजिए, आपके अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।

FairMoney एप्लीकेशन से कितना लोन मिल सकते हैं?

फेयरमनी एप्लीकेशन से आपको 1,000 रुपयों से लेकर 60,000 रुपयों का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों के अंदर मिल सकता है।

FairMoney लोन की ब्याज दर कितनी है?

फेयरमनी एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन पर आपको 12% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

FairMoney ऐप से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?

फेयरमनी एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन को चुकाने के लिए 90 दिनों से लेकर 180 दिनों तक का समय मिल जाता है।

क्या FairMoney ऐप सुरक्षित है?

फेयरमनी एप्लीकेशन अपने कस्टमर केयर प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर के डाटा को पूरी तरह एनक्रिप्टेड करके ही रखा जाता है, और यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड भी है, इसीलिए यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

फेयरमनी ऐप से लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

यदि आप फेयरमनी एप्लीकेशन द्वारा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 5 मिनट के अंदर ही लोन का अप्रूवल मिल जाता है।

क्या फेयरमनी ऐप RBI दोबारा रजिस्टर्ड है?

फेयरमनी ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड Apollo Finvest India Limited और Northern Arc Capital Limited कंपनी के साथ काम करती हैं जो कि पूरी तरह RBI द्वारा रेगुलेटेड है।

निष्कर्ष: फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

तो यह है, फेयरमनी लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी।

ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार आप एप्लीकेशन से तुरंत लोन ले सकते हैं।

आप हमें बताइए कि क्या आपने कभी पहले पर्सनल लोन लिया है?

और अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो क्या फेयरमनी ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहेंगे या नहीं?

अपने विचार हमें नीचे कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment