100+ RBI Approved Loan Apps In India List 2024 [नई लिस्ट]

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मौजूद है, जो तुरंत लोन की सुविधा देती है। लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में से सुरक्षित और सिक्योर लोन एप्लीकेशन ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है अगर आप एक RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं। आपको यहां पर RBI के द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन 2024 की पूरी लिस्ट मिल जाएगी, जहां से आप एक सुरक्षित लोन ले पाएंगे।

RBI Approved Loan App क्या है

Approved लोन एप्स वो एप्लीकेशन होती हैं जिनको रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस तथा मान्यता प्राप्त होती है यानी इसका मतलब जो भी एप्लीकेशन RBI द्वारा एप्रूव्ड है वह एप्लीकेशन RBI के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है तथा लोन लेने के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

कुछ एप्लीकेशन NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के अंतर्गत भी आती है जैसे अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी एप्लीकेशन सर्च करेंगे तो वहां पर एप्लीकेशन की एनबीएफसी कंपनी का नाम लिखा होता है और यह सभी NBFC कंपनियां भी RBI के द्वारा अप्रूव्ड ओर रेगुलेटेड होती है।

RBI ApprovedLoan Apps List In India 

RBI Approved Loan Apps In India List 2024
RBI Approved Loan Apps In India List 2024
Sr No.App का नामLoan राशिPlay Store रेटिंग
1Money View₹5,000 – ₹10,00,0004.6
2Moneyfy₹5,000 – ₹5,00,0004.1
3MoneyTap₹10,000 – ₹5,00,0004
4MOTILAL OSWAL₹40 लाख तक4
5mPokket₹500 – ₹30,0004.4
6MyMoneyMantra₹10,000 – ₹50 लाख2.4
7MyShriramUp to ₹15 lakh3.8
8MyShubhLife₹3,000 – ₹2,00,0004.4
9Navi₹20 लाख तक4.3
10Nira₹5,000 – ₹1,00,0004.3
11NiyoX₹50,0004.5
12Ola Money Pay Later₹500 to ₹30,0002.4
13One Cardऔसतन ₹2 लाख तक4.4
14One Score₹55,0004.4
15PayMe₹10 लाख तक3.9
16PayRupik₹1000 -o ₹10,0004.3
17PayRupik₹1,000 – ₹10,0004.3
18Paysense₹5,000 – ₹5,00,0003.7
19Paytm₹10,000 – ₹2.5 लाख4.5
20Paytm for Business₹10,00,000 तक4
21Phone Pe₹10,000 – ₹5,00,0004.4
22Phone Pe for Business₹10,000 – ₹5,00,0004
23Piramal Finance₹10,000 – ₹10.00,0004.5
24Planet by L&T Finance₹50,000 – ₹25 लाख4.3
25Pocketly₹10 लाख +3.9
26Postpe₹1,00,0003.8
27Prefr Credit₹25,000 – ₹3,00,0004.4
28RapidRupee₹1,000 – ₹60,0004.2
29Ring₹5 लाख तक4.2
30RupeeRedee₹2,000 – ₹25,0002.8
31Samsung Finance₹10,000 – ₹2 lakhs3.8
32SBI YONO APP₹8 लाख तक4.3
33Scapia₹1 लाख तक4.5
34Simpl Pay Later₹25,000 तक4.5
35Slice₹5,00,000 तक4
36Smartcoin₹1 लाख तक4.1
37SnapmintUp – ₹40,000 तक4.5
38Stashfin₹1,000 – ₹5,00,0003.8
39Stashfin Sentinel₹10,00,000 तक4.1
40Tata Capital₹75,000 – ₹35 लाख4
41Tata Neu₹10 लाख तक4.3
42Tradofina₹5,000 – ₹50,0004.4
43TrueBalance₹1,000 – ₹1,00,0004.3
44Uni₹15,000 – ₹1,00,000/month4.1
45RapidRupee₹25,000 – ₹5,00,0003.4
46Vyom₹10,00,0003.6
47Zest Money₹1,000 – ₹2 लाख4
48Zype₹5,000 – ₹5,00,0003.9
49Amazon Pay Later₹3,000 – ₹60,0004
50Bajaj Finserv₹30,000 – ₹40 लाख4.5
51Bajaj MARKETS₹50 लाख तक4.1
52BankBazaar₹4,50,0004.4
53Bharat Loan₹10,000 – ₹5,00,0003.7
54Bharatpe₹10,000 – ₹10,00,0003.9
55Bhim₹50,000 – ₹5,00,0004.3
56Branch₹750 to ₹50,0004.4
57Buddy Loan App₹10,000 – ₹15 लाख4.4
58Bueno LoansContact for details4.1
59Cashe₹1,000 – ₹4,00,0003.7
60CHQBOOK₹5 लाख तक4
61Cred₹5,00,000 तक4.8
62CrediFyn₹1,000 – ₹2,00,0003.3
63CreditMantri₹1,000 -o ₹30 लाख3.8
64Creditt₹10,000 – ₹35,0003.3
65DigiMoney₹10,000 – ₹1 लाख3.7
66ePayLaterUp to ₹25 लाख3.5
67FairMoney₹1,000 – ₹60,0002.9
68Fatakpay₹2 लाख तक4.2
69Fi Money₹5 लाख तक4.4
70Fibe₹5,000 – ₹5 लाख4.4
71Finnable₹50,000 – ₹10,00,0004.2
72Flexpay₹2,00,000 तक4.3
73FlexSalary₹2 लाख तक4.6
74Flipkart Pay Later₹1 लाख तक4.2
75Freecharge₹5,000 – ₹5 लाख4.3
76Freopay Pay Later₹500 – ₹10,0004.2
77Google Pay₹1,00,0004.4
78Groww₹10,000 – ₹50,0004.3
79Hero FinCorp₹50,000 – ₹3,00,0003.4
80Home Credit₹10,000 – ₹5,00,0004.4
81Home FirstUp to 90% of property value4.1
82IBL Finance App₹2,000 – ₹50,0003.8
83IDFC First Bank₹20,000 – ₹40 लाख4.5
84IIFL Loans₹5,000 – ₹5,00,0004.2
85iMobile₹25,000 and up4.6
86iMuthoot₹50,000 – ₹1 Crore4.5
87InCred₹50,000 – ₹7.5 लाख4.3
88IndiaBulls Home Loans₹9 लाख तक2.3
89IndiaLends₹25 लाख तक4
90INDIE By Indusind₹5 लाख तक4.2
91INDmoney₹2,000 – ₹10,0004.4
92Insta Money₹50000 तक4.3
93Khata Book App₹10,000 – ₹3,00,0004.6
94Kissht₹2,00,000 तक4
95Kiwi Rupay Debit Card₹15,000 – ₹1,00,0004.1
96Kosh Loan App₹20,000 – ₹2 लाख4.3
97KreditBee₹1,000 – ₹4,00,0004.5
98Kreditzy₹1,000 – ₹2 लाख2
99LazyPay₹3,000 – ₹5 लाख4.4
100LoanFront₹1,500 – ₹2,00,0004.4
101LoanTap₹50,000 – ₹10,00,0003.6
102Mahindra Finance₹25,000 – ₹1.75 लाख4.1
103Manappuram Loan₹50,000 – ₹50 लाख3.6
104MobiKwik₹200,000 तक4.3

यह भी जानें ➨ 250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन की पहचान कैसे करें

RBI अप्रूव्ड किसी भी लोन एप्लीकेशन या NBFC कंपनी की जांच करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई है जिसका नाम है (Mca.gov.in) और इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी एप्लीकेशन के नाम या फिर एनबीएफसी कंपनी के नाम से उसका अप्रूव्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिसमें एप्लीकेशन के अप्रूव्ड लाइसेंस की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

Step1: गूगल सच में जाकर Mca.gov लिखकर सर्च कीजिए और सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें।

Step2: अब आपको Mca Service पर क्लिक करना है।

Step3: इसके बाद आपको LLP सर्विस में जाकर Check LLP Name पर क्लिक करना है।

Step4: अब आपको जिस भी एप्लीकेशन या NBFC कंपनी का अप्रूवल चेक करना है उसका नाम लिखकर सर्च करिए।

Step5: इसके बाद आपके सामने कंपनी का करंट स्टेटस आ जाएगा और इस तरह आप आरबीआई लोन एप्लीकेशन की जांच कर पाएंगे।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें

RBI Approved Loan ऐप से लोन लेने के लिए उपरोक्त एप्लीकेशन में से कोई भी एप्लीकेशन चुनकर अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करके अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन और इनकम डीटेल्स सबमिट करके जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिए, आपकी योग्यता के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी जिस लोन राशि को आप बैंक डिटेल्स डालकर अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कीजिए जिसमें लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Step1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर कोई भी RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step2: अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट की सहायता से एप्लीकेशन में Sign-Up करें।

Step3: अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे एड्रेस और नाम पता इत्यादि भरकर सबमिट करें।

Step3: लोन की राशि चुनकर, मांगे गए जरूरी दस्तावेज से आधार कार्ड पैन कार्ड अपलोड करें।

Step4: अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भरकर का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

Step: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार आपके लोन को अप्रूव करके कुछ समय बाद आप लोन की राशि को आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड
पैन कार्ड पैन कार्ड
6 महीने की बैंक डिटेल्स/ ITR
इंटरनेट बैंकिंग
पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो स्लीप

RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास एक निश्चित 15000 रुपए न्यूनतम मासिक आय होनी चाहिए
  • सिबिल स्कोर 650+ होना चाहिए
  • आपके पास सभी जरूरी कागजात जैसे पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ होनी चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपको गारंटी की आवश्यकता भी पड़ सकती है

I Need 500 Rupees loan Urgently

RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन यूज़ करने के फायदे

सुरक्षित लोन: जो भी एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा अप्रूव्ड की जाती है इसका मतलब यह है होता है कि वह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है और आप उस एप्लीकेशन से एक सुरक्षित लोन प्राप्त कर सकते हैं

कम डॉक्यूमेंट पर लोन: लोन एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत ही काम दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर लोन प्राप्त कर सकते हैं

तुरंत लोन अप्रूवल: RBI रजिस्टर्ड एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन की सुविधा देती है, अगर आप लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पास कर लेते हैं तो लोन की राशि तुरंत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

लंबी समय अवधि: आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के लिए लंबी समय अवधि देती है जिसके अंतराल में आप आसानी से अपनी लोन की राशि को चुका सकते हैं

कम ब्याज दर: सुरक्षित लोन एप्लीकेशन आपको अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करती है जिससे आपको लोन चुकाने में आसानी होती है

जीरो एक्स्ट्रा चार्ज: RBI अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन आपसे किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंटेशन चार्ज या एक्स्ट्रा चार्ज वसूल नहीं करती

लोन रीपेमेंट: लोन की रीपेमेंट करने के लिए आपको भिन्न भिन्न प्रकार के ऑप्शन मिल जाते हैं और आप UPI के माध्यम से, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भी लोन की किस्त भर सकते हैं।

I Need 1000 Rupees Loan Urgently

Conclusion:

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको RBI द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन की लिस्ट उपलब्ध करवाई है, तो अगर आपको तो अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई किसी भी एप्लीकेशन से एक सुरक्षित लोन ले सकते हैं। साथ ही साथ हमने यह भी जाना है कि लोन एप्लीकेशन की अप्रूवल जांच कैसे करते हैं तथा इसके क्या क्या फायदे हैं।

उम्मीद है कि उपरोक्त जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करके बेहद खुशी होगी।

FAQ: RBI Approved Loan Apps In India

RBI के अंतर्गत कौन सा लोन ऐप है

इंटरनेट पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मौजूद है जिनको आरबीआई के द्वारा अपलोड किया गया है जिनमें से कुछ मुख्य एप्लीकेशन के नाम है Moneyview, Navi, Kreditbee, Paylater, Ring, इत्यादि।

लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

NIRA, Stashfin, Moneytap, Cashe, Smartcoin इत्यादि एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा एप्रूव्ड है और आरबीआई के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है और यह सभी एप्लीकेशन लोन लेने के लिए सबसे अच्छी है।

क्या नीरा ऐप सुरक्षित है

जी हां, नीरा ऐप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन को RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है यह आरबीआई के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को अच्छे तरीके से फॉलो भी करती है।

2 मिनट में कौन लोन देता है?

यदि आप तुरंत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Monyview, NIRA, Kreditbee, Navi, Ring इत्यादि लोन एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं जहां से आपको पर्सनल लोन कुछ ही  मिनट के अंदर प्राप्त हो जाता है।

क्या बडी लोन सुरक्षित है

जी हां यह है एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी के साथ मिलकर काम करती है।

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन सेफ है?

इंटरनेट पर Fake और Real दोनों तरह की एप्लीकेशन मौजूद हैं लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसी हैं जिन्हे RBI से अप्रूवल मिला हुआ जैसे Moneyview, Navi, Kreditbee, Stashfin, Moneytap, Cashe, Smartcoin इत्यादि और ये सभी एप्लीकेशन लोन लेने के लिए बिलकुल सेफ है।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1

2 thoughts on “100+ RBI Approved Loan Apps In India List 2024 [नई लिस्ट]”

Leave a Comment