बाइक का लोन कैसे चेक करें [2024] नया तरीका

बाइक का लोन कैसे चेक करें- जब भी हम कोई पुरानी बाइक खरीदने जाते हैं तो हमें चाहिए कि वह बाइक लोन मुक्त हो यानी कि उस बाइक पर कोई पुराना लोन नहीं होना चाहिए। यदि आप भी कोई पुरानी बाइक खरीद रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि उस बाइक पर कोई पुराना लोन है या नहीं तो इसके लिए आपको 2-3 तरीके यहां पर बताए जाएंगे, जिससे आपको लोन के बारे में तुरंत पता लग जाएगा।

बाइक का लोन चेक करने के लिए गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट बनाइए और Infromation Service में जाकर Know Your Vehicle Details को ओपन कीजिए, अपना Vehicle Number और License नंबर डालिये, जिसके बाद आपके सामने बाइक की पूरी डिटेल आ जाएगी और यह भी पता लग जाएगा की बाइक पर लोन है या नहीं।

बाइक पर लोन चेक करने के लिए और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनके माध्यम से आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि बाइक पर पुराना लोन है या नहीं जिनके बारे में आपको आर्टिकल में आगे विस्तार से जानकारी दी जाएगी, इसीलिए आर्टिकल को आगे तक पढ़ते रहिए।

बाइक का लोन कैसे चेक करें

यदि आप बाइक का लोन चेक करना चाहते हैं तो भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in ओपन करें, Mobile Number और Email ID के साथ अकाउंट बनाइए और फिर Inforamtion Service पर जाकर Know Your Vehicle Details पर क्लिक करके लाइसेंस नंबर और व्हीकल नंबर को सबमिट करिए, जिसके बाद आपको बाइक की सारी जानकारी मिल जाएगी।

भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बाइक का लोन चेक करने के लिए नीचे बताए गए आसान निर्देशों को फॉलो कीजिए जिनमें की लोन जांच करने की प्रक्रिया को विस्तार से बतलाया है।

बाइक का लोन कैसे चेक करें

बाइक का लोन चेक करने के लिए आसान निर्देशों

  1. वेबसाइट ओपन करें

    सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर Search Bar में parivahan sewa सर्च करना है और जो पहली वेबसाइट आएगी जिसका नाम है parivahan.gov.in/parivahan उसे ओपन कर लेना है।

  2. Know Your Vehicle Details

    उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Inforamtion Service के अंदर Know Your Vehicle Details ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

  3. अकाउंट बनाइए

    अब आपको Create Account पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर व ईमेल-आईडी भरकर उस पर जो ओटीपी आएगा उसे सम्मिट करके अकाउंट बना लेना है।

  4. Vehicle Number और Licesnse Number डालें

    अब आपको बाइक का नंबर और लाइसेंस का नंबर भरना है जिसके बाद आपको बाइक की सारी डिटेल्स प्राप्त हो जाएंगी।

  5. बाइक लोन चेक

    आपके सामने बाइक की सारी जानकारी आ जाएगी उसी के अंदर आपको नीचे Finance Details पता लग जाएगी और आप जान पाएंगे कि बाइक पर लोन है या नहीं।

SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कैसे लें

बाइक का लोन चेक करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

यदि आप किसी भी बाइक की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि उस बाइक पर लोन चल रहा है या नहीं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी कागजात की जरूरत पड़ेगी जिनके आधार पर आप बाइक की पूरी डिटेल्स निकाल सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।

बाइक का लोन चेक करने के लिए काम आने वाली चीजें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर / Driving License Number
व्हीकल नंबर / Vehicle Number

प्रधानमंत्री कार लोन योजना से खरीदे New Car

मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें-अन्य तरीका

यदि आप बाइक पर लोन है या नहीं यह चेक करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें, व्हीकल नंबर, लाइसेंस नंबर को डालकर Search बटन पर क्लिक करें, आपके सामने बाइक की सारी महत्वपूर्ण डिटेल मिल जाएगी, जिसमें आपको बाइक के लोन के बारे में भी पता चल जाएगा।

RTO Vehicle Information एप्लीकेशन के जरिए बाइक का लोन तुरंत बात करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जिनमें लोन चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई है।

Step1 ➥ गूगल प्ले स्टोर ओपन करके RTO Vehicle Information एप्लीकेशन सर्च करें और एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

Step2 एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद व्हीकल डीटेल्स जैसे बाइक का नंबर लाइसेंस का नंबर एंटर करें।

Step3 ➥ लाइसेंस नंबर और व्हीकल नंबर भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।

Step4 ➥ कुछ ही सेकंड ओके बाद आपके सामने बाइक की पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमें कि अगर बाइक पर लोन होगा तो वह भी दिख जाएगा और साथ ही साथ यह भी पता लग जाएगा कि किस कंपनी के माध्यम से लोन लिया गया है।

तो कुछ इस तरह से आप RTO Vehicle Information एप्लीकेशन के माध्यम से भी बाइक का लोन सरलता से चेक कर सकते हैं, ऐसी ही इंटरनेट पर और भी एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी सहायता आप ले सकते हैं।

पुरानी कार खरीदने के लिए तुरंत लोन पाएं

FAQ: बाइक का लोन चेक करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर

बाइक का लोन कैसे चेक करें?

बाइक का लोन चेक करने के लिए vahan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाइए और मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के साथ अकाउंट बना लीजिए फिर Infromation Service ऑप्शन में जाकर Know Your Vehicle Details पर क्लिक कीजिए इसके बाद आपको Vehicle Number और License Number डालना होगा और कुछ ही सेकंड की प्रोसेसिंग के बाद आपके सामने बाइक की पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमें आपको यह भी पता लगेगा कि बाइक पर लोन चल रहा है या नहीं।

बाइक लोन चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

यदि आप बाइक का लोन चेक करना चाहते हैं तो केवल आपको बाइक का नंबर यानी कि Vehicle Number और License Number चाहिए होगा जिनकी सहायता से आप RTO Vehicle एप्लीकेशन के माध्यम से सरलता से बाइक का लोन चेक कर सकते हैं।

RTO Vechicle एप्लीकेशन से लोन कैसे चेक करें?

RTO Vehicle Information एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल करके अपने Vehicle Number और License Number को डालकर Search बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बाइक की संपूर्ण डिटेल प्राप्त हो जाएगी इसमें आपको यह भी पता लगेगा कि बाइक पर लोन है या नहीं।

क्या सिर्फ बाइक नंबर से बाइक का लोन पता चल सकता है?

बाइक का लोन चेक करने के लिए आपको बाइक नंबर के साथ-साथ लाइसेंस नंबर की भी आवश्यकता होगी और केवल बाइक नंबर के साथ आप लोन चेक नहीं कर पाएंगे।

क्या कोई भी किसी भी बाइक का लोन चेक कर सकता है?

वैसे तो कोई भी किसी भी बाइक का लोन चेक कर सकता क्योंकि लोन चेक करने के लिए आपके पास गाड़ी का नंबर तो होना ही चाहिए साथ ही साथ आपके पास लाइसेंस भी होना चाहिए तभी आप लोन को चेक कर पाएंगे।

हीरो बाइक की किश्त कैसे चेक करें?

यदि आपके पास हीरो बाइक है और आप चेक करना चाहते हैं तो आपको बाइक एजेंसी में जाना होगा या फिर आप हीरो मोटरसाइकिल की वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल भरकर बाइक पर लिए गए लोन की किस्ट को चेक कर सकते हैं।

अपनी बाइक की किश्त कैसे चेक करें?

यदि आप अपनी बाइक की किस्त को चेक करना चाहते हैं तो आपको आपने जिस संस्था से लोन लिया है उस संस्था के कस्टमर केयर के साथ संपर्क करके अपनी डिटेल बता कर लोन की किस्ट को चेक कर सकते हैं।

बाइक का लोन नंबर कैसे पता करें?

यदि आप अपने बाइक पर लिए गए लोन का नंबर भूल गए हैं तो आपको जिस संस्था से बाइक पर लोन लिया है उस संस्था में संपर्क करना होगा और अपने बाइक की डिटेल को बता कर बाइक का लोन नंबर पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष: बाइक का लोन कैसे चेक करें

आज किस आर्टिकल के अंदर हमने आपको बताया है कि आप बाइक का लोन कैसे चेक कर सकते हैं।

उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई बाइक लोन चेक करने की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

आप हमें बताइए कि

क्या आप अपनी बाइक का लोन चेक करना चाहते हैं या किसी और की?

क्या आप पुरानी बाइक खरीद रहे और उस बाइक पर लोन है या नहीं उसकी जांच करना चाहते हैं?

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार बाइक का लोन चेक कर लेते हैं तो कृपा करके हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment