Second Hand Car पर लोन कैसे लें [2024], नई स्कीम

SBI Used Car Loan: अगर आप अपनी सहूलियत के अनुसार नई गाड़ी की बजाए पुरानी गाड़ी लोन पर खरीदना चाहते हैं और आप लोन के तरह-तरह के विकल्प खोज रहे हैं तो अब आप थोड़ा रुकिए क्योंकि यहां पर आपको पुरानी गाड़ी लोन पर लेने का सबसे अच्छा विकल्प बताया जाएगा।

पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए SBI बैंक के द्वारा SBI Used Car Loan नाम से लोन दिया जाता है जहां से आप अपनी मनचाही गाड़ी खरीदने के लिए तुरंत लोन ले सकते हैं और लोन लेने की पूरी जानकारी आपको आज यहां पर दी जाएगी, तो चलिए सबसे पहले जानते हैं SBI Used Car Loan की मुख्य डिटेल्स के बारे में।

Contents

SBI यूज़्ड कार लोन डिटेल्स

SBI बैंक के द्वारा पुरानी गाड़ी खरीदने के ऊपर लोन आवेदन करने से पहले आपको लोन के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जो कि हमने नीचे बताई है।

आर्टिकल का नामSBI Used Car Loan
लोन का प्रकारUsed Car Loan
SBI कार लोन का उद्देश्यपुरानी गाड़ी लोन पर लेना
कितना लोन मिलेगा3 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए
Used Car Loan Interest Rate SBI11.25% से 14.75%
समय अवधि12 महीने से 5 साल
निर्धारित आयु 21 से 67 वर्ष 
लोन लेने करने का तरीकाOnline
SBI वेबसाइटsbi .co. in
SBI कस्टमर केयर नंबर18002100, 18004253800

SBI यूज़्ड कार लोन अप्लाई कैसे करें

SBI बैंक के द्वारा यूज़्ड कार लोन लेने के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है और Loans ऑप्शन पर जाकर Auto Loans को चुन लेना है फिर Certified Pre Owned Car Loan को सिलेक्ट करना है इसके बाद Apply Now बटन पर क्लिक करके निजी जानकारी व बैंक डिटेल्स को भरकर लोन की राशि व समयावधि को चुने, KYC डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें, और ऐसे आपको लोन मिल जाएगा।

SBI बैंक के द्वारा यूज़्ड कार लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को आसान स्टेप्स के माध्यम से विस्तार से बताया गया है जिन्हें आप नीचे पड़ सकते हैं और सरलता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI Used Car Loan

SBI बैंक के द्वारा यूज़्ड कार लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के आसान स्टेप्स

  1. SBI ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें

    अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र के साथ एसबीआई (SBI) बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।

  2. Auto Loans को चुने

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans एक्शन दिखेगा जहां पर क्लिक करके आपको Auto Loans को चुनना है।

  3. Certified Pre Owned Car Loan को सिलेक्ट करें

    पुरानी गाड़ी खरीदने के ऊपर लोन लेने के लिए आपको Certified Pre Owned Car Loan को सिलेक्ट करना है।

  4. Apply Now पर क्लिक करें

    अब आपको Certified Pre Owned Car Loan के नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करना है।

  5. निजी जानकारी को भरें

    अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और निजी जानकारी को भरना है।

  6. लोन ऑफर को चुनिए

    अपने निजी जानकारी बनने के बाद आपको बहुत सारे लोन के ऑफर्स दिखेंगे जहां पर आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि और समय अवधि को चुनना है।

  7. KYC वेरीफिकेशन पूरी करें

    अब आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट के साथ KYC वेरीफिकेशन पूरी करनी है जहां पर आपको डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लोड करना है।

  8. बैंक डिटेल भरें

    अब आपको अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स को बनना है जैसे बैंक खाता नंबर, IFSC कोड इत्यादि।

  9. कंप्लीट लोन एप्लीकेशन

    सारी जानकारी को भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी सारी जानकारी बैंक के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी, जिसके बाद वह खुद आपसे लोन के बारे में संपर्क करेंगे और लोन की एलिजिबिलिटी को देखकर आपको लोन दे दिया जाएगा।

SBI यूज़्ड कार लोन डाक्यूमेंट्स

SBI बैंक के द्वारा पुरानी गाड़ी खरीदने के ऊपर लोन लेने के लिए आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनमें से कुछ डॉक्यूमेंट गाड़ी के हैं और कुछ आपके निजी डाक्यूमेंट्स हैं जिन की सूची नीचे दी गई है।

SBI बैंक यूज्ड कार लोन डाक्यूमेंट्स
प्रोफॉर्मा इन्वॉयस की कॉपी
आधार कार्ड
विक्रेता RC बुक की कॉपी
कार इंश्योरेंस की कॉपी
क्रेता-विक्रेता के बीच का एग्रीमेंट
फॉर्म 35
इंश्योरेंस में नाम चेंज होने  का प्रूफ

इसे भी पढ़े ➨ बजाज फाइनेंस से यूज़्ड कार लोन कैसे लें

SBI यूज़्ड कार लोन एलिजिबिलिटी

SBI बैंक के द्वारा यूज़्ड कार लोन प्राप्त करने के लिए आपको SBI बैंक के द्वारा तय किए गए नियम और कुछ शर्तों का पालन करना होगा जो कि लोन लेने के लिए बेहद जरूरी है, लोन योग्यता की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

निर्धारित उम्र21 से 67 वर्ष के बीच।
सालाना कमाई3-4 लाख रुपए।
बैंक खाताएक निजी बैंक अकाउंट होना चाहिए।
गाड़ी के सर्टिफाइड कागजातपुरानी गाड़ी के सभी कागजात सर्टिफाइड होने चाहिए।
पुराना लोनगाड़ी पर अन्य कोई लोन नहीं होना चाहिए।

यह भी जानें ➨ HDFC Electric Car Loan कैसे लें

SBI यूज़्ड कार लोन की ब्याज दर और और चार्जेस

SBI बैंक के द्वारा यूज़्ड कार लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर कुछ ब्याज दर और अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।

SBI बैंक यूज्ड यूज्ड कार लोनSBI यूज्ड कार लोन ब्याज दर और चार्जेस
SBI बैंक यूज्ड कार लोन की ब्याज दर11.25% से 14.75%
SBI बैंक यूज्ड कार लोन की प्रोसेसिंग फीस1.25%
GST फीस18%
हिडन चार्जZero

इसे भी पढ़े ➨ SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन कैसे लें

FAQ: SBI बैंक यूज़्ड कार लोन से जुड़े कुछ सवाल

SBI बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए कितना लोन मिलेगा?

SBI बैंक के द्वारा पुरानी कार खरीदने के लिए आपको 3 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए की लोन राशि मिल सकती है।

SBI बैंक यूज़्ड कार लोन की ब्याज दर क्या है?

SBI बैंक के द्वारा पुरानी कार खरीदने के लिए लिए गए लोन पर आपको 11.25% से 14.75% की ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

SBI बैंक यूज़्ड कार लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

SBI बैंक से पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए लोन लिया जा सकता है।

SBI बैंक यूज़्ड कार लोन प्राप्त करने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

SBI बैंक से यूज़्ड कार लोन प्राप्त करने के लिए आप की सालाना कमाई कम से कम 3 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए होनी चाहिए।

निष्कर्ष: SBI बैंक से पुरानी कार लेने के लिए लोन कैसे लें

तो यह है सारी जानकारी SBI बैंक यूज़्ड कार लोन के बारे में।

हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको कैसी लगी?

आप हमें बताइए कि आप कितने रुपए तक की पुरानी गाड़ी लेना चाहते हैं?

क्या आपने पहले कभी पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए लोन लिया है?

हमें नीचे कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment