Phocket App से लोन कैसे लें [2024], घर बैठे लोन पाइए

Phocket App से लोन कैसे लें– अगर आप Phocket एप्लीकेशन से पर्सनल लोन पाना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करिए, अपने जीमेल अकाउंट से साइन अप करें, अपनी पर्सनल जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में भरे, केवाईसी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें, लोन की राशि चुनिए और बैंक डिटेल डालिए और बस इस तरह आप अपने बैंक अकाउंट में इंस्टेंट लोन पा सकते हैं।

इंस्टेंट लोन लेना आज के समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमें कभी-कभी दैनिक खर्चों को चलाने के लिए एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत होती है और आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Phocket Instant Personal Salary Loan एप्लीकेशन के बारे में बताया जाएगा जोकि आपको इंस्टेंट लोन दे सकती है, एप्लीकेशन द्वारा लोन कैसे लिया जाता है और लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बारे में नीचे पूरे विस्तार से बताया है।

Contents

Phocket App क्या है

Phocket एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जो जॉब करने वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन की सुविधा का लाभ देती है, और इस एप्लीकेशन के माध्यम से हर व्यक्ति जो जॉब करते हैं वह जरूरत पड़ने पर करने पर पैसे उधार ले सकता है।

यदि आप जॉब करने वाले व्यक्ति हैं, तो आप Phocket लोन एप्लीकेशन की सहायता से बहुत ही कम ब्याज दर पर और कुछ चुनिंदा डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लोन आवेदन करने के लिए कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आपको केवल एक स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी और Phocket एप्लीकेशन से आप अपनी निजी जानकारी को सबमिट करके और केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके 10 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं।

Phocket लोन एप्लीकेशन लोन खासतौर पर जॉब करने वाले व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बनाई गई है, जो व्यक्ति जॉब करता है उसको पता है कि हर महीने के आखिर में पैसों की तंगी के साथ जूझना पड़ता है, और Phocket एप्लीकेशन आपको उस मुश्किल वक्त में पैसों का अरेंजमेंट करने में मदद कर सकती है, और इसीलिए यह एप्लीकेशन जॉब करने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक है।

Phocket लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस

Phocket loan डीटेल्स हिंदी में

Application का नामPhocket Instant Personal Salary Loan
Loan का प्रकारपर्सनल लोन
Phocket लोन लेने के लिए आयु21 वर्ष से अधिक
Phocket लोन के कम से कम सैलरी15,000 रुपए
Phocket App से कितना लोन मिल सकता है 5,000 से 2 लाख रुपए 
Phocket Instant लोन Interest Rate0% से 36%
Phocket Instant लोन Processing Fees ₹ 472 – ₹11,800₹ + GST
Phocket Instant लोन की समयावधि62 दिनों से 365 दिनों तक
Phocket Instant लोन लेने का तरीका100% ऑनलाइन
Phocket Loan Email ID[email protected]
Phocket Loan Customer Care Number8010700600

इसको भी पढ़ें ➨ फेयरमनी ऐप से लोन कैसे लें

Phocket App से लोन कैसे लें

Phocket App से लोन कैसे लें, Phocket Loan डीटेल्स हिंदी में

Phocket लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल करिए फिर Gmail अकाउंट से साइन-अप करें, अपनी निजी जानकारी भरकर केवाईसी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें, उसके बाद लोन की राशि को चुने और बैंक डिटेल डालिए, इस तरह आप अपने बैंक अकाउंट में लोन पा सकते हैं।

Phocket लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के तरीके को बिल्कुल आसान भाषा में नीचे स्टेप्स के माध्यम से बताया गया है, और स्टेप्स को फॉलो करके आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर पाएंगे।

Phocket लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने का तरीका

  1. Phocket एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए

    मोबाइल फोन में सबसे पहले Phocket एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर की सहायता ले सकते हैं।

  2. एप्लीकेशन के अंदर रजिस्टर करें

    अपने गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट या फिर अपनी ईमेल आईडी की सहायता से एप्लीकेशन के अंदर रजिस्टर करें।

  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे

    एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको एलिजिबिलिटी फॉर्म दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है, पूछी गई सारी जानकारी को भरकर Continue बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपके लोन की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा, और कुछ ही सेकंड में आपको बता दिया जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है।

  4. मोबाइल नंबर व पता भरें

    अब आगे आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, घर का पता और पिन कोड को भरना है।

  5. बैंक डिटेल्स को सबमिट करें

    इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स को सबमिट करना है।

  6. आधार कार्ड की वेरिफिकेशन

    अब आप के आधार कार्ड की वेरिफिकेशन की जाएगी, जिसमें आप के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर अटैच है उस पर एक OTP जाएगा जिसको आपको सबमिट करना है।

  7. केवाईसी वेरीफिकेशन

    इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट की केवाईसी वेरीफिकेशन करनी है, जहां पर आपको अपने ऑफिस आईडी कार्ड की फोटो, एड्रेस प्रूफ की फोटो, पिछले 2 महीने की बैंक स्टेटमेंट की फोटो, पिछले महीने की सैलरी स्लिप की फोटो को अपलोड करना है, और इस तरह आपको एक लोन की लिमिट मिल जाएगी, जिसे आप तुरंत अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

Phocket App से लोन प्राप्त करने के लिए चाहने वाले डॉक्यूमेंट

Phocket एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जिनकी सूची नीचे दी गई है।

Phocket App से लोन प्राप्त करने के लिए चाहने वाले डॉक्यूमेंट
Phocket Loan Documents
ऐड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड
पासपोर्ट
वोटर आईडी
पैन कार्ड
ऑफिस आईडी कार्ड
पिछले 2 महीने की बैंक स्टेटमेंट डिटेल्स
हाल फिलहाल की सैलरी स्लिप

इसे पढ़े ➨ RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

Phocket App के द्वारा लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

Phocket एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई है, और जो भी नियम और शर्तों को पूरा करेगा वह लोन के लिए एलिजिबल हो जाएगा, लोन लेने के लिए पात्रता नीचे बताई गई है।

  • Phocket एप्लीकेशन के माध्यम से लोन पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • Phocket एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑफिस आईडी, पासपोर्ट या वोटर आईडी होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपके पास एक निश्चित जॉब होनी चाहिए जहां पर आपका एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
  • Phocket लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपके पास एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसमें आधार कार्ड लिंक हो।
  • आपको अपने बैंक खाते की पिछले 2 महीने की बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी।

I Need 25000 Rupees Urgently

Phocket लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस

जब भी आप Phocket लोन एप्लीकेशन से लोन लेंगे तो आपको लोन की राशि पर कुछ एक्स्ट्रा फीस और चार्जेस भी देने होंगे जो कि हमने नीचे बताए हैं।

Phocket लोन पर लगने वाली फीस और चार्जेस
Phocket लोन Interest rate0% से लेकर 36%
Phocket लोन प्रोसेसिंग फीस₹472 से ₹11,800
लोन पर GST18%
लोन पेमेंट पर लेट फीसलोन की राशि के अनुसार
हिडेन Charges0
Late Fees Charges8.33% + GST
Mandate(अधिकृत) reject charge₹250+GST
Bounce charges₹500+GST
Prepayment charges0
Extra Charges0

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

Phocket Loan Repayment कैसे करते हैं

Phocket मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट आपको EMI के तौर पर करनी होती है, और लोन की ईएमआई भरने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनमें से आप किसी एक पेमेंट ऑप्शन के जरिए हर महीने लोन की ईएमआई को आसानी से चुका सकते हैं।

  • UPI
  • डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर
  • नेट बैंकिंग
  • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

Phocket लोन की मुख्य विशेषताएं

यदि आप Phockey लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेते है तो आपको बहुत सारी लोन के फीचर मिल जाते हैं, जिनका लाभ आप एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेकर उठा सकते हैं।

★ Phockey एप्लीकेशन के द्वारा आपको ₹5,000 से लेकर ₹2,00000 तक का लोन तुरंत मिल जाता है।
★ लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
10 मिनट के अंदर ही आपके लोन को अप्रूवल मिल जाता है।
★ लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं है।
★ लोन लेने का पूरा प्रोसेस 100% ऑनलाइन है।
★ किसी भी प्रकार का हिडेन चार्जेस और फीस लोन पर नहीं लगती।
★ लोन की राशि को सीधा बैंक के खाते में भेजा जाता है।
★ लोन रीपेमेंट पर कोई चार्ज नहीं देना होता।
★ लोन की रीपेमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाते हैं।
24/7 कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध है।

Pocketly App se Loan Kaise le

Phocket लोन को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है

Phocket एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन को आप अपनी जरूरत के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, Phocket एप्लीकेशन द्वारा निम्नलिखित जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लिया जा सकता है।

  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए
  • कहीं घूमने जाने के लिए
  • घर की मरम्मत या रेंट भरने के लिए
  • किसी त्योहार पर नए सामान खरीदने के लिए
  • विवाह शादी खर्च के लिए,
  • पढ़ाई की फीस भरने के लिए
  • शॉपिंग करने के लिए,
  • किसी लोन की EMI को भरने के लिए

यह भी जानिए ➨रैपिड रूपी से लोन कैसे लें

Phocket Loan Review

➤ Phocket एप्लीकेशन एक बहुत अच्छी पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जो कि गूगल प्ले स्टोर पर 17 जुलाई 2018 को लांच हुई थी।

➤ गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड कंप्लीट हो चुके हैं,

➤ लगभग 20, 000 लोगों ने इस एप्लीकेशन पर अपने फीडबैक दिए हैं, जिनमें एप्लीकेशन को काफी पसंद किया गया है,

➤ एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली है।

➤ Phockey लोन एप्लीकेशन RBI अप्रूव्ड लोन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी DRP Financial Services Pvt Ltd के साथ जुड़ी हुई है, और इसी कंपनी के माध्यम से यह एप्लीकेशन पूरे भारत में लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

➤ Phocket लोन एप्लीकेशन के रिव्यू बारे में यदि मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के अनुसार बताऊं तो यह एप्लीकेशन जॉब करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत अच्छी एप्लीकेशन है क्योंकि यह एप्लीकेशन जरूरत पड़ने पर आपको तुरंत लोन दे सकती है।

यह भी पढ़ें ➨ लाइटनिंग रुपी लोन ऐप से लोन कैसे लें

Phocket App Contact Details

Phocket एप्लीकेशन से लोन लेते वक्त आपको कोई समस्या या परेशानी आती है, तो आप नीचे दे गई ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से कस्टमर केयर के साथ संपर्क कर सकते हैं।

  • Loan संबंधित समस्या और सुझाव के लिए मोबाइल नंबर :+918010700600
  • Loan Repayment संबंधित समस्या और सुझाव के लिए नंबर:+919205977390
  • Email ID[email protected]

Phocket App download

Phocket एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन का नाम सर्च करके आसानी से एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं, या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Step1 ➥ Phocket एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

Step2 ➥ एप्लीकेशन का नाम सर्च करिए।

Step3 ➥ एप्लीकेशन के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए।

Step4 कुछ ही सेकंड में लोन एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।

यह भी जानें ➨ Bueno ऐप से लोन कैसे लें

FAQ: Phocket App से लोन लेने से संबंधित सामान्य प्रश्न

  1. Phocket App से लोन कैसे लेते हैं

    Phocket एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप अपने जीमेल अकाउंट के साथ एप्लीकेशन में रजिस्टर करें, अपने निजी जानकारी भरकर लोन की एलिजिबिलिटी को चेक कीजिए, अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करके अपने बैंक खाते की डिटेल्स को भरकर तुरंत लोन प्राप्त कर लीजिए।

  2. Phocket एप्लीकेशन से लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है

    यदि आप Phocket लोन एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको 10 मिनट के अंदर ही लोन का अप्रूवल मिल जाता है।

  3. Phocket App से लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

    Phocket App की सहायता से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।

  4. Phocket एप्लीकेशन Real है या Fake है?

    Phocket एप्लीकेशन एक Real एप्लीकेशन है, अगर आप जॉब करते हैं तो आप यहां से पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं उसके लिए आपको अपने निजी डाक्यूमेंट्स और निजी जानकारी को आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सबमिट करना होगा और आपको यहां से लोन मिल जाएगा।

  5. Phocket App से कितना लोन मिल सकता है

    Phocket App की सहायता से आपको 5,000 पैसे लेकर 2,00000 रुपए का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा।

  6. Phocket Loan की ब्याज दर कितनी है?

    यदि आप Phocket आपकी सहायता से लोन लेते हैं, तो आपको 12% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

  7. Phocket एप्लीकेशन Safe है या नहीं?

    Phocket लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड DRP Financial Services Pvt Ltd कंपनी के साथ काम करती है, साथ ही यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ कस्टमर के डाटा को शेयर नहीं किया जाता, इसीलिए यह एप्लीकेशन पूरी तरह से और सुरक्षित है।

  8. Phocket एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?

    Phocket लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 62 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए लोन सरलता से मिल जाएगा।

  9. Phocket लोन अप्रूवल का समय?

    यदि आप Phocket एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं और आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं, तो आपका लोन 10 मिनट के अंदर अप्रूव कर दिया जाता है, कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण लोन अप्रूवल में देरी हो सकती है और 24 घंटे तक का समय भी लग सकता है।

  10. Phocket एप्लीकेशन से कौन-कौन लोन ले सकता है

    Phocket मोबाइल एप्लीकेशन खास तौर पर जॉब करने वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन की सुविधा देती है, जिसकी सहायता से हर जॉब करने वाले व्यक्ति अपनी पर्सनल जानकारी, कंपनी की डिटेल्स और निजी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकता है, और बाद में सैलरी आने पर लोन की ईएमआई को हर महीने चुका सकता है।

  11. Phocket Loan Complaints रजिस्टर करने के लिए क्या करें

    यदि आपको Phockey लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन लेते वक्त कोई समस्या आ रही है और समस्या का समाधान पाने के लिए आप कंप्लेंट रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप [email protected] ईमेल के माध्यम से अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं।

Conclusion: Phocket App से लोन कैसे लें

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको बताया है कि आप Phocket Instant Personal Salary Loan एप्लीकेशन की सहायता से लोन कैसे ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी रहेगी, हमने आपको लोन के फीचर्स के बारे में भी बताया है।

अगर आप जॉब करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स से पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से मदद मिली है तो आप इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें और यदि आपका कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment