Navi ऐप से लोन कैसे लें [2024] | कम सिबिल पर मिलेगा लोन

Navi app se loan kaise le– Navi Loan एप्लीकेशन भारत की एक सुप्रसिद्ध मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी भारतीय नागरिक पर्सनल लोन अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सभी जरूरतों को Navi Loan एप्लीकेशन की मदद से पूरा कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि कैसे आप Navi Loan ऐप की मदद से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे, कितनी लोन राशि मिलेगी, लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रहेगा, लोन की ब्याज दर कितनी होगी, लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और साथ ही साथ जानेंगे की Navi Loan की विशेषताएं क्या-क्या है।

Navi एप क्या है

Navi लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। Navi Loan ऐप की मदद से आप पर्सनल लोन तुरंत ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ- साथ यह एप्लीकेशन होम लोन और अनेकों प्रकार के इंश्योरेंस की सुविधा भी देती है हम कह सकते हैं कि Navi Loan एप्लीकेशन एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म है जहां से हर एक भारतीय अनेकों प्रकार के लाभ उठा सकते हैं।

Navi Loan एप्लीकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, एंड्राइड के साथ-साथ यह एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। Navi Loan एप्लीकेशन की सहायता से आप 20 लाख रुपए तक का इंस्टेंट Personal ले सकते हैं और 5 करोड रुपए तक का Home Loan ले सकते हैं वह भी पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ।

Navi Loan Details In Hindi

एप का नामNavi
Loan Typeपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए आयु21- 65 वर्ष
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सआधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक डिटेल
कितना लोन ले सकते हैं ₹5,000 – ₹20 लाख
Navi Personal Loan Interest9.9% – 45%
Processing Fees0% से 2.5%
समयावधि3 से 72 महीने
पर्सनल लोन आवेदन का तरीकाOnline
Navi email id[email protected]
Navi Helpline Number+91-80108-33333

इमरजेंसी लोन कैसे लें [10 मिनट में]

Navi Se Loan Kaise Le (Step By Step)

Navi app se loan kaise le

Navi एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करें, एप्लीकेशन के अंदर Sign Up करें, पर्सनल लोन चुनकर अपनी निजी जानकारी को भर दे, KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बैंक डिटेल सबमिट कर दीजिए, जिसके बाद आपको कुछ मिंटो के अंदर लोन प्राप्त हो जाएगा।

Navi एप्लीकेशन से लोन कैसे लिया जाता है इसका पूरा प्रक्रिया नीचे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए और लोन के लिए आवेदन कर लीजिए।

Navi se loan kaise le

  1. Navi App डाउनलोड कीजिये

    गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Navi Loan एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए, और यदि आप iphone  यूज करते हैं तो ऐप स्टोर पर जाकर Navi Loan एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए।

  2. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें

    मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालिए जिस पर एक OTP  आएगा उसे सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

  3. Personal Loan को चुनें

    Navi Loan एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको “Personal Loan” ऑप्शन दिखाई देगा इसे सिलेक्ट कर ले

  4. निजी जानकारी भरें

    इसके बाद आपसे आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड, DOB,  क्वालिफिकेशन, आप कहां काम करते हैं इत्यादि जानकारियों को आपको सही से भर लेना है और जानकारी भरकर सबमिट कर दे।

  5. एलिजिबिलिटी चेक

    आपकी निजी  सबमिट होने के बाद अब आपकी लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी जिसमें 2-3 मिनट का समय लगेगा। अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे और (यदि आप तो लोन की एलिजिबिलिटी को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप लोगों के लिए 90 दिनों के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं)।

  6. KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो अब आपको लोन की डिटेल्स जैसे लोन की राशि और समयावधि, EMI पेमेंट को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी होगी जिसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और साथ ही साथ एक फोटो सेल्फी भी अपलोड करनी पड़ेगी।

  7. बैंक की डिटेल्स भरें

    यहां से पूरा हो जाने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स को भरना होगा जैसे बैंक खाता नंबर, IFSC कॉल इत्यादि। बैंक की डिटेल्स को ध्यान से भरें क्योंकि लोन की राशि आपके इसी बैंक खाते में ट्रांसफर करी जाएगी।

यह भी जानें ➨7 Days loan App List

Navi लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यता मापदंड तय किए गए हैं जिसको पूरा करना अनिवार्य है तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, लेने के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित है:

  • Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से लेकर 65 वर्षों के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी नेशनलिटी भारतीय होनी चाहिए मतलब कि आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास एक जॉब होनी चाहिए या फिर आपका खुद का व्यवसाय होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए
  • यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपके पास ITR और GST पेपर होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट फोन कम से कम 650 होना चाहिए
  • पर्सनल लोन लेने के लिए सालाना आय 3 लाख रुपये होनी चाहिए

Navi पर्सनल लोन डॉक्युमेंट्स

Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने  के लिए हमें अपने निजी आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कि  लोन लेते समय हमारी पहचान करने में सहायक होते हैं।  पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

जरुरी डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
इनकम प्रूफ
बैंक स्टेटमेंट
ITR
पासपोर्ट साइज फोटो
650 से अधिक क्रेडिट स्कोर

    Navi Loan EMI Payment कैसे करें

    Navi Loan एप्लीकेशन से किए गए लोन के लिए रीपेमेंट हर महीने EMI के तौर पर करनी होती है। लोन रीपेमेंट के लिए हमें बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे बैंक ट्रांसफर, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि। इसके साथ साथ Navi एप्लीकेशन आपको Auto-Debit का ऑप्शन भी देती है जिसमें आपके लोन की EMI ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से कट जाती है लेकिन उसके लिए आपके अकाउंट में कितने पैसे होने चाहिए जितनी आपकी मासिक EMI है।

    Step 1: सबसे पहले आप Navi Loan एप्लीकेशन ओपन करें या फिर Navi ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट के साथ लॉगिन कर ले।

    Step 2:  इसके बाद लोन रीपेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

    Step 3:  यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपको कितनी EMI चुकानी है, अब लोन EMI  की राशि को सबमिट करें

    Step 4:  इसके बाद पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके EMI की पेमेंट कर दें।

    Navi App की विशेषताएं

    Navi Loan एप्लीकेशन से लिए गए लोन की बहुत सारी विशेषताएं है जिसके बारे में जानकर आपको लोन लेने में आसानी होगी, तो चलिए जानते हैं Navi एप्लीकेशन की विशेषताओं के बारे में।

    • Navi एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
    • बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • लेने के लिए किसी भी नॉमिनी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती।
    • अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपका लोन इंस्टेंट अप्रूव कर दिया जाता है।
    • लोन लेने के लिए आपको किसी भी सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती
    • लोन अप्रूवल के बाद लोन की राशि को तुरंत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
    • लोन की समय अवधि आप स्वयं चुन सकते हैं।
    • लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं।
    • Navi ऐप द्वारा लिए गए लोन को आप  बाद में मासिक EMI  के तौर पर भर सकते हैं।
    • EMI रीपेमेंट के बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे UPI, बैंक ट्रांसफर क्रेडिट/डेबिट कार्ड इत्यादि।
    • अगर आप लोन की EMI समय पर करते रहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर और अच्छा हो जाता है।
    • समय पर की गई EMI रीपेमेंट से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है।
    • Navi ऐप से Personal Loan Home Loan, इंश्योरेंस, टीचर फंड इत्यादि सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

    Navi Loan App Review In Hindi

    • Navi Loan एप्लीकेशन  एक बहुत ही पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन के अब तक प्ले स्टोर पर लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
    • इसके साथ साथ Navi Loan ऐप को 4.2 की रेटिंग भी मिली है जो कि बहुत बढ़िया रेटिंग है।
    • 3 लाख लोगों ने Navi Loan App के बारे में अपनी राय दी है जिसमें एप्लीकेशन को बेहतरीन फीडबैक मिला है।
    • Navi App iOS  स्मार्टफोंस के लिए ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है, ऐप स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 5 में से 4.5  की रेटिंग मिली है और काफी संतुष्ट लोगों ने  ऐप स्टोर पर अपने रिव्यूज दिए हैं, जिसे आप ऐप स्टोर पर जाकर पढ़ सकते हैं।
    • फिलहाल Navi Loan एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है जो कि एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी है। इसलिए हम कह सकते हैं कि Navi एप्लीकेशन एक सुरक्षित और सिक्योर्ड लोन एप्लीकेशन है।

    Navi Personal Loan App Contact Details

    Navi ऐप से लोन लेने में आपको कोई समस्या होती है या आपको कोई सलाह चाहिए तो आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्र या ईमेल आईडी की सहायता से मदद ले सकते हैं।

    Navi email id+ [email protected]

    Navi helpline number= +91-80108-33333

    Navi Is RBI Registered

    Navi लोन एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) कंपनी के साथ काम करती है जिसका नाम है Navi Technologies Pvt. Ltd और यह कंपनी RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को पूरी तरह फॉलो करती है।

    वर्तमान में Navi एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है जो कि एक रजिस्टर्ड कंपनी है जिसको आप mca.gov वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह वेबसाइट गवर्नमेंट जहां पर आप यह चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी रजिस्टर्ड कंपनियां है।

    यह भी जानें ➨

    Navi App से सम्बंधित कुछ सवाल

    Navi App सेफ है या नहीं

    जी हां बिल्कुल Navi Loan एप्लीकेशन एक सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन कस्टमर का डाटा किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ से नहीं करती और साथ ही साथ Navi Loan एप्लीकेशन RBI रजिस्टर्ड एप्लीकेशन भी है।

    Navi App के Owner का नाम

    Navi Loan एप्लीकेशन ओनर का नाम Sachin Bansha जो कि भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart कंपनी के के पूर्व फाउंडर है, और Ankit Agarwal बैंक ऑफ अमेरिका के बैंकर रह चुके हैं।

    Navi Loan App Fake Or Real?

    Navi Loan एप्लीकेशन एक Real एप्लीकेशन है जो कि हमें पर्सनल लोन प्रदान करने  की सुविधा देती है। यह एप्लीकेशन 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का विश्वास जीत चुकी है।  एप्लीकेशन के सभी कस्टमर्स लोन की सर्विस से काफी संतुष्ट है। और साथ ही साथ Navi Loan एप्लीकेशन RBI दोबारा रजिस्टर्ड Navi Technologies Pvt. Ltd  कंपनी द्वारा संचालित है।

    Is Navi Loan App RBI Approved

    जी हां, Navi Loan एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड एप्लीकेशन है। वर्तमान में है यह एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd  कंपनी द्वारा संचालित है। जोकि RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है।

    Navi Loan लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए

    Navi एप्लीकेशन से लेने के लिए कोई मासिक सैलरी का टारगेट सेट नहीं किया गया है।  लेकिन लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 13000 तक होनी चाहिए, जिससे कि आपको लोन जल्दी से जल्दी मिल जाए।

    Navi loan लेने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

    अगर आप Navi एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो Navi एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से लेकर 65 वर्षों के बीच होनी चाहिए।

    निष्कर्ष: Navi App Se Loan Kaise Le

    आज के लेख में हमने आपको Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके जरूर काम आएगी। Navi लोन एप से संबंधित आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

    आपको पोस्ट कैसी लगी?
    +1
    3
    +1
    1
    +1
    1
    +1
    0
    +1
    0

    2 thoughts on “Navi ऐप से लोन कैसे लें [2024] | कम सिबिल पर मिलेगा लोन”

    Leave a Comment