मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा [2024], जानिए सब कुछ

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा– अगर आप मकान की रजिस्ट्री पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मकान की रजिस्ट्री को सरकारी या प्राइवेट बैंक में गिरवी रखकर सरलता से लोन ले सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा या फिर बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर, घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे प्राप्त किया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी,और मकान पर लोन लेने के लिए आपको किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी यह भी बताया जाएगा इसीलिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेना क्या है

जब आप अपने मकान की रजिस्ट्री को गिरवी रख कर बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करते हैं तो मकान की रजिस्ट्री पर मिलने वाले लोन को प्रॉपर्टी लोन या मॉर्गेज लोन कहते हैं और और प्रॉपर्टी लोन के अंतर्गत आपको अपने मकान की रजिस्ट्री को बैंक में गिरवी रखना होता है जिस पर आपको लोन मिलता है।

अगर आपको कोई काम शुरू करने के लिए, मकान बनाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी में या अन्य कहीं भी पैसों की तत्काल आवश्यकता है तो आप अपने मकान की रजिस्ट्री लोन ले सकते हैं, मकान की रजिस्ट्री पर लिए गए लोन के पैसों को अपनी आवश्यकता के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जब आप लोन की राशि को चुका देंगे तो आपको अपने मकान की रजिस्ट्री वापस मिल जाएगी, जिस पर आपका पुनः मालिकाना हक हो जाएगा।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने से पहले यह बातें ध्यान रखें

यदि आप अपने मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेना चाहते हैं तो आप कौन लोन लेने से पहले कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा जो कि निम्नलिखित हैं।

  • मकान की रजिस्ट्री आपके नाम होनी चाहिए।
  • मकान की रजिस्ट्री की कोई भी फीस या पैसे लंबित नहीं होने चाहिए।
  • आपके पास मकान की ओरिजिनल रजिस्ट्री होनी चाहिए।
  • मकान की रजिस्ट्री पर मकान की कुल कीमत का 75% से 90% रुपए ही लोन के रूप में मिलेगा।
  • आपके द्वारा हाउस टैक्स भरा हुआ होना चाहिए।
  • मकान पर अन्य कोई लोन नहीं होना चाहिए।
  • लोन को चुकाने के लिए कम से कम 20 सालों का समय आपको मिलेगा।
  • लोन की ब्याज दर 8% से 14% तक हो सकती है।

गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

मकान की रजिस्ट्री पर लोन देने वाले बैंक

यदि आप मकान की रजिस्ट्री पर लोन पाना चाहते हैं तो इसके आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक की सहायता ले सकते हैं क्योंकि हर प्रकार का बैंक प्रॉपर्टी लोन देता है ऐसे ही कुछ पॉपुलर बैंक जिनके माध्यम से आप प्रॉपर्टी लोन ले सकते हैं उनके नाम और लोन की राशि पर लगने वाली ब्याज दर नीचे सूची माध्यम से बताई गई।

रजिस्ट्री पर लोन देने वाले बैंकलोन पर लगने वाली ब्याज दरलोन को चुकाने की समयअवधि
State Bank of India9.15% से आरंभ5 से 15 साल के लिए
Punjab National Bank8.80% से आरंभ15 सालों तक के लिए
ICICI Bank9.50% से आरंभ15 सालों तक के लिए
HDFC Bank9.35% से आरंभ5 से 15 साल के लिए
Central Bank of India12.25% से आरंभ15 सालों तक के लिए
Bank of India8.50% से आरंभ15 सालों तक के लिए
Axis Bank9.50% से आरंभ30 सालों तक के लिए
Bank Of Baroda8.9% से आरंभ20 सालों तक के लिए

मकान की रजिस्ट्री पर मिलने वाला लोन और ब्याज दर

अगर आप मकान की रजिस्ट्री को बैंक के अंदर गिरवी रखकर लोन लेते हैं तो मकान की कुल कीमत का 65% से लेकर 90% तक का लोन रजिस्ट्री पर मिल जाएगा और लोन पर कम से कम 9% की ब्याज दर से ब्याज लगेगा इसके अलावा समय अवधि को आप स्वयं चुन सकते हैं।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कितना मिलेगा इसके लिए पहले तो मकान का मूल्य क्या करना होगा, और जो मूल्य आपके मकान का तय किया जाएगा उसके अनुसार आपको लोन मिलेगा उदाहरण के तौर पर आपके मकान की कीमत 50 लाख रुपए हैं तो आपको संभवतः 37 लाख से लेकर 45 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।

सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है 

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

मकान की रजिस्ट्री के आधार पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको जमीन के जरूरी कागजात और अपने निजी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी, लोन लेने के लिए चाहने वाले सभी डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है।

निजी दस्तावेज
पहचान पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड या बिजली बिल
3 पासपोर्ट साइज फोटो
जमीन के कागजात
जमीन के ओरिजिनल रजिस्ट्री
मकान के नक्शे की कॉपी
रजिस्ट्री की पेमेंट रसीद
रजिस्ट्री का नो ड्यू सर्टिफिकेट
बैंक डाक्यूमेंट्स
पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
फॉर्म 16
अगर किसी अन्य बैंक से लोन लिया है तो 1 साल की स्टेटमेंट
जॉब करने वालों के दस्तावेज
पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
2 वर्षों की ITR
एंप्लॉयमेंट आईडी
कंपनी ऐड्रेस प्रूफ
व्यवसाय करने वालों के दस्तावेज
बिजनेस ऐड्रेस प्रूफ
3 वर्षों की ITR
पिछले 3 साल की लाभ-हानि की बैलेंस शीट
फॉर्म 16A
बिजनेस लाइसेंस

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए? बिना झंझट के तुरंत पैसे पाएं

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा

मकान की रजिस्ट्री पर लोन प्राप्त करने के लिए आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक में जाइए, बैंक के अधिकारी से प्रॉपर्टी लोन के अंतर्गत पूछता करके चाहने वाले वाली सभी डाक्यूमेंट्स की सूची बनाइए और लोन के सभी नियम और शर्तों का पालन करके एक फाइल तैयार करिए, जिसे आपको बैंक में जमा करवाना है जिसके बाद आपको मकान की रजिस्ट्री पर लोन मिल जाए।

ऑनलाइन आवेदन

यदि आप मकान की रजिस्ट्री पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका जिस बैंक के खाता है उस बैंक ही वेबसाइट पर जाना है, Home Loan को चुनकर Loan Against Property को सिलेक्ट करना है, Apply Now बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म में निजी जानकारी को भरकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है, जिसके बाद आपके लोन एप्लीकेशन फॉर्म को चेक किया जाएगा और आपको लोन दे दिया जाएगा।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन आवेदन करने के लिए नीचे आसान भाषा में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा

मकान की रजिस्ट्री पर ऑनलाइन लोन आवेदन का तरीका

  1. बैंक की वेबसाइट ओपन करें

    आपका जिस भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता है उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

  2. Loan Against Property चुने

    बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको लोन सेक्शन में जाना है जहां पर आपको होम लोन के अंदर Loan Against Property लोन को चुनना है।

  3. लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरिए

    अब आपके सामने Apply Now का बटन आएगा जहां पर क्लिक करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करना है।

  4. लोन अप्रूवल

    इसके बाद आपके द्वारा किए गए लोन आवेदन को चेक किया जाएगा जिसमें आपके सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे और जो भी आपने जानकारी भरी है वह सुनिश्चित की जाएगी जिसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा।

कम ब्याज दर पर होम इंप्रूवमेंट लोन कैसे लें

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए शर्तें

मकान की रजिस्ट्री से लोन आवेदन करने के लिए आपको प्रॉपर्टी लोन के अंतर्गत तय किए गए नियम और शर्तों का पूर्णतया पालन करना होगा जो कि निम्नलिखित है।

आपकी 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
मकान की रजिस्ट्री आपके नाम होनी चाहिए।
मकान की जमीन नगर पालिका पालिका में या लाल डोरे के अंदर होनी चाहिए।
मकान की जमीन पर कोई देय राशि नहीं रहनी चाहिए।
रजिस्ट्री की पेमेंट रसीद होनी चाहिए।
जमीन की कितनी वैल्यू है उसका ब्यौरा होना चाहिए।
जमीन पर पुराना कोई लोन नहीं होना चाहिए।
अगर जमीन पर कोई हिस्सेदार है तो उसकी डिटेल चाहिए होंगी

HDFC होम रेनोवेशन लोन कैसे लें

FAQ: मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलता है?

मकान की रजिस्ट्री पर लोन पाने के लिए आप मकान की रजिस्ट्री को आप अपने नजदीकी बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको बैंक में जाकर प्रॉपर्टी लोन के बारे में पूछताछ करनी होगी और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल को बैंक में सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

क्या पुराने मकान पर लोन मिल सकता है?

मकान की रजिस्ट्री पर लोन पाने के लिए आप मकान की रजिस्ट्री को आप अपने नजदीकी बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको बैंक में जाकर प्रॉपर्टी लोन के बारे में पूछताछ करनी होगी और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल को बैंक में सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

मकान किराए पर दिया है क्या उस पर भी लोन मिल जाएगा?

अगर आपने अपना मकान किराए पर दिया है तो भी आप अपने मकान पर लोन ले सकते हैं किराए के मकान पर आप 2 तरह के लोन ले सकते हैं या तो आप घर को बनाने के लिए होम रिनोवेशन लोन ले सकते हैं या फिर आप मकान की ओरिजिनल रजिस्ट्री पर भी बैंक के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

मकान की रजिस्ट्री पर कितना लोन मिलेगा?

मकान की रजिस्ट्री को गिरवी रख कर यदि आप लोन लेते हैं तो आपको मकान की कुल कीमत का 70 से 90% लोन के रूप में मिलेगा उदाहरण के तौर पर यदि आपके मकान की कीमत 50 लाख रुपए है तो आपको 37 लाख रुपए से लेकर 45 लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा।

रजिस्ट्री पर लोन लेने में कितना समय लगेगा?

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने में 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है और यह समय अवधि इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आप किस बैंक का किस संस्था से लोन ले रहे हैं।

क्या मकान पर लोन लेने के लिए रजिस्ट्री गिरवी रखनी पड़ेगी?

जी हां अगर आप अपने मकान की रजिस्ट्री पर लोन ले रहे हैं तो आपको बैंक में मकान की ओरिजिनल रजिस्ट्री को गिरवी रखना होगा।

मैं गांव में रहता हूं क्या मुझे मकान की रजिस्ट्री पर लोन मिल जाएगा?

अगर आप गांव में रहते हैं और आप अपने मकान की रजिस्ट्री पर लोन मिल लेना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप आसानी से लोन ले सकते हैं लेकिन लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके नजदीक कौन सा बैंक है आप वहां से जाकर पूछताछ करके लोन ले सकते हैं।

क्या खाली जमीन की रजिस्ट्री पर भी लोन मिल जाएगा?

यदि आपके पास खुद की जमीन है और जमीन की रजिस्ट्री है लेकिन आपने उस जमीन पर कोई मकान नहीं बनाया है तो भी आप जमीन की रजिस्ट्री को गिरवी रख कर उस पर लोन ले सकते हैं।

कौन सा बैंक मकान की रजिस्ट्री पर लोन देता है?

मकान की रजिस्ट्री पर हर सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन देता है और आप अपने नजदीक किसी भी बैंक जैसे State Bank of India, Punjab National Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Central Bank of India, Bank of India, Axis Bank, Bank Of Baroda से रजिस्ट्री को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए आपको अपने निजी डाक्यूमेंट्स और जमीन के कागजात की आवश्यकता होगी जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन के ओरिजिनल रजिस्ट्र, पिछले 6 महीनों की बैंक, पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप, 2 वर्षों की ITR इत्यादि।

निष्कर्ष: मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा

तो आज इस आज आर्टिकल में हमने बात की है कि कैसे मकान की रजिस्ट्री पर लोन लिया जाता है।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी कहीं ना कहीं आपके लिए सहायक मंद होगी।

तो आप हमें बताइए:

आप मकान की रजिस्ट्री पर लोन क्यों लेना चाहते हैं?

क्या आपने पहले कभी किसी भी प्रकार का लोन लिया है?

आपको कितने पैसों की आवश्यकता है?

सभी सवालों के जवाब आप नीचे हमें कमेंट करके बताइए।

आपको पोस्ट कैसी लगी?
+1
29
+1
3
+1
2
+1
1
+1
5

5 thoughts on “मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा [2024], जानिए सब कुछ”

Leave a Comment