बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा [Updated] 2024

ऐसे बहुत सारे बैंक हैं जो आपको पर्सनल लोन देते है ऐसा ही एक बैंक है Bank Of Baroda जिसमें आपको काफी कम ब्याज और कम डॉक्यूमेंट के आधार पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है| जिन पैसों को आप अपनी जरूरत के अनुसार कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे लिया जाता है, लोन लेने के लिए पात्रता क्या है तथा डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताई जाएगी। इस जानकारी को हमने 2-3 दिन की कड़ी मेहनत के साथ एकत्रित किया है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण क्या है

बैंक ऑफ बड़ौदा का प्री-अप्रूव्ड व्यक्तिगत ऋण वह ऋण है जहां से आप 5 हजार से 50 हजार तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह लोन ग्राहक अपने छोटी या बड़ी जरूरतों के लिए प्राप्त कर सकता है, यह एक Unsecured Loan होता है, जो ग्राहक को अच्छे CIBIL Score के अनुसार दिया जाता है यानी कि इसके लिए किसी गैरंटी और गारंटर की जरूरत नहीं होती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार तक का लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, साथ ही लोन के लिए एक निश्चित पात्रता भी तय की गई है जिसके आधार पर लोन दिया जाता है।

अगर आप इस बैंक से 50 हजार तक का लोन लेते हैं तो आपको सिर्फ 18% के वार्षिक ब्याज की दर पर लोन मिल जाता है और इसे वापस करने के लिए 18 महीने का समय दिया जाता है, वहीं 50 हजार से ज्यादा का लोन लेने के लिए आपको 3 साल का Tenure मिलता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की जरुरी डिटेल्स

 बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए ताकि आगे आपको कोई परेशानी ना हो, आइए बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन से जुड़ी खास बातों पर नजर डालते हैं –

बैंक का नामबैंक ऑफ बड़ौदा
पर्सनल लोन की लिमिट20 लाख तक
डिजिटल लोन की लिमिट50 हजार से 10 लाख तक
Pre-approved की लिमिट5 हजार से 5 लाख तक
बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरेस्ट रेट11.05% से 18.75%
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bankofbaroda.in

I Need 30000 Rupees Loan Urgently

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा से आप 50,000 का लोन ऑनलाइन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के आगे दिए Apply के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नम्बर वेरिफाई करना होगा और फिर जितना लोन आप लेना चाहते हैं उतना दर्ज करके Proceed करना होगा, इतना करने के कुछ देर बाद आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट आ जाएगा। वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बैंक के ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए|

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50000 का लोन कैसे मिलेगा

आइए दोनों मेथड को Step By Step समझते हैं –

Online Method

Step1: सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2: आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको Loan का एक ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का एक ऑप्शन दिखेगा, आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है।

Step3: इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें लिखी हुई दिखेगी, उसके नीचे आपको Proceed ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

Step4: यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा, फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे सबमिट करके आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5: आगे पूछा जाएगा कि क्या बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट है तो अगर आपका अकाउंट है तो आपको यहां Yes लिखना है और फिर डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन नंबर, अकाउंट नंबर आदि में से किसी एक को सेलेक्ट करके उसका नंबर दर्ज करना है, फिर उसके बाद सबमिट कर देना है।

Step6: इसके बाद आपको लोन का अमाउंट और उसे वापस करने का समय सेट करना होगा, आप जितना लोन लेंगे उसके हिसाब से आपका इंटरेस्ट रेट काउंट कर दिया जाएगा जैसे कि अगर आप 50 हजार तक का लोन लेते हैं तो आपको इसे लौटाने के लिए 18 महीने का समय मिलेगा और आपका इंटरेस्ट रेट 16% वार्षिक होगा, इतना करने के बाद आपको प्रोसीड करना है।

Step7: फिर आपको बैंक की टर्म्स एंड कंडीशन आदि को पढ़ कर Accept करना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे इंटर करते ही आपका 50 हजार तक का लोन अप्रूव हो जाएगा।

250+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India

Offline Method

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन लोन नहीं ले पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप पहले ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसे भर कर जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे बैंक में जमा कर सकते हैं, ऑफलाइन मोड पर लोन अप्रूव होने में ज्यादा वक़्त लग सकता है लेकिन आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

वहीं आप बैंक जाकर भी लोन एप्लीकेशन फॉर्म मांग सकते है और वहीं उसे भरकर सबमिट कर सकते हैं।

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक: https://www.bankofbaroda.in/download-forms

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप लोन लेते हैं तो यहां आपका इंटरेस्ट रेट लोन के अमाउंट के आधार पर तय किया जाता है, जैसे कि अगर आप 50 हजार का लोन लेना चाहते हैं तो आपको 16% की वार्षिक ब्याज की दर से लोन मिलेगा, आइए मैं आपको इसके और भी प्लान के बारे में बताता हूं –

बैंक ऑफ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण प्लानइंटरेस्ट रेट
प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन, जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है।  11.40% से 11.90%
वे कस्टमर जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है और बैंक के टारगेट कस्टमर्स है।11.90% से 16.75%
सरकारी कर्मचारी / रक्षा कर्मचारी जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी अकाउंट है।12.40% से 16.75%  
प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन जिनका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है |    13.15% से 16.75%  
Employees of केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू / स्वायत्त निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी जिनकी एक्सटर्नल रेटिंग “A” और उससे अधिक है / जॉइंट सेक्टर अंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारी जिनका किसी अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट है          15.15% से 18.75%  
प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन     12.90%-16.40%
पेंशनर के लिए10.00-12.15%  

शीघ्र ₹2000 का लोन पाएं

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट भी मैं आपको बता देता हूं, अगर आप ऑनलाइन लोन लेने लिए आवेदन करते हैं तो यहां आपको कोई दस्तावेज नहीं लगते हैं बस कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है लेकिन ऑफलाइन लोन लेने पर कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाती है जो कि इस प्रकार हैं –

Sr. NumberDocuments
1.पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि।
2.बैंक स्टेटमेंट
3.पासपोर्ट साइज फोटो
4.मोबाइल नंबर
5.ईमेल आईडी
6.2 साल का ITR रिटर्न
7.सैलरी स्लिप
8.एड्रेस प्रूफ
9.बैंक अकाउंट
10.जाती प्रमाण पत्र

I Need 500 Rupees loan Urgently

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर के लिए कुछ मापदंड तैयार किए है जिसके आधार पर उन्हें ऋण दिया जाता है, अगर आप इस बैंक से 50 हजार तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एलिजिबल होना होगा, बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेने की पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  • कस्टमर की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 65 वर्ष तक है।
  • अगर कोई कर्मचारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या शैक्षणिक संस्था में काम करता है और लोन के लिए अप्लाई करता है तो इसके लिए उसकी मिनिमम जॉब सर्विस 1 साल की होनी चाहिए।
  • खुद का व्यवसाय चलाने वाले के ग्राहक के पास व्यवसाय प्रमाण पत्र होना चाहिए और उसे बिजनेस करते हुए कम से कम 1 साल का वक्त हो जाना चाहिए।
  • एनआरआई / पीआईओ यहां से लोन नहीं ले सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की पॉलिसी के अनुसार 60 साल की आयु तक के वेतनभोगी ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं वहीं खुद का बिजनेस चलाने वालो के लिए यह सीमा 65 वर्ष तक की है।
  • अगर आप बीमा एजेंट हैं तो लोन लेने के लिए आपकी जॉब सर्विस 2 साल की होनी चाहिए।
  • कोई व्यक्ति खुद ही लोन के लिए अप्लाई कर सकता है यानी कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की ओर से लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए।
  • आपका पहले कोई लोन अप्रूव नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होगा तो बैंक आपको लोन देने से मना कर सकती है।

RBI रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लीजिए

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की विशेषताएं

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार तक का लोन बड़ी आसानी से लिया जा सकता है, इसका प्रोसेस बेहद सरल है और आपको Low Fees के साथ उच्च ऋण मिल जाता है, इसके अलावा भी इसकी कई सारी विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं –

  • अगर आपको पैसे की तुरंत जरूरत है तो ऐसी स्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा आपके काम आता है।
  • यहां क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल जाती है।
  • क्रेडिट लाइन की कोई सीमा भी नहीं है।
  • आप अपने लोन का भुगतान चेक, कैश या फिर बैंक अकाउंट से डायरेक्टली भी कर सकते हैं।
  • यहां Tenure भी ज्यादा होता है यानी कि पैसे लौटाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।
  • इस बैंक से अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं जिसे लौटाने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है।
  • 50 हजार तक के लोन के लिए अलग से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा मिल जाती है।
  • यहां ग्रामीण लोगो को न्यूनतम 50 हजार का लोन मिल सकता है।
  • प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम है।
  • अगर आप पैसे लौटाने में देर कर देते हैै तो आपको 2% का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।
  • अपने कस्टमर को सपोर्ट करने के लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर 18005700 भी जारी किया है।
  • पर्सनल लोन के तहत आप विवाह शादी के खर्च में, एजुकेशन फीस भरने के लिए, घर की मरम्मत आदि के लिए लोन मिल जाता है।
  • व्यवसाय के लिए भी बड़ी आसानी से लोन लिया जा सकता है।
  • कृषि ऋण की सुविधा भी मिल जाती है।

10 मिनट में मिलेगा लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन क्या है?

बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत चलाई जाने वाली स्कीम है जिसके तहत छोटे उद्यम चलाने वाले, गैर कृषि और गैर कॉरपोरेट लोगों को लोन दिया जाता है, इस प्लान के अन्तर्गत लाभार्थियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है और इसके लिए उन्हें कोई गारंटी देने की जरूरत भी नहीं होती है।

इस योजना के तहत तीन तरह के लोन मिलते हैं –

प्लानलिमिट
शिशु लोन50 हजार तक का लोन लिया जा सकता है।
किशोर लोन50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
तरुण लोन5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

FAQs: बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन लेने के लिए पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन क्या है?

    बैंक ऑफ बड़ौदा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन वह लोन है जिसके तहत ग्राहक 50 हजार तक का लोन अपनी छोटी जरूरत के लिए ले सकता है, इस लोन को वापस करने के लिए अधिकतम 18 महीने का समय मिलता है और 50 हजार के अमाउंट पर ब्याज दर 12.90% -16.40% वार्षिक होती है।

  2. बैंक ऑफ बड़ौदा में पर्सनल लोन कितना मिलता है?

    बैंक ऑफ बड़ौदा से अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसका Tenure 7 साल का होता है और ब्याज दर 11.05% से शुरू होती है। इसके अलावा आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऋण प्लान चुन सकते हैं।

  3. बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले?

    बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन लिया जा सकता है, ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की साइट में जाकर ऑनलाइन प्रोसेस पूरा करना होगा, इस पोस्ट में मैंने ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के प्रोसेस को डिटेल समझाया है।

  4. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर?

    अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18005700 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, यह बैंक अपने कस्टमर की हर प्रॉब्लम का सलूशन देने का आश्वासन देता है।

  5. 50,000 लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

    अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आईएस 50000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन की कुल राशि पर 11.05% से 18.75% तक का ब्याज देना पड़ सकता है। लोन राशि की ब्याज दर हर किसी के लिए अलग हो सकती है।

  6. बैंक ऑफ बड़ौदा आधार कार्ड पर कितना लोन दे रही है?

    बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक से आधार कार्ड पर आपको पर्सनल लोन मिलेगा और आधार कार्ड माध्यम से आप 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बिना किसी झंझट के प्राप्त कर सकते हैं।

  7. बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 रुपये का लोन कैसे मिलेगा?

    बड़ौदा बैंक से 10 लाख रुपए का लोन पाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाइए, वहां पर पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें जरूरी जानकारी भरे जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि तथा अपने निजी डॉक्यूमेंट की फोटो को अटैच करके सबमिट कर दीजिए, इसके बाद आपकी लोन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपकी योग्यता के आधार पर आपको लोन मिल जाएगा। इसी के साथ आप पर्सनल लोन ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

  8. बॉब 10 लाख पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

    बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 10 लाख रुपए लोन की न्यूनतम ब्याज दर 11.05% से लेकर अधिकतम 18.75% होगी,यह ब्याज दर आपकी प्रोफाइल और योग्यता के आधार पर तय की जाती है।

  9. बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश

    बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तर प्रदेश राज्य की आगरा ब्रांच का कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18005700 यह है जहां से आप बैंकिंग सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

  10. बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर राजस्थान

    बॉब राजस्थान राज्य की अजमेर ब्रांच का कस्टमर केयर 18005700 यह है, अगर आपको लोन से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तो, आज मैंने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार तक का लोन कैसे ले, इसकी पूरी जानकारी दी है और साथ ही हर एक इंपोर्टेंट प्वाइंट को बताने की भी पूरी कोशिश की है।

उम्मीद करता हूं कि आपको ये सारी जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं।

तो चलिए अब आप हमें बताइए कि –

क्या आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेना चाहेंगे?

आपको किस जरूरत के लिए लोन की आवश्यकता है?

क्या बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली सर्विस आपको पसंद आई?

अपना जवाब कमेंट करके हमें जरूर बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
114
+1
12
+1
23
+1
4
+1
13

10 thoughts on “बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा [Updated] 2024”

  1. किसान मेरि खेति खराब हो गई है तो मैं लोन लेना चाहता हूं 500000

    Reply

Leave a Comment